यूईएम जयपुर द्वारा मेधावी छात्रों को दी जा रही 100% तक छात्रवृत्ति

० आशा पटेल ० 
जयपुर | यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर, जयपुर-सीकर राजमार्ग पर स्थित राजस्थान का निजी विश्वविद्यालय है, जो अपने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में कौशल आधारित और परिणामोन्मुखी तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करता है। यूईएम जयपुर से हजारों छात्र पहले ही उत्तीर्ण हो चुके हैं और भारत और विदेशों में शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सेवा दे रहे हैं।

 यूईएम जयपुर के कुलपति प्रो. (डॉ.) बिस्वजय चटर्जी ने बताया कि प्रवेश वर्ष 2025-26 के लिए,विश्वविद्यालय मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की ट्यूशन फीस के 100% तक छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए बीबीए (खेल प्रबंधन) और एमबीए (खेल प्रबंधन) पाठ्यक्रमों के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति भी उपलब्ध है। यूईएम जयपुर के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय हर साल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में करोड़ों रुपए की ट्यूशन फीस के बराबर छात्रवृत्ति वितरित करता है। कोर्सेरा, लिंक्डइन लर्निंग, इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड और एनपीटीईएल सर्टिफिकेशन के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन कोर्स के रूप में भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 

इसके अलावा, आईआईटी और एनआईटी में पाठ्यक्रम अवधि के दौरान प्रसिद्ध सम्मेलनों, प्रतियोगिताओं और सेमिनारों के लिए निशुल्क पंजीकरण के रूप में भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यूईएम जयपुर के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवेश प्रो. आशुतोष गौतम ने बताया कि यूईएम जयपुर के सभी पाठ्यक्रमों में राजस्थान के मूल निवासी विद्यार्थियों और राजस्थान की छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। नियमित छात्रवृत्ति के अलावा कुछ चयनित विद्यार्थियों को उनके पारिवारिक प्रमाण-पत्रों के आधार पर निशुल्क छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसमें पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए कुल ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान