कपड़ा बैंक जरूरतमंदों का सहारा IPS निवेदिता गुप्ता के सहयोग से अनेक परिवारों को मदद
o संवाददाता द्वारा o तामिया (छिंदवाड़ा) कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि समर्पण और सहयोग से कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। संगठन का उद्देश्य सिर्फ वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि "मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानकर समाज के वंचित वर्ग तक सहयोग पहुंचाना" है। इसी सोच के साथ संगठन ने छिंदवाड़ा जिले के भूरा भगत क्षेत्र में एक विशाल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंदों को कपड़े एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस आयोजन की सफलता का सबसे बड़ा आधार बना आईपीएस निवेदिता गुप्ता का विशेष सहयोग, जिनके द्वारा वाहन की व्यवस्था किए जाने से कपड़ा बैंक की टीम दूर-दराज़ के ग्रामीण अंचलों तक सहायता पहुंचाने में सक्षम हो सकी। यह सेवा भाव दर्शाता है कि जब प्रशासन और सामाजिक संगठनों का सहयोग होता है, तो समाज में वास्तविक बदलाव लाया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके सतत प्रयासों से वितरण प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई। आसपास के क्षेत्रों विशेषकर ऑलमोद गंगवानी और अन्य ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में जरूरत...