गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह : समाज की सांस्कृतिक,साहित्यिक,सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र

0 योगेश भट्ट ० 
New Delhi : दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा ने दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह को जनसमूह की उपस्थिति में धूम-धाम से मनाया। सनद रहे गढ़वाल भवन का शिलान्यास 28 दिसंबर,1958 को तत्कालीन टिहरी सांसद महाराजा मानवेन्द्र शाह ने किया था। आज गढ़वाल भवन दिल्ली में समाज के गौरव का प्रतीक व पहचान बनने के साथ समाज की सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र बन चुका है।
समारोह की मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह व विशिष्ट अतिथि दिल्ली विधानसभा सभा के डिप्टी-स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट, उत्तराखंड के विधायक किशोर उपाध्याय, ले.जनरल (से.नि.) अरविंद सिंह रावत, वरिष्ठ निगम पार्षद वीर सिंह पंवार, निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा, गढ़वाली कुमाऊंनी जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार के सचिव संजय गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन सभा के महासचिव पवन कुमार मैठानी ने किया। सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करने का मतलब अपनी विरासतों का सम्मान करना है। मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि गढ़वाल भवन स्थापना दिवस का आयोजन अपनी जड़ों से जुड़ने, विरासत को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों तक मूल्यों को पहुंचाने का संकल्प है।
इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि हम उत्तराखंडियों को संगठित व एकजुट होकर रहना होगा, तभी हम मजबती से उभरेंगे। आईएएस अधिकारी प्रदुम्न बिजल्वाण ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र मेहनत ही है। यदि हम मेहनत करेंगे तो हम आकाश को भी छू सकते हैं।
समारोह का शुभारंभ सचिव देवेश नौटियाल के वैदिक मंत्रों के साथ व गढ़वाली कुमाऊंनी जौनसारी अकादमी के सौजन्य से गुंजन कला केन्द्र द्वारा गणेश वंदना के साथ हुआ।
सभा के स्थापना दिवस समारोह में सभा ने सभा के अस्सी वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के 21 वरिष्ठ सदस्यों को सभा के प्रतिष्ठित श्रीदेव सुमन वरिष्ठ सदस्य सम्मान -2025 से दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट, निगम पार्षद वीर सिंह पंवार व निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सभा सदस्य 91वर्षीय मेहताब सिंह रावत , नब्बे वर्षीय श्रीराम रतुड़ी, छियासी वर्षीय लाखीराम डबराल, अस्सी वर्षीय एडवोकेट धनीराम अंथवाल, छयासी वर्षीय डॉ. श्रीकृष्ण सेमवाल, व पिच्चासी वर्षीय सुमित्रा देवी द्विवेदी प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर सभा ने समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, लोक प्रशासन, पत्रकारिता, उद्यमी, साहित्य, लोक भाषा, आंचलिक फिल्म व उत्तराखंड सरकार द्वारा चिन्हित आंदोलनकारियों जैसी 43 विभूतियों को समारोह की मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह व विशिष्ट अतिथि ले.जनरल (से.नि.) अरविंद सिंह रावत व उत्तराखंड के विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा गढ़-गौरव- वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सम्मान से सम्मानित किया गया।
गढ़ गौरव वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सम्मान से सम्मानित होने होने वालो में 2024 के भारतीय प्रशासनिक सेवा में 98 वीं रैंक लेकर आईएएस बने प्रदुम्न बिजल्वाण, लोक सभा के पूर्व अतिरिक्त सचिव देवेन्द्र असवाल, सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य मायाराम उनियाल,आंदोलनकारी बृजमोहन उप्रेती, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. शिवानंद डंगवाल, शिक्षाविद् मनवर सिंह रावत, 
 टी. सी.भंडारी, रंगकर्मी खुशहाल सिंह बिष्ट, उत्तराखंड की पहली फिल्म निर्देशिका सुशीला रावत, नाटककार डॉ. सतीश कालेश्वरी, पर्यावरणविद् विनोद प्रसाद जुगलाण व जयप्रकाश डबराल, साहित्यकार दिनेश ध्यानी व जबर सिंह कैंतुरा, समाज सेवी इंजीनियर नरेंद्र सिंह कठैत, पहली जौनसारी फिल्म के निर्माता के.एस.चौहान व निर्देशक अनुज जोशी, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा, वरिष्ठ पत्रकार पूनम बिष्ट नेगी,
यूके नेशन न्यूज के पत्रकार सुनील नेगी, कुतुब मेल के पत्रकार योगेश भट्ट, अलकनंदा के पत्रकार विनोद ढौंडियाल, आंचल पत्रिका के पत्रकार दीप सिलोड़ी, वायस ऑफ माउन्टेन के पत्रकार जगमोहन सिंह रावत, अमर संदेश के पत्रकार अमर चंद , पत्रकार हरीश रावत, उद्यमी मुकेश हिंदवांण, रामलाल उनियाल, जोत सिंह रावत, भजन सिंह रावत, आंदोलनकारी हर्षवर्धन खंडूड़ी, ड. सुरेशानं बसलियाल, बृजमोहन सेमवाल,  प्रभाकर पोखरियाल, उमेश रावत, अरविंद धस्माना प्रमुख रहे।
इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ सदस्य श्रीकीरत सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, नरेन्द्र सिंह नेगी, महावीर सिंह केमवाल, रामचंद्र सिंह भंडार, आंचलिक फिल्म अभिनेता राकेश गौड़, गुंजन कला केन्द्र के अध्यक्ष सर्वेश्वर बिष्ट, विदेशों में फंसे अपने समाज के लोगों की मदद करने वाले रोशन रतुड़ी, महाकौथिग के अध्यक्ष हरीश असवाल, साहित्यकार रमेश घिल्डियाल आदि प्रमुख रहे। सभा उपाध्यक्ष अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह नेगी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समारोह संपन्न हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान