दुर्गापुरा के काव्योत्सव में शहर की कवित्रियाँ ने रंग बिखेरा
जयपुर | समग्र सेवा संघ दुर्गापुरा स्थित शारदा भवन, में आयोजित काव्योत्सव में छा गईं शहर की कवित्रियाँ | 'एक और अन्तरीप' त्रैमासिक पत्रिका द्वारा आयोजित काव्योत्सव आयोजित किया गया । इस काव्योत्सव में शहर की जानीमानी कवित्रियाँ - मीनाक्षी माथुर, वीणा करमचंदानी, शशि मंगल, मधु भूतड़ा अक्षरा, कविता मुखर, जीनस कंवर, पूनम भाटिया,विजयलक्ष्मी जांगिड़ और अनुपमा तिवारी ने अपनी कविताएं सुनाईं। अनुपमा तिवारी ने संचालन का काम किया।
कार्यक्रम वरिष्ठ प्रेमकृष्ण शर्मा , हेतु भारद्वाज , सवाईसिंह के सानिध्य में हुआ। इसी दौरान पांच युवा रचनाकारों ने भी अपनी एक - एक कविता सुनाई। सांस्क्रतिक कार्यक्रम में कामायनी पर बने छायां नाट्य व जयपुर शहर की कच्ची बस्ती के बच्चों के द्वारा किए गए छाया नाट्य की भी प्रस्तुती की गई ।
इस दौरान बड़ी संख्या में साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, एक्टिविस्ट , शिक्षक व विद्यार्थी व साहित्य में रुचि रखने वाले श्रोता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम की डोर साहित्य जगत के जाने माने हस्ताक्षर अजय अनुरागी , शोभना , अनुपमा शर्मा व सचिन ने संभाली।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
टिप्पणियाँ