भजनलाल ने रियलमी 16 प्रो सीरीज को लॉन्च किया
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड पूर्वी भारत के भरोसेमंद प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स में से एक ने अपने रिटेल नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रियलमी16 प्रो सीरीज का अनावरण किया। यह लॉन्च प्रीमियम-मिड स्मार्टफोन सेगमेंट में अत्याधुनिक परफॉर्मेंस, आधुनिक डिज़ाइन और बेहतर एक्सेसिबिलिटी को एक साथ लाने की भजनलाल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। लॉन्च का मुख्य आकर्षण कोलकाता के “दैट प्लेस, शेक्सपियर पॉइंट” में आयोजित ग्रैंड इवेंट रहा, जिसमें ग्राहकों, चैनल पार्टनर्स और टेक्नोलॉजी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर मनीष कुमार मिश्रा (सेल्स डायरेक्टर), अमल घोष (रीजनल सेल्स हेड) और अनुपम पति (स्टेट हेड रियलमी) के साथ भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के मोहन बाजोरिया और जयंत बाजोरिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देवलीना कुमार भी मौजूद रहीं, जो प्रक्तन, चोल कुंतल, हामी और आबार बसंता बिलाप जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इस लॉन्च इवेंट में लाइव प्रोडक्ट डेमो, इंटरैक्टिव सेशन, लाइव म...