EaseMyTrip का 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 'आज़ादी मेगा सेल'
o योगेश भट्ट o
नई दिल्ली, EaseMyTrip ने 6 अगस्त 2025 तक अपनी ‘आज़ादी मेगा सेल’ का एलान किया है। इस विशेष अवसर पर, EaseMyTrip अपने यूज़र्स को फ्लाइट्स, होटलों, बसों, कैब बुकिंग्स और हॉलिडे पैकेज पर शानदार छूट दे रहा है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर चुनिंदा होटलों पर 79% तक की छूट दी जा रही है।
इस 'आज़ादी मेगा सेल' के दौरान मिलने वाले कुछ ऑफर्स : फ्लाइट्स 30% तक की छूट* होटल्स 79% तक की छूट* बस टिकट्स ₹500 तक की छूट*कैब बुकिंग्स ₹500 तक की छूट* हॉलिडे पैकेज ₹7,999/-से शुरू*
इन सभी ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को EaseMyTrip की वेबसाइट या ऐप पर प्रोमो कोड ‘EMTAZADI’ का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, ICICI, BOBCARD और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करने पर अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। हर बुकिंग पर यूज़र्स को हमारे पार्टनर ब्रांड्स की तरफ से गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा। साथ ही, सेल के दौरान सबसे ज़्यादा खर्च करने वाले ग्राहक को Nasher Mile, IGP और Goodwyn Tea की ओर से खास इनाम जीतने का मौका मिलेगा।
नई दिल्ली, EaseMyTrip ने 6 अगस्त 2025 तक अपनी ‘आज़ादी मेगा सेल’ का एलान किया है। इस विशेष अवसर पर, EaseMyTrip अपने यूज़र्स को फ्लाइट्स, होटलों, बसों, कैब बुकिंग्स और हॉलिडे पैकेज पर शानदार छूट दे रहा है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर चुनिंदा होटलों पर 79% तक की छूट दी जा रही है।
इस 'आज़ादी मेगा सेल' के दौरान मिलने वाले कुछ ऑफर्स : फ्लाइट्स 30% तक की छूट* होटल्स 79% तक की छूट* बस टिकट्स ₹500 तक की छूट*कैब बुकिंग्स ₹500 तक की छूट* हॉलिडे पैकेज ₹7,999/-से शुरू*
इन सभी ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को EaseMyTrip की वेबसाइट या ऐप पर प्रोमो कोड ‘EMTAZADI’ का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, ICICI, BOBCARD और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करने पर अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। हर बुकिंग पर यूज़र्स को हमारे पार्टनर ब्रांड्स की तरफ से गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा। साथ ही, सेल के दौरान सबसे ज़्यादा खर्च करने वाले ग्राहक को Nasher Mile, IGP और Goodwyn Tea की ओर से खास इनाम जीतने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा, ग्राहक खूबसूरत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भारतीय डेस्टिनेशन्स जैसे कॉर्बेट, नैनीताल, मनाली, हिमाचल, सरिस्का, रणथंभौर, आगरा और जयपुर के लिए thoughtfully curated हॉलिडे पैकेज भी बुक कर सकते हैं। EaseMyTrip के CMO संचित चोपड़ा ने कहा, हमें खुशी है कि हम एक बार फिर से अपने सबसे लोकप्रिय स्वतंत्रता दिवस सेल को लेकर आ रहे हैं। चाहे आपकी प्लानिंग एक
स्पॉन्टेनियस ट्रिप की हो या लंबे समय से टाली गई छुट्टी की EaseMyTrip की यह आज़ादी मेगा सेल ट्रैवल को सभी के लिए और भी सुलभ और आनंददायक बना रही है। हमारे लिए आज़ादी का असली मतलब है – घूमें, एक्सप्लोर करें और अपने तरीके से सेलिब्रेट करें। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, हम चुनिंदा होटलों पर 79% तक की छूट के साथ हर ट्रैवल लवर को ट्रिप पर निकलने का न्योता दे रहे हैं।
टिप्पणियाँ