जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने लॉन्च किया रोबोटिक्स और एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
० संवाददाता द्वारा ० बेंगलुरु : जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया और सिरेना टेक्नोलॉजीज द्वारा एक अत्याधुनिक R&D सेंटर की शुरुआत की, जो कि कैंपस में स्थापित होने वाला पहला कॉर्पोरेट साझेदार है। यह इंडस्ट्री और अकादमिक क्षेत्र के बीच प्रभावशाली भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करता है, जिससे जीआईटीएएम शोध, नवाचार और भविष्य-केंद्रित शिक्षा में अग्रणी संस्था के रूप में उभर रही है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोलिन्स एयरोस्पेस के वाइस-प्रेसिडेंट इंजीनियरिंग सव्यसाची के. श्रीनिवास उपस्थित थे। जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “भारत की इंजीनियरिंग प्रतिभा को ऐसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है जहाँ वे अकादमिक शिक्षा से वास्तविक नवाचार तक की यात्रा तय कर सकें। ऐसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भविष्य में एयरोस्पेस और एआई में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सहायक होंगे।” समारोह में जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एरोल डी'सूजा ने कहा, “सिरेना टेक्नोलॉजीज के साथ ह...