बंधन लाइफ का 'यूलिप प्लस ' देता है 50 गुना तक का लाइफ कवर और रिटर्न्स से संपत्ति बनाने का मौका

० संवाददाता द्वारा ० 
Kolkata : बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने ‘बंधन लाइफ यूलिप प्लस’ प्लान लॉन्च किया। यह एक नई पीढ़ी का यूनिट-लिंक्ड प्लान है जो सालाना प्रीमियम का 50 गुना तक का लाइफ कवर प्रदान करता है और साथ-ही निवेश के माध्यम से धन बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, पॉलिसीधारकों को प्रीमियम एलोकेशन और मोर्टेलिटी चार्ज की वापसी, फ्लेक्सिबल निवेश विकल्प, महिला ग्राहकों को चार्ज में विशेष छूट जैसे अतिरिक्त फायदे मिलते हैं, जो इस प्लान को और भी आकर्षक बनाते हैं।

लॉन्च के बारे में बंधन लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, सतीश्वर बी. ने कहा, "महंगाई के इस दौर में, सिर्फ एक आमदनी के स्रोत पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है। जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समझदारी से पैसे बढ़ाना और उसे संभालना जरूरी है। बंधन लाइफ में हम मानते हैं कि हमारे ग्राहकों के सपने खास हैं, चाहे वो सपना घर खरीदना हो, पढ़ाई हो, या रिटायरमेंट के लिए बचत करना, यूलिप प्लस देता है वह ‘प्लस फैक्टर’: ज्यादा सुरक्षा, तेजी से धन वृद्धि, और फ्लेक्सिबिलिटी - सब कुछ एक ही प्लान में, ताकि ये सपने हकीकत बन जाएं |”

बंधन लाइफ यूलिप प्लस से ज़्यादा सुरक्षा मिलेगी – यह प्लान सालाना प्रीमियम का 50 गुना तक का जीवन कवर देता है, जो आम तौर पर मिलने वाले यूलिप कवरेज से कहीं ज़्यादा है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, यह योजना सुनिश्चित करती है कि नॉमिनी को फंड वैल्यू या बेस सम एश्योर्ड में से जो ज़्यादा हो, वह मिले | साथ ही, कुल भुगतान किए गए प्रीमियम का कम से कम 105% तक गारंटीड राशि दी जाएगी। इसमें टॉप-अप सुविधा भी है जिससे बीमा कवर और फंड ग्रोथ बढ़ाई जा सकती है।

यह प्लान धन वृद्धि का भी अवसर देता है, जिसमें विभिन्न उच्च-प्रदर्शन फंड्स में प्रीमियम बांट सकते हैं। ग्राहक अपनी जोखिम क्षमता और लक्ष्यों के अनुसार पोर्टफोलियो चुन सकते हैं। बंधन लाइफ के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर, सैबल घोष ने कहा, "यूलिप प्लस निवेशकों को अधिक नियंत्रण और आत्मविश्वास देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।" उन्होंने कहा, "इक्विटी, डेट और हाइब्रिड श्रेणियों में विविध फंड्स के साथ, ग्राहक अपने लक्ष्यों और जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं।"

सेल्फ-मैनेज्ड पोर्टफोलियो, टॉप-अप विकल्प, फ्लेक्सिबल प्रीमियम अवधि (20-40 साल) और 85 साल तक मेच्योरिटी जैसी सुविधाएँ इसे हर जीवन चरण के अनुरूप बनाती हैं। लंबे समय तक जुड़े रहने पर, 10 साल बाद एलोकेशन चार्ज और 11वें साल से 3 गुना मोर्टेलिटी चार्ज वापस मिलते हैं। सातवें साल से लॉयल्टी एडिशन भी फंड वैल्यू को बढ़ाते हैं। महिला ग्राहकों को विशेष चार्ज छूट मिलती है, जिससे धन वृद्धि और भी आसान होता है। बंधन लाइफ यूलिप प्लस एक सशक्त वित्तीय टूल है जो सुरक्षा और धन वृद्धि को एक साथ जोड़ता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान