कैट राजस्थान चैप्टर के प्रदेशाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

० आशा पटेल ० 
जयपुर । कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स राजस्थान चैप्टर द्वारा जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला व नव मनोनित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण के साथ स्वदेशी का संकल्प दिलाया।
केट के प्रदेशाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने व्यापारिक हितों के कार्य हेतु अग्रणी भूमिका निभाने का वादा किया। मंगोड़ीवाला ने सभी ट्रेड से पधारे सैकड़ों व्यापारियों को आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' जैसे अभियानों के तहत 'हर घर स्वदेशी' के साथ व्यापारियों को आगे बढ़कर देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल ने नवगठित कैट राजस्थान टीम को बधाई देते हुए संगठन की संरचना, उद्देश्य एवं व्यापारियों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने देशभर के व्यापारियों को एकजुट करने में कैट की भूमिका को रेखांकित किया तथा “एक देश–एक बाजार–एक टैक्स” की अवधारणा को मजबूत करने पर जोर दिया।

 खंडेलवाल ने 1 से 4 मई 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले ‘भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विश्व का सबसे बड़ा भारतीय व्यापार एक्सपो होगा, जिसका उद्देश्य मेड इन इंडिया,मेड फॉर इंडिया और मेड फॉर द वर्ल्ड की भावना के साथ भारतीय उत्पादों, MSME, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और पारंपरिक उद्योगों को वैश्विक मंच प्रदान करना है।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान प्रान्त के विभिन्न जिलों से प्रतिष्ठित व्यापारी एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल,प्रदेश सचिव हेमंत प्रभाकर,बॉंरा से सुमन गोयल,कोटा से राकेश मित्तल,नीलम विजय,मुकेश विजयवर्गीय जोधपुर से राजेन्द्र जैन,जालौर से प्रवीण खंडेलवाल ,हनुमानगढ़ से सुभाष पूतना,उदयपुर से विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, मनीष गलुण्डिया एवं अनुशुल मोंगरा,जयपुर से निर्मला रावत, राम शरण गुप्ता हरिमोहन दगांयच, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल एवं सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।

 प्रवीन खंडेलवाल ने व्यापार एवं उद्योग से जुड़े विभिन्न समसामयिक मुद्दों, खुदरा व्यापार की चुनौतियों, ई-कॉमर्स नियमों, MSME की समस्याओं तथा भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल द्वारा व धन्यवाद प्रदेश सचिव हेमंत प्रभाकर द्धारा किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान