आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड : 226 छात्र / छात्राओं को किया गया सम्मानित
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : आईलीड ने पहली बार आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड का आयोजन किया। यह कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मकता, नेतृत्व और सहयोग भावना का उत्सव था। आईलीड के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में 226 पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोलकाता के 30+ प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आयोजित 40+ कार्यक्रमों में असाधारण प्रदर्शन के जरिए संस्थान का गौरव बढ़ाया। इस वर्ष के आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड कार्यक्रम में आईलीड के 9 छात्र-संचालित क्लबों की उपलब्धियों और प्रयासों को सराहा गया। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए जैसे - नवाचार के अग्रणी, मोस्ट क्रिएटिव क्लब, बेस्ट कम्युनिटी सर्विंग क्लब और अन्य श्रेणियां। क्लब ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित खिताब मैनेजमेंट क्लब को प्रदान किया गया, जबकि स्पोर्ट्स क्लब को ओवरऑल परफॉर्मिंग क्लब के रूप में सम्मानित किया गया, जिसने विभिन्न अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मेंटर्स और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने हर क्लब की सफलता के पीछे निरंतर सहयोग प्रदान किया। ...