सूरत में शुरु हुआ पहला हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर
सूरत : महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निष्ठा योगेश द्वारा छह वर्ष पहले हुनर ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत हुई थी। इसी पहल का हिस्सा है हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर , जिसका शुभारंभ सूरत में हुआ। हुनर ऑनलाइन कोर्सेस की स्टूडेंट रह चुकी चिंटू कवर के सहयोग से उनके कृधा फैशन बुटीक पर सूरत का पहला हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर की शुरुआत हुई। यह सेंटर सचिन ग़म आई टी आई कॉलेज रोड पर खोला गया है ,जहां ग्रहणियों और महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया हैं। स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर एक जानकारी केंद्र के रूप में महिलाओं की मदद करेगा।
हुनर की फैकल्टी हेड नेहा अग्रवाल ने बताया कि इस पहल के तहत भारत के विभिन्न राज्यों की महिलाएं घर बैठे फैशन,फूड और ब्यूटी के क्षेत्र में अपने कौशल को न केवल विकसित कर रही हैं, बल्कि एक अच्छा आमदनी स्रोत भी पा रही हैं। हुनर ऑनलाइन कोर्सेस में फैशन, फूड और ब्यूटी से संबंधित लगभग 55 से ज्यादा गवर्नमेंट सर्टिफाइड कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिन्हें महिलाएं हुनर ऑनलाइन कोर्सेस एप्लिकेशन के माध्यम से उपयोग कर सकती हैं। इन कोर्सेस की अवधि तीन महीने से लेकर छह महीने तक होती है, और इन्हें महिलाएं अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल कर सकती हैं।
हुनर ऑनलाइन तीन महीने का कोर्स मात्र 3,000 रुपये और छह महीने का कोर्स 10,000 रुपये में पूरा किया जा सकता है। अब तक पूरे भारत में 50,000 से अधिक महिलाओं ने इन कोर्सेस को पूरा कर लिया है और कई ने अपना व्यवसाय भी शुरू कर दिया है। इस पहल के जरिए महिलाएं प्रति माह 60 हज़ार से 1 लाख रुपये तक की आमदनी कमा रही हैं। हुनर ऑनलाइन कोर्सेज के साथ नीता लुल्ला और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित कई जानी-मानी हस्तियां भी जुड़ी हैं।
हुनर ऑनलाइन तीन महीने का कोर्स मात्र 3,000 रुपये और छह महीने का कोर्स 10,000 रुपये में पूरा किया जा सकता है। अब तक पूरे भारत में 50,000 से अधिक महिलाओं ने इन कोर्सेस को पूरा कर लिया है और कई ने अपना व्यवसाय भी शुरू कर दिया है। इस पहल के जरिए महिलाएं प्रति माह 60 हज़ार से 1 लाख रुपये तक की आमदनी कमा रही हैं। हुनर ऑनलाइन कोर्सेज के साथ नीता लुल्ला और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित कई जानी-मानी हस्तियां भी जुड़ी हैं।


टिप्पणियाँ