रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप के नतीजे 5,100 यूजी–पीजी छात्रों का चयन

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई : रिलायंस के संस्थापक एवं अध्यक्ष रहे धीरूभाई अंबानी की 93वीं जयंती पर रिलायंस फाउंडेशन ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अपनी अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) स्कॉलरशिप के परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष देशभर से 5,000 यूजी और 100 पीजी छात्रों का चयन किया गया है। चयनित यूजी छात्रों को अधिकतम 2 लाख रुपये और पीजी छात्रों को 6 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह पहल 2022 में घोषित उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, 

जिसके तहत रिलायंस फाउंडेशन 10 वर्षों में 50,000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान करेगा। अब तक फाउंडेशन 33,471 छात्रवृत्तियाँ दे चुका है। 2025-26 बैच के लिए चयन प्रक्रिया बेहद प्रतिस्पर्धी रही। 1.25 लाख से अधिक आवेदनों में से चुने गए 5,100 छात्र 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों से हैं और 15,544 शिक्षण संस्थानों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो इस कार्यक्रम की अखिल भारतीय पहुंच को दर्शाता है।

रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा भारत के युवाओं में असाधारण प्रतिभा और संकल्प है। हमारी छात्रवृत्तियाँ केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि मेंटरशिप, मजबूत पीयर नेटवर्क और नेतृत्व विकास के अवसर भी प्रदान करती हैं। हम नए स्कॉलर्स को पुरानी सीमाएँ तोड़ते हुए बड़े सपने देखने और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

चयनित छात्रों में विविधता और प्रतिभा दोनों दिखाई देती हैं। कुल चयनित छात्रों में 83 प्रतिशत ऐसे परिवारों से हैं, जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है। पढ़ाई के स्तर की बात करें तो 97 प्रतिशत यूजी छात्रों ने 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। यूजी छात्रों में 48 प्रतिशत छात्राएँ और 52 प्रतिशत छात्र हैं। इस वर्ष 146 दिव्यांग छात्रों का भी चयन किया गया है। चुने गए 100 पीजी छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस, रिन्यूएबल एनर्जी और लाइफ साइंसेज़ जैसे विषयों में पढ़ाई कर रहे हैं।

स्कॉलरशिप के साथ चयनित छात्रों को दुनिया भर के पूर्व स्कॉलर्स के नेटवर्क से जुड़ने और विशेषज्ञों द्वारा चलाए जाने वाले नेतृत्व विकास कार्यक्रमों का लाभ मिलता है। पहले के कई स्कॉलर्स ने देश-विदेश में अच्छी नौकरियाँ पाई हैं, शोध कार्य किए हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम रोशन किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान