नेशनल मुस्लिम वीमेन वेलफेयर सोसायटी जयपुर द्वारा रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव सम्मानित
० आशा पटेल ० जयपुर । नेशनल मुस्लिम वीमेन वेलफेयर सोसायटी जयपुर द्वारा रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव को संस्था प्रधान निशात हुसैन ने मोमेंटो व प्लांट देकर सम्मानित किया । यह सम्मान रामगंज एरिया को अतिक्रमण मुक्त व सफाई करवाने के लिए दिया गया । इस अवसर पर संस्था प्रधान निशात हुसैन ने कहा कि हम लम्बे समय से रामगंज एरिया में अतिक्रमण देख रहे हैं , इस अतिक्रमण को अब तक कोई भी नहीं हटवा पाया था । रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव के प्रयास से अतिक्रमण भी हटा और सफाई भी कार्रवाई गई। रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव की मेहनत और लगन से ही यह सम्भव हो पाया और दुर्घटनाओं से भी निजात मिली। इस अवसर पर संस्था की सदस्या जहांआरा ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था के कार्य और उद्देश्य और गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । एरिया लीडर सुनिता, कृष्णा और कई अन्य साथी भी मोजूद रही।