प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने की पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

० आशा पटेल ० 
जयपुर। आगामी फरवरी माह में प्रस्तुत होने वाले राजस्थान सरकार के बजट को लेकर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव राज्य सरकार को प्रेषित किए हैं।
संगठन ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक सशक्त, प्रभावी और स्वतंत्र कानून बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स राजस्थान के प्रदेश संयोजक बाबूलाल नागा ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार विभिन्न प्रकार के खतरों, धमकियों, हमलों और फर्जी मामलों का सामना कर रहे हैं,

 ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कानूनी ढांचे का अभाव गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि आगामी बजट में राजस्थान राज्य प्रेस आयोग के गठन का स्पष्ट प्रावधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा तथा कार्य परिस्थितियों के नियमन हेतु एक स्वतंत्र राज्य प्रेस आयोग का शीघ्र गठन अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही राज्य स्तर पर विशेष पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए, जिसमें धमकी, मारपीट, झूठे प्रकरणों से सुरक्षा, मामलों की जांच की समय-सीमा तय करने तथा विशेष संरक्षण प्रकोष्ठ के गठन जैसी व्यवस्थाएं शामिल हों।

प्रदेश संयोजक बाबूलाल नागा ने कहा कि यदि राजस्थान सरकार आगामी बजट में इस दिशा में ठोस पहल करती है, तो यह न केवल पत्रकारिता की गरिमा और स्वतंत्रता को पुनर्स्थापित करेगा, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जनहित के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान