संदेश

राजस्थान : कांग्रेस कल तिरंगा यात्रा निकालेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य के सम्मान तथा देश के सशस्त्र बलों के मनोबल के उत्साहवर्द्धन हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि देश के निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकवादियों के विरूद्ध सेना द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर के तहत् कार्यवाही की गई है।  भारतीय सेना एवं सशस्त्र बलों द्वारा देश के दुश्मनों के विरूद्ध प्रदर्शित पराक्रम एवं शौर्य के सम्मान में तथा सशस्त्र बलों के मनोबल को बढ़ाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कल 09 मई को अपरान्ह 4.00 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर से शहीद स्मारक तक प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा में पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।

भुवन ऋभु करेंगे वैश्विक मंच ‘जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन वर्ल्डवाइड’ की अगुआई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : पूरी दुनिया में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन (डब्ल्यूजेए) ने  पहली वैश्विक मुहिम ‘जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन वर्ल्डवाइड’ शुरू की है जिसकी कमान भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता भुवन ऋभु को सौंपी गई है। इसका एलान डोमिनिकन रिपब्लिक में हुई वर्ल्ड लॉ कांग्रेस में हुआ जिसमें 70 देशों के 1500 से भी ज्यादा विधिवेत्ताओं, जजों, बाल अधिकार अधिवक्ताओं और कानून के जानकारों ने हिस्सा लिया।  जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन वर्ल्डवाइड’ दुनियाभर के विधिवेत्ताओं, संस्थानों और सरकारों को एकजुट कर कानून के शासन के जरिए बाल अधिकारों की सुरक्षा व मजबूती के लिए पहली वैश्विक मुहिम है। इसमें बच्चों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम व बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण व बाल अधिकारों को मजबूती देने के लिए भुवन ऋभु के नेतृत्व में दुनियाभर के अधिवक्ताओं, विधिवेत्ताओं और संस्थानों का एक मजबूत वैश्विक नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस मौके पर भुवन ऋभु ने कहा, “हर बच्चे के लिए न्याय व सुरक्षा पहली वैश्विक प्राथमिकता होनी चाहिए। सीमाहीन अपराधों से निपटने के लिए सीम...

एसबीआई सिक्योरिटीज व यंग इग्नाइटेड माइंड्स फाउंडेशन द्वारा 5 विद्यालयों में शौचालय बनवाएं

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर I एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत यंग इग्नाइटेड माइंड्स फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट पाठशाला के तहत उदयपुर में पांच सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ₹50 लाख का अनुदान देकर बनवाए गये नए शौचालयों का उद्घाटन और हस्तांतरण राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, डाकन कोटड़ा, उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम मे एसबीआई कैप सिक्योरिटीज लि. के एमडी और सीईओ दीपक कुमार लल्ला ने किया । इस अवसर पर एमडी और सीईओ दीपक कुमार लल्ला ने कहा की इस पहल का उद्देश्य उदयपुर, राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शौचालय सुविधाओं का निर्माण और सुधार करके स्वच्छता के मूलभूत ढांचे को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाना है । उन्होंने कहा कि एसबीआई सिक्योरिटीज और यंग इग्नाइटेड माइंड्स फाउंडेशन के बीच यह सहयोग शिक्षा के मूलभूत ढांचे को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में कॉर्पोरेट भागीदारी के महत्व को प्रमुखता से दर्शाता है । उन्होंने बताया कि एसबीआई सिक्योरिटीज एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लि. की पूर्ण अधीनस्थ सहायक कंपनी है और भारत क...

बंधन लाइफ का 'यूलिप प्लस ' देता है 50 गुना तक का लाइफ कवर और रिटर्न्स से संपत्ति बनाने का मौका

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने ‘बंधन लाइफ यूलिप प्लस’ प्लान लॉन्च किया। यह एक नई पीढ़ी का यूनिट-लिंक्ड प्लान है जो सालाना प्रीमियम का 50 गुना तक का लाइफ कवर प्रदान करता है और साथ-ही निवेश के माध्यम से धन बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, पॉलिसीधारकों को प्रीमियम एलोकेशन और मोर्टेलिटी चार्ज की वापसी, फ्लेक्सिबल निवेश विकल्प, महिला ग्राहकों को चार्ज में विशेष छूट जैसे अतिरिक्त फायदे मिलते हैं, जो इस प्लान को और भी आकर्षक बनाते हैं। लॉन्च के बारे में बंधन लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, सतीश्वर बी. ने कहा, "महंगाई के इस दौर में, सिर्फ एक आमदनी के स्रोत पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है। जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समझदारी से पैसे बढ़ाना और उसे संभालना जरूरी है। बंधन लाइफ में हम मानते हैं कि हमारे ग्राहकों के सपने खास हैं, चाहे वो सपना घर खरीदना हो, पढ़ाई हो, या रिटायरमेंट के लिए बचत करना, यूलिप प्लस देता है वह ‘प्लस फैक्टर’: ज्यादा सुरक्षा, तेजी से धन वृद्धि, और फ्लेक्सिबिलिटी - सब कुछ एक ही प्लान में, ताकि ये सपने हकीकत बन जाएं |” बंधन लाइफ यूलिप प...

गोसंवर्धन समिति ने लगाई पनीर और दही की नई यूनिट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर  lगोसंवर्धन समिति मानसरोवर ने गोरस नाम से अपनी उत्पाद श्रृंखलाओं को विस्तार देते हुए पनीर और दही बनांने की नई यूनिट का शुभारम्भ किया । अभी तक गोसंवर्धन समिति ने गोरस ब्रांड नाम से दूध, छाछ एवं घी के क्षेत्र में ही अपने प्रोडक्ट बाजार में उतारे है । अब गोसंवर्धन समिति ने मानसरोवर के अपने प्लान्ट पर पनीर और दही बनांने की नई यूनिटों को भी प्रारम्भ किया। समिति अध्यक्ष धीरेन्द्र भंडारी ने कहा कि बाजार में गाय के पनीर एवं दही की लम्बे समय से मांग हो रही थी। जिसे आज अमली जामा पहनाया गया।   गोरस भंडार का 1985 मे केवल 7 लाख का टर्न ओवर था, जो वर्तमान में 133 करोड़ तक पहुंच गया है। समिति के मंत्री कल्याण सहाय गुप्ता ने बताया कि समिति में जो भी उत्पाद हो रहे है वे वैज्ञानिक पद्धति से एवं उत्कृष्ट मशीनों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जयपुर में लगभग 300 एजेन्सियों द्वारा ये उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे है। बस्सी, दौसा एवं फागी क्षेत्रों से सीधे किसानों से गाय के दुध का संकलन किया जाता है। आज करीब 4500 गोपालक इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

बीएमसीएचआरसी के उपाध्यक्ष संदीप कोठारी ने पीएम मोदी से की भेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उपाध्यक्ष संदीप कोठारी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लोरेंको से दिल्ली में भेंट हुई। इस दौरान वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों, विशेष रूप से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों पर चर्चा के साथ ही मेडिकल टूरिज्म पर बात की गई। संदीप कोठारी ने बताया कि इस भेंट से भविष्य में गुणवत्तापूर्ण ऑन्कोलॉजी सेवाओं की सुलभता बढ़ाने हेतु अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए द्वार खुलने की संभावना प्रबल हुई है। बीएमसीएचआरसी का सदैव प्रयास रहा है कि वह कैंसर जैसी घातक बीमारियों के विरुद्ध लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाए। संदीप कोठारी की यह भेंट बीएमसीएचआरसी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती पहचान और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Video : Jaipur : The Great Indian Travel Bazaar // राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर क...

चित्र