संदेश

नशा विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की साइक्लोथॉन रैली

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो , जयपुर जोनल यूनिट द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस" के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" के रूप में आयोजित किया गया। इस साइक्लोथॉन रैली का उद्देश्य युवाओं, विद्यार्थियों एवं आमजन को नशे की लत के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा समाज में एक स्वस्थ, अनुशासित व नशामुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना था। यह आयोजन इस बात का सशक्त संदेश था कि नशा रूपी सामाजिक बुराई से लड़ना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने NCB की पहल की सराहना करते हुए कहा कि शारीरिक सक्रियता से न केवल एक अनुशासित व स्वस्थ जीवन की नींव रखी जाती है, बल्कि यह नशे के विरुद्ध हमारी सबसे प्रभावी ढाल भी बनती है। उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य ही वास्तविक संपदा है, और जागरूकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति।" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने समुदाय की भार्गीदारी की महत्ता पर बल देते युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज...

झज्जर पावर प्लांट और स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (SHRU) को प्लैटिनम अवॉर्ड से नवाज़ा गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुड़गांव : सीआईआई नॉर्दर्न रीजन ने “ग्रीन प्रैक्टिसेज अवॉर्ड” के विजेताओं की घोषणा की झज्जर पावर प्लांट और स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (SHRU) को प्लैटिनम अवॉर्ड से नवाज़ा गया मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विनोद के बपना, चेयरमैन, CII गुरुग्राम और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कैपारो मारुति लिमिटेड ने भविष्य के लिए तैयार ग्रीन औद्योगिक प्रथाओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो उद्योग ग्रीन प्रैक्टिसेज को सक्रिय रूप से अपनाते हैं, वे न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी आगे रहते हैं।  शिखर जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, CII-ITC, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (CESD) ने ऊर्जा संरक्षण, जल प्रबंधन, अपशिष्ट निपटान और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में उद्योगों द्वारा दिखाए गए जोश और प्रतिबद्धता की सराहना की। कॉर्पसीड के संस्थापक और निदेशक विपन सिंह ने CII के इस मंच की सराहना की और कहा कि इस तरह की मान्यता उद्योगों की प्रतिष्ठा बढ़ाने के साथ-साथ अन्य को भी प्रेरित करती है। डेंसो इंडिया प्रा. लि. के पूर्व उ...

राजस्थान के ग्रामीण पिछड़ेपन का मूल कारण प्रशासनिक उपेक्षा : रणबीर सिंह सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रेणी/अलवर : राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि राजस्थान के गांवों की बदहाली और पिछड़ेपन का प्रमुख कारण प्रशासनिक उपेक्षा है। उन्होंने ग्राम पाड़ली एवं आस-पास के क्षेत्रों के दौरे के बाद सोलंकी ने कहा कि ग्राम पाड़ली समेत पूरा क्षेत्र आज भी पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वर्षों पूर्व सड़कों पर महज़ मलबा डाला गया था, जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बिजली के खंभों की अनुपयुक्त दूरी के कारण तार झूलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि गांव में पेयजल की स्थिति अत्यंत गंभीर है। एकमात्र बोरिंग से पानी टंकी में आता है, जहां से ग्रामीणों को मैन्युअली पानी लाना पड़ता है। बिजली की अनियमित आपूर्ति के चलते कई बार जल आपूर्ति दिनो-दिन तक बंद रहती है, जिससे लोग पीने के पानी के लिए परेशान रहते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि क्षेत्र के लिए प्रस्तावित पेयजल योजना को तत्काल प्रभाव से लागू कर हर घर तक पाइपलाइन से स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाए। सोल...

रेणी,अलवर में पानी,बिजली की गंभीर समस्या // RENI VILLAGE ALWAR RAJASTHAN...

चित्र

जगन्नाथ पुरी रथयात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के लिए रिलायंस करेगी अन्न-सेवा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • अन्न सेवा – रिलायंस फाउंडेशन लाखों लोगों को भोजन परोसेगा • पुलिसकर्मियों के लिए 100 पुलिस सहायता चौकियाँ स्थापित की गई हैं • भीड़ को संभालने के लिए 4,000 से अधिक स्वयंसेवक तैनात भुवनेश्वर : ओडिशा की नगरी पुरी में होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा में जुटने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज अन्न सेवा करेगी। यात्रा में कोई भी भूखा न रहे इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन यात्रा मार्ग के छह प्रमुख स्थानों पर लाखों भक्तों और पुलिस कर्मियों को गर्म, पौष्टिक भोजन परोसेगा। रिलायंस फाउंडेशन का अन्न सेवा प्रोग्राम को दुनिया का सबसे बड़ा अन्न सेवा कार्यक्रम माना जाता है। कंपनी श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा व सहायता के व्यापक इंतजाम में जुटी है। इस तेरह दिवसीय रथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु देश के कोने कोने से पुरी पहुंचते हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन और भगदड़ को रोकना एक बड़ी चुनौती होता है। रिलायंस, स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर स्पष्ट दिशा निर्देश बोर्ड लगाएगी, ताकि भक्त एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित आ जा सकें। भीड़ प्रबंधन के लिए 4,0...

जेडीए ने बैंकों के साथ ई-पट्टों और ऑनलाइन सेवाओं पर की चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ये बैठक जेडीए द्वारा जारी किए जा रहे ई-पट्टों और अन्य सेवाओं के संबंध में बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित की गई। बैठक में जेडीए ने अपनी नई ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें ई-पट्टे, आवंटन पत्र, कब्ज़ा पत्र, ई-ऑक्शन लेटर और बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन/प्रॉपर्टी मॉरगेज लोन की प्रक्रियाओं को शामिल किया गया। बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों ने जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम की सराहना की और इसके सुधार के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए। जेडीसी आनंदी ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रस्तुत सुझावों को ध्यान में रखते हुए जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। बैठक में बताया ​गया कि जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम में जारी किये गये ई पट्टे में इस तरह से सिस्टम विकसित किया गया है कि पट्टा धारक द्वारा एक से अधिक बैंक से लोन नहीं लिया जा सकेगा,  ज...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ₹2,762 करोड़ के लाभांश चेक सौंपा

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई । बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए ₹2,762 करोड़ के लाभांश का चेक सौंपा। दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्री के कार्यालय में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चांद ने यह चेक सौंपा। इस अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू और डीएफएस के संयुक्त सचिव, आशीष माधवराव मोरे एवं बैंक के कार्यपालक निदेशक गण, ललित त्यागी, संजय मुदालियर, लाल सिंह और श्रीमती बीना वाहिद भी उपस्थित रहे। यह लाभांश बैंक के सुदृढ़ और निरंतर उल्लेखनीय वित्तीय प्रदर्शन और भारत के आर्थिक विकास तथा अपने हितधारकों के लिए मूल्य संवर्धन के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.1% की वृद्धि के साथ ₹19,581 करोड़ का अब तक का सर्वाधिक स्टैंडअलोन निवल लाभ दर्ज किया है। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹8.35 प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश घोषित किया है जो 2/- रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य के...