Park+ ने TATA AIG के साथ मिलकर कार बीमा सर्विस की शुरुआत की

o योगेश भट्ट o 
नयी दिल्ली : निजी बीमा कंपनी TATA AIG ने ऑटो-टेक सुपर ऐप Park+ के साथ साझेदारी की है ताकि Park+ उपयोगकर्ताओं को एक सुविधाजनक कार बीमा अनुभव प्रदान किया जा सके। यह साझेदारी दो इंडस्ट्री लीडर्स को एक साथ लाकर मोटर बीमा क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो भरोसेमंद, डिजिटल और परेशानी-रहित समाधान पेश करती है। इस साझेदारी के साथ, Park+ के 2 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को अब सिर्फ कुछ क्लिक में बेहतरीन कार बीमा सेवाएं मिल सकेंगी।

भारत में कार खरीदना लाखों लोगों के लिए एक उपलब्धि है, लेकिन सही बीमा पॉलिसी लेना एक जटिल प्रक्रिया बन जाती है। यह साझेदारी इस प्रक्रिया को सरल बनाकर ग्राहकों के मन की दुविधा और तनाव को खत्म करने की दिशा में प्रयास कर रही है। TATA AIG की बीमा सेवाएं और Park+ के टेक-इनेबल्ड प्लेटफॉर्म के ज़रिए, कार मालिक अब अपने वाहनों को सुविधाजनक और किफायती तरीके से सुरक्षित रख सकेंगे।

Park+ पहले से ही भारत भर में सर्विस सेंटर्स से जुड़ा हुआ है, जिससे बीमा दावा (क्लेम) प्रक्रिया भी बेहद आसान बन जाती है। बीमा पॉलिसी की खरीद से लेकर क्लेम निपटारे तक की पूरी यात्रा अब Park+ ऐप पर ही पूरी की जा सकती है। इस नई सेवा के साथ Park+ ऐप ने कार ओनरशिप के पूरे जीवनचक्र को डिजिटल रूप से कवर कर लिया है। TATA AIG और Park+ की साझेदारी से मिलने वाले लाभ : तेज़ और डिजिटल बीमा प्रक्रिया: मिनटों में कार बीमा प्राप्त करें सरल क्लेम प्रोसेस: Park+ का देशभर में सर्विस सेंटर्स से गहरा जुड़ाव क्लेम प्रक्रिया को आसान बनाता है

विस्तृत मोटर बीमा कवरेज: नए और पुराने वाहनों दोनों के लिए TATA AIG की विशेषज्ञता के साथ बीमा विकल्प  Park+ के संस्थापक और CEO अमित लाखोटिया ने कहा : "Park+ में हमारा मुख्य उद्देश्य कार मालिकों को Ownership का आनंद दिलाना है। इस दिशा में हमने TATA AIG के साथ मिलकर एक सरल और किफायती कार बीमा अनुभव लॉन्च किया है। आज हमारे प्लेटफॉर्म पर भारत के सबसे बड़े कार मालिकों के समुदाय (2 करोड़+ उपयोगकर्ता) हैं,

 और हम उनके अनुभव को और बेहतर बनाना चाहते हैं। यह साझेदारी हमें किफायती ऑफर्स, त्वरित अप्रूवल्स और एक ही जगह पर संपूर्ण बीमा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। हम भविष्य में भी अन्य भागीदारों के साथ जुड़कर इस विज़न को आगे बढ़ाते रहेंगे।” TATA AIG में सीनियर EVP और कंज्यूमर बिजनेस हेड, सौरभ मैनी ने कहा : यह साझेदारी हमारे उस मूल विश्वास को दर्शाती है जिसमें हम नवाचार के ज़रिए हर भारतीय के लिए बीमा को और अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं।

 Park+ के साथ मिलकर हम लाखों कार मालिकों को एक डिजिटल-फर्स्ट अनुभव के ज़रिए बीमा खरीदने और प्रबंधन करने की सुविधा दे रहे हैं। TATA AIG की सुरक्षा और Park+ की टेक्नोलॉजी मिलकर ग्राहकों को हर कदम पर सुविधा, गति और भरोसा प्रदान करेगी।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान