संदेश

Delhi : गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस : सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र Garwa...

चित्र

गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह : समाज की सांस्कृतिक,साहित्यिक,सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र

चित्र
0 योगेश भट्ट ०  New Delhi : दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा ने दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह को जनसमूह की उपस्थिति में धूम-धाम से मनाया। सनद रहे गढ़वाल भवन का शिलान्यास 28 दिसंबर,1958 को तत्कालीन टिहरी सांसद महाराजा मानवेन्द्र शाह ने किया था। आज गढ़वाल भवन दिल्ली में समाज के गौरव का प्रतीक व पहचान बनने के साथ समाज की सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र बन चुका है। समारोह की मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह व विशिष्ट अतिथि दिल्ली विधानसभा सभा के डिप्टी-स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट, उत्तराखंड के विधायक किशोर उपाध्याय, ले.जनरल (से.नि.) अरविंद सिंह रावत, वरिष्ठ निगम पार्षद वीर सिंह पंवार, निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा, गढ़वाली कुमाऊंनी जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार के सचिव संजय गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सभा के महासचिव पवन कुमार मैठानी ने किया। सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करने का मतलब अपनी विरासतों का सम्मान करना है। मुख्य अतिथि टि...

WTP में स्वास्थ,जीवन शैली और भोजन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |आज की तेज रफ्तार जिंदगी में स्वस्थ रहना, स्वयं के भोजन और फ़ूड हेबिट को लेकर हम सब जागरूक तो हैं किन्तु हमारे पास किसी डाईटीशियन से जा कर सलाह लेने का समय नहीं है | स्वास्थ्य केवल शरीर की स्थिति नहीं, बल्कि जीवन के प्रति हमारा दृष्टिकोण भी है। वर्ल्ड ट्रेड पार्क डब्ल्यूटीपी की वाइस चेयरपर्सन एवं डायरेक्टर और न्यूट्रिशिल्प की मेंटर एवं एमडी रुचि बरतरिया ने न्यूट्रिशन व वेलनेस एक्सपर्ट शिल्पी गोयल के साथ बातचीत में कहा कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में स्वस्थ रहना स्वयं के साथ संतुलन बनाने की एक प्रक्रिया है। डाईटीशियन रूचि बरतरिया और शिल्पी गोयल दोनों ने माइंडफुल लिविंग, बैलेंस्ड न्यूट्रिशन और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल को आधुनिक जीवन का आवश्यक हिस्सा बताया। छोटे- छोटे व्यावहारिक बदलाव जैसे ओरगेनिक भोजन, नियमित मूवमेंट और आत्म-अनुशासन लंबे समय में सही और सकारात्मक परिणाम देते हैं। शिल्पी गोयल ने कहा कि हाई-फाइबर फूड्स और प्रोटीन का संतुलित सेवन बॉडी स्ट्रेंथ और मेटाबॉलिज़्म के लिए जरूरी है। वहीं रुचि बरतरिया ने बताया कि रजिस्टेंस ट्रेनिंग, माइंडफुल ईटिंग और स्ट्रेस ...

कैट राजस्थान चैप्टर के प्रदेशाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स राजस्थान चैप्टर द्वारा जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला व नव मनोनित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण के साथ स्वदेशी का संकल्प दिलाया। केट के प्रदेशाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने व्यापारिक हितों के कार्य हेतु अग्रणी भूमिका निभाने का वादा किया। मंगोड़ीवाला ने सभी ट्रेड से पधारे सैकड़ों व्यापारियों को आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' जैसे अभियानों के तहत 'हर घर स्वदेशी' के साथ व्यापारियों को आगे बढ़कर देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल ने नवगठित कैट राजस्थान टीम को बधाई देते हुए संगठन की संरचना, उद्देश्य एवं व्यापारियों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने देशभर के व्यापारियों को एकजुट करने में कैट की भूमिका को रेखांकित किया तथा “एक देश–एक बाजार–एक टैक्स” की अवधारणा को मजबूत करने पर जोर दिया।  खंडेलवाल ने 1 से 4 मई 2026 तक नई दिल्ली के...

SAMBHAR FESTIVAL ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में बनी पहचान Rajastha...

चित्र

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप के नतीजे 5,100 यूजी–पीजी छात्रों का चयन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस के संस्थापक एवं अध्यक्ष रहे धीरूभाई अंबानी की 93वीं जयंती पर रिलायंस फाउंडेशन ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अपनी अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) स्कॉलरशिप के परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष देशभर से 5,000 यूजी और 100 पीजी छात्रों का चयन किया गया है। चयनित यूजी छात्रों को अधिकतम 2 लाख रुपये और पीजी छात्रों को 6 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह पहल 2022 में घोषित उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है,  जिसके तहत रिलायंस फाउंडेशन 10 वर्षों में 50,000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान करेगा। अब तक फाउंडेशन 33,471 छात्रवृत्तियाँ दे चुका है। 2025-26 बैच के लिए चयन प्रक्रिया बेहद प्रतिस्पर्धी रही। 1.25 लाख से अधिक आवेदनों में से चुने गए 5,100 छात्र 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों से हैं और 15,544 शिक्षण संस्थानों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो इस कार्यक्रम की अखिल भारतीय पहुंच को दर्शाता है। रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा भारत के युवाओं में असाधारण प्रतिभा और संकल्प है। हमारी छात्रवृत्तियाँ केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं ...

सांभर अब ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में तथा पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर, आशीष कुमार, सांभर एसडीएम, ऋषि राज कपिल, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जयपुर जिला प्रशासन तथा सांभर नगर पालिका के सयुंक्त तत्वाधान में 27 से 31 दिसम्बर तक पांच दिवसीय सांभर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के द्वारा क्राफ्ट एवं फूड स्टॉल का भ्रमण किया तथा कलाकार एवं हस्तशिल्पियों का उत्साह वर्धन किया। दिया कुमारी ने इस अवसर पर डाक कार्ड (Postal Cards) का विमोचन भी किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सांभर फेस्टिवल की देश-विदेश से आए पर्यटकों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फेस्टिवल का आयोजन और भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है तथा अगले वर्ष यह और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांभर फेस्टिवल ने अब वैश्विक पर्यटन मंच पर अपनी अलग पहचान बना ली है। सांभर अब ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। दिया कुमारी ने कहा कि सांभर...