एसबीआई सिक्योरिटीज व यंग इग्नाइटेड माइंड्स फाउंडेशन द्वारा 5 विद्यालयों में शौचालय बनवाएं

० आशा पटेल ० 
उदयपुर I एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत यंग इग्नाइटेड माइंड्स फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट पाठशाला के तहत उदयपुर में पांच सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ₹50 लाख का अनुदान देकर बनवाए गये नए शौचालयों का उद्घाटन और हस्तांतरण राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, डाकन कोटड़ा, उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम मे एसबीआई कैप सिक्योरिटीज लि. के एमडी और सीईओ दीपक कुमार लल्ला ने किया ।
इस अवसर पर एमडी और सीईओ दीपक कुमार लल्ला ने कहा की इस पहल का उद्देश्य उदयपुर, राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शौचालय सुविधाओं का निर्माण और सुधार करके स्वच्छता के मूलभूत ढांचे को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाना है । उन्होंने कहा कि एसबीआई सिक्योरिटीज और यंग इग्नाइटेड माइंड्स फाउंडेशन के बीच यह सहयोग शिक्षा के मूलभूत ढांचे को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में कॉर्पोरेट भागीदारी के महत्व को प्रमुखता से दर्शाता है ।

उन्होंने बताया कि एसबीआई सिक्योरिटीज एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लि. की पूर्ण अधीनस्थ सहायक कंपनी है और भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद बैंकिंग समूह स्टेट बैंक समूह का एक हिस्सा है । यह सेबी पंजीकृत स्टॉक ब्रोकर और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट है, जिसका ग्राहक आधार 5.7 मिलियन से अधिक है और इसके पास 15000+ कर्मचारी हैं । यंग इग्नाइटेड माइंड्स फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष ईशान बंसल ने कहा कि "हम प्रोजेक्ट पाठशाला में एसबीआई सिक्योरिटीज़ के उदार योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं । 

यह महत्वपूर्ण सहयोग हमें उदयपुर के अनगिनत छात्रों के जीवन में एक ठोस बदलाव लाने में सक्षम बनाएगा । इन सरकारी स्कूलों में स्वच्छता के बुनियादी ढांचे में वृदि्ध करके, हम न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे हैं और बीमारियों के प्रसार को रोक रहे हैं, बल्कि शिक्षा के एक अधिक सम्मानजनक और आरामदायक वातावरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं ।

 यंग इग्नाइटेड माइंड्स फाउंडेशन एक एनजीओ है जिसकी स्थापना 2015 में भारत में वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्राथमिक लक्ष्य सामने रखकर की गई थी । संगठन इन बच्चों के बीच जागरूकता के स्तर को बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करता है कि उन्हें स्थायी बुनियादी ढाँचे और सुविधाएं सहजता से उपलब्ध हों सकें । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान