आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड : 226 छात्र / छात्राओं को किया गया सम्मानित

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : आईलीड ने पहली बार आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड का आयोजन किया। यह कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मकता, नेतृत्व और सहयोग भावना का उत्सव था। आईलीड के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में 226 पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोलकाता के 30+ प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आयोजित 40+ कार्यक्रमों में असाधारण प्रदर्शन के जरिए संस्थान का गौरव बढ़ाया।
इस वर्ष के आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड कार्यक्रम में आईलीड के 9 छात्र-संचालित क्लबों की उपलब्धियों और प्रयासों को सराहा गया। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए जैसे - नवाचार के अग्रणी, मोस्ट क्रिएटिव क्लब, बेस्ट कम्युनिटी सर्विंग क्लब और अन्य श्रेणियां। क्लब ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित खिताब मैनेजमेंट क्लब को प्रदान किया गया, जबकि स्पोर्ट्स क्लब को ओवरऑल परफॉर्मिंग क्लब के रूप में सम्मानित किया गया, जिसने विभिन्न अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में मेंटर्स और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने हर क्लब की सफलता के पीछे निरंतर सहयोग प्रदान किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीवंत और भावनात्मकता का सुंदर समावेश किया, जो संस्थान की परिवर्तनकारी भावना को और भी सशक्त बनाता है।
उल्लेखनीय नामों में रोप रेबल्स, आईलीड की बॉयज़ टग-ऑफ-वार टीम, को उनकी लगातार जीत के लिए सराहा गया, और वजूद, आईलीड का इन-हाउस म्यूजिक बैंड, को उनकी प्रभावशाली संगीत प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया गया। आईलीड स्टूडेंट काउंसिल ने संस्थान की जीवंत छात्र-संस्कृति को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में छात्रों ने ड्रामा, म्यूज़िक, ग्रुप डांस, खेलकूद, फेस पेंटिंग, कॉस्प्ले, फैशन शो, मैनेजमेंट राउंड्स और अन्य प्रतिस्पर्धाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया।
आईलीड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रज्ञा चोपड़ा ने कहा, “आईलीड में हम मानते हैं कि सच्ची शिक्षा का अर्थ है रूपांतरण। ये पुरस्कार इस बात के सशक्त प्रमाण हैं कि सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन का वातावरण सामान्य व्यक्तियों को असाधारण लीडर्स और इनोवेटर्स बना सकता है।”आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड्स न केवल प्रतिस्पर्धात्मक जीतों का उत्सव है, बल्कि यह आईलीड की उस अनूठी प्रणाली का प्रतिबिंब भी है, जो हर विद्यार्थी में रचनात्मकता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और नेतृत्व को विकसित करने में विश्वास रखती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान