संदेश

जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने लॉन्च किया रोबोटिक्स और एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  बेंगलुरु : जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया और सिरेना टेक्नोलॉजीज द्वारा एक अत्याधुनिक R&D सेंटर की शुरुआत की, जो कि कैंपस में स्थापित होने वाला पहला कॉर्पोरेट साझेदार है। यह इंडस्ट्री और अकादमिक क्षेत्र के बीच प्रभावशाली भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करता है, जिससे जीआईटीएएम शोध, नवाचार और भविष्य-केंद्रित शिक्षा में अग्रणी संस्था के रूप में उभर रही है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोलिन्स एयरोस्पेस के वाइस-प्रेसिडेंट इंजीनियरिंग सव्यसाची के. श्रीनिवास उपस्थित थे। जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “भारत की इंजीनियरिंग प्रतिभा को ऐसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है जहाँ वे अकादमिक शिक्षा से वास्तविक नवाचार तक की यात्रा तय कर सकें। ऐसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भविष्य में एयरोस्पेस और एआई में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सहायक होंगे।” समारोह में जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एरोल डी'सूजा ने कहा, “सिरेना टेक्नोलॉजीज के साथ ह...

आवासन आयुक्त जयपुर में लाएंगी विभिन्न आय वर्ग के लिए आवासीय योजना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल आम आदमी के आवास का सपना पूरा करने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रैल और मई माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ई डब्लू एस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसी के साथ ही अटरू, गजनपुरा,नैनवा , लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जायेंगी।  इसी के साथ ही जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाजहानपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर आवास भवन में आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने अहम बैठक ली। डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आवासन मण्डल आम जन के आवास के सपने को साकार करने के लिए संकल्पबद...

सीए सचिन जैन आईसीएआई के कॉर्पोरेट प्रशासन समिति में मनोनीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा एवं उपाध्यक्ष सीए प्रसन्ना कुमार डी की अनुशंषा पर समिति के चेयरमैन बाबू अब्राहम कल्लिवायलिल ने सी.ए. सचिन कुमार जैन को आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति (सीएलएंडसीजीसी) समिति में को-ऑप्टेड मनोनीत किया है | यह आईसीएआई की सबसे महत्वपूर्ण गैर-स्थायी समितियों में से एक है।  सीएलएंडसीजीसी की स्थापना पेशे के सशक्तिकरण के साधन के रूप में कार्य करने के लिए की गई है और इसका उद्देश्य सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के साथ एक निष्पक्ष कॉर्पोरेट व्यवस्था को सुविधाजनक बनाना है। समिति कॉर्पोरेट कानून, भारतीय भागीदारी अधिनियम और सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, नियमों, विनियमों, दिशानिर्देशों, अधिसूचनाओं, योजनाओं और उनके तहत जारी अनुसूचियों की भी सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के संदर्भ में जांच करती है ।

रियल डील, रियल ऑफर्स के साथ क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित प्रदेश के सबसे बड़े रियल एस्टेट एक्सपो 2025 का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री, राजस्थान दिया कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा विधायक बालमुकुंदाचार्य, सीआर चौधरी अध्यक्ष किसान आयोग सहित क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महासचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल, को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता, को-कन्वीनर अमित विजयवर्गीय एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इतने बदलाव के बावजूद जयपुर आज भी पहले की तरह सुनियोजित एवं सुंदर शहर है जो दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है वो आप सभी की वजह से है। डिप्टी सीएम ने शहर में किसी भी प्रकार के भवन निर्माण के दौरान ग्रीन जयपुर की पहचान को बनाए रखने का आग्रह करते हुए विकसित जयपुर ग्रीन जयपुर बनाने का आव्हान किया।  नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एक्सपो क...

