संदेश
मोदी भारत की अर्थव्यवस्था डुबो रहे हैं,इससे ज़्यादा शर्मनाक बात हो नहीं सकती : डोटासरा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मुख्यमंत्री कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा की तो बात कर रहे हैं, खुद के शासन में विभागों के कार्यों की समीक्षा क्यों नहीं कर रहे हैं? केवल भाषणबाजी हो रही है, इसमें समय व्यतीत हो रहा है। सरकार का जनता के हितों पर ध्यान नहीं है और जो झालावाड़ में घटना हुई वह इतनी दु:खद है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है, लेकिन सरकार ने कोई स्पेशल पैकेज नहीं दिया, केवल सामान्य सहायता प्रदान कर इतिश्री कर ली है। o संवाददाता द्वारा o जयपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मोहन लाल सुखाडिय़ा की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन,जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व.मोहन लाल सुखाडिय़ा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण प्रदेश की राजधानी सहित अन्य शहरों में पानी के भराव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, ऐसे में सभी का कत्र्तव्य है कि लोगों का जीवन और दैनिक कार्य सुचारू...
सूरत में शुरु हुआ पहला हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o संवाददाता द्वारा o सूरत : महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निष्ठा योगेश द्वारा छह वर्ष पहले हुनर ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत हुई थी। इसी पहल का हिस्सा है हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर , जिसका शुभारंभ सूरत में हुआ। हुनर ऑनलाइन कोर्सेस की स्टूडेंट रह चुकी चिंटू कवर के सहयोग से उनके कृधा फैशन बुटीक पर सूरत का पहला हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर की शुरुआत हुई। यह सेंटर सचिन ग़म आई टी आई कॉलेज रोड पर खोला गया है ,जहां ग्रहणियों और महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया हैं। स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर एक जानकारी केंद्र के रूप में महिलाओं की मदद करेगा। हुनर की फैकल्टी हेड नेहा अग्रवाल ने बताया कि इस पहल के तहत भारत के विभिन्न राज्यों की महिलाएं घर बैठे फैशन,फूड और ब्यूटी के क्षेत्र में अपने कौशल को न केवल विकसित कर रही हैं, बल्कि एक अच्छा आमदनी स्रोत भी पा रही हैं। हुनर ऑनलाइन कोर्सेस में फैशन, फूड और ब्यूटी से संबंधित लगभग 55 से ज्यादा गवर्नमेंट सर्टिफाइड कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिन्हें महिलाएं हुनर ऑनलाइन कोर्सेस एप्लिकेशन के माध्यम से उपयोग कर सकती हैं। इन कोर्सेस ...
Rajasthan डेयरी बूथ आवंटन पॉलिसी में होगा संशोधन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o आशा पटेल o जयपुर,। राजस्थान में सरस की डेयरी बूथ आवंटन को लेकर पॉलिसी में आवश्यक संशोधन किया जाएगा। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में शासन सचिवालय में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में डेयरी सेवाओं के विस्तार एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उदेश्य से आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। पांच सदस्यीय कमेटी में पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, डीएलबी के डायरेक्टर जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, आरसीडीएफ एमडी श्रीमती श्रुति भारद्धाज, दुग्ध संघ, जयपुर के एमडी मनीष फौजदार को शामिल किया गया है। यह कमेटी बैठक में आए सुझावों के आधार पर प्रस्ताव तैयार करेगी। बैठक में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने बूथ आवंटन नीति-2021 में संशोधन के सुझाव दिए। इनमें बूथ आवंटन हेतु आवेदन पत्र संबंधित जिला दुग्ध संघ में जमा कराने, नए डेयरी बूथों के स्थान आवंटन आरसीडीएफ/जिला दुग्ध संघ द्धारा गठित समिति द्धारा चिन्हित कर अंति...
Jaipur कनोरिया कॉलेज में ‘पिग्मेलियन’ नाटक का मंचन दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o संवाददाता द्वारा o जयपुर। कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर द्वारा अंग्रेज़ी नाटक ‘पिग्मेलियन’ का मंचन आर.ए. पोदार ऑडिटोरियम, जेएलएन मार्ग स्थित पोदार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में किया गया। नाटक ने समाज में वर्ग, पहचान और आत्मसम्मान के मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। महान लेखक जॉर्ज बर्नार्ड शॉ द्वारा लिखित ‘पिग्मेलियन’ में नायिका एलाइज़ा डूलिटल की आत्मबोध और गरिमा की यात्रा को प्रमुखता से उकेरा गया। इस प्रस्तुति में कॉलेज की छात्राओं ने एलाइज़ा, प्रोफेसर हिगिन्स, कर्नल पिकरिंग जैसे पात्रों को सजीव रूप में मंच पर उतारा। नाटक का निर्देशन अंग्रेज़ी विभाग की डॉ. प्रीति शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ, सह-निर्देशक के रूप में ऋषिता शर्मा, भव्या पुरी और अदिति पंकज का उल्लेखनीय सहयोग रहा। एलाइज़ा के कुछ प्रसिद्ध संवादों ने दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। जैसे “The difference between a lady and a flower girl is not how she behaves, but how she’s treated.” एक महिला और एक फूल बेचने वाली में फर्क उसके व्यवहार में नहीं, बल्कि समाज के व्यवहार में होता है। और ...
EaseMyTrip का 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 'आज़ादी मेगा सेल'
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o योगेश भट्ट o नई दिल्ली, EaseMyTrip ने 6 अगस्त 2025 तक अपनी ‘आज़ादी मेगा सेल’ का एलान किया है। इस विशेष अवसर पर, EaseMyTrip अपने यूज़र्स को फ्लाइट्स, होटलों, बसों, कैब बुकिंग्स और हॉलिडे पैकेज पर शानदार छूट दे रहा है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर चुनिंदा होटलों पर 79% तक की छूट दी जा रही है। इस 'आज़ादी मेगा सेल' के दौरान मिलने वाले कुछ ऑफर्स : फ्लाइट्स 30% तक की छूट* होटल्स 79% तक की छूट* बस टिकट्स ₹500 तक की छूट*कैब बुकिंग्स ₹500 तक की छूट* हॉलिडे पैकेज ₹7,999/-से शुरू* इन सभी ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को EaseMyTrip की वेबसाइट या ऐप पर प्रोमो कोड ‘EMTAZADI’ का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, ICICI, BOBCARD और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करने पर अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। हर बुकिंग पर यूज़र्स को हमारे पार्टनर ब्रांड्स की तरफ से गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा। साथ ही, सेल के दौरान सबसे ज़्यादा खर्च करने वाले ग्राहक को Nasher Mile, IGP और Goodwyn Tea की ओर से खास इनाम जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहक खूबसूरत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भारतीय...
ग़ज़ल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o मुहम्मद नासिर o तू मेरी याददाशत में पहले पहल रहा फिर यूँ हुआ कि तू कहीं माज़ी में खो गया। था कामयाब तो मैं सभी का दुलार था ना कामयाब जब से हुआ तन्हा रह गया। खामोशी मेरी करती रही है बयान सब कहने को कुछ नहीं कभी लफ़्ज़ों में कह सका। मैंने जला दिया तेरी नफरत का हर वर्क़ तू चाहता है क्या मुझे एक बार तो बता। मेहनत ही कामयाबी के ताले की कुंजी है नासिर ने आज सारे जहाँ को बता दिया।