मोदी विद्यालय ने शुरू की डे क्लासेस कई स्किल बेस्ड कोर्सेस भी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मोदी विश्वविद्यालय शिक्षा द्वारा नारी सशक्तिकरण के अभियान को सतत् आगे बढ़ा रहा है। राजस्थान सहित देशभर की छात्राओं के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भी कुछ खास छात्रवृति की घोषणा की। इसके साथ ही शिक्षा के नये परिदृश्य और मोदी विश्वविद्यालय के वर्तमान परिपेक्ष्य को लेकर भी मिडिया से रूबरू हुए। इस अवसर पर मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रबीण झा, डिप्टी डीन, ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन हितेश जांगिड़ के साथ जन संपर्क अधिकारी राजीव सिंह मौजूद थे। डीजीएम एडमिशन प्रबीण झा ने बताया कि मोदी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंस, स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराये जाते हैं। विश्वविद्यालय में कई स्किल बेस्ड कोर्सेस मसलन डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, फॉरेनसिक साइंस, फूड एंड न्यूट्रीशन, फिजयोथेरेपी, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, बॉयोमेडिकल एवं न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स है जो कि पूर्णतः कौशल आधारित है और छात्राओं को बेहतर भविष्य की ओर ...

सुधीर कासलीवाल की राजस्थानी संस्कृति पर " एनालॉग फोटोग्राफी एग्जीबिशन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के स्थापना दिवस समारोह पर जयपुर के ज्वैलर एवं फोटोग्राफर सुधीर कासलीवाल द्वारा एक एनालॉग फोटोग्राफी एग्जीबिशन, 'द सॉन्ग ऑफ लाइट - एन एनालॉग ओडिसी थ्रू राजस्थान 17 से 19 अप्रैल तक जयपुर के आरआईसी में आयोजित की जा रही है। एग्जीबिशन का उद्घाटन जर्मनी, इंडोनेशिया और इथियोपिया में पूर्व एन्वॉय, एम्बेसडर, गुरजीत सिंह; यूके, बेल्जियम और यूरोपीयन यूनियन में पूर्व एन्वॉय, एम्बेसडर, गायत्री आई कुमार; कुवैत में पूर्व एन्वॉय और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के पूर्व महानिदेशक, एम्बेसडर सतीश मेहता और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक, निहाल चंद गोयल द्वारा किया गया। यह फोटोग्राफी एग्जीबिशन राजस्थान के लोगों के जीवन और संस्कृति की एक अनुभवात्मक यात्रा कराती है। इसमें पिछले 60 वर्षों में खींची गई 60 से अधिक फिल्म फोटोग्राफ्स प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें कुछ दुर्लभ सिबाक्रोम प्रिंट भी शामिल हैं। यह इमर्सिव फ़ोटो शो दर्शकों को राजस्थान के बीते युग में ले जाता है, जहां वे उस पुराने समय की सुंदरता को जीवंत रूप में अनुभव कर सकते हैं। कैमरे के पीछे...

IIT मंडी के छात्र स्पेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिजिक्स लीग में लेंगे हिस्सा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मंडी : IIT मंडी के भौतिकी स्कूल के M.Sc. फिजिक्स 2023 के छात्र – अनीत कौर, भावना, कुमार आशीष और भानु प्रताप सिंह – को PLANCKS 2025 (Physics League Across Numerous Countries for Kick-ass Students) में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 मई तक स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होगी, जिसकी मेज़बानी ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना (UAB) कर रही है। देशभर के 41 टीमों के बीच हुए कठोर राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया में IISc, IITs और IISERs जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। तीन टीमें पूरे भारत से चयनित की गई हैं, जिनमें IIT मंडी की यह टीम एकमात्र IIT है जो इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है। इन छात्रों ने Indian Young Physicists League (IYPL) 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अब वे न केवल IIT मंडी बल्कि पूरे भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। यह प्रतियोगिता 25 से अधिक देशों के प्रतिभाशाली अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को एक साथ लाती है। IIT मंडी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज़ की चेयरपर्सन डॉ. बिंदु...