संदेश

नेशनल मुस्लिम वीमेन वेलफेयर सोसायटी जयपुर द्वारा रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नेशनल मुस्लिम वीमेन वेलफेयर सोसायटी जयपुर द्वारा रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव को संस्था प्रधान निशात हुसैन ने मोमेंटो व प्लांट देकर सम्मानित किया । यह सम्मान रामगंज एरिया को अतिक्रमण मुक्त व सफाई करवाने के लिए दिया गया । इस अवसर पर संस्था प्रधान निशात हुसैन ने कहा कि हम लम्बे समय से रामगंज एरिया में अतिक्रमण देख रहे हैं , इस अतिक्रमण को अब तक कोई भी नहीं हटवा पाया था ।  रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव  के प्रयास से अतिक्रमण भी हटा और सफाई भी कार्रवाई गई। रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव  की मेहनत और लगन से ही यह सम्भव हो पाया और दुर्घटनाओं से भी निजात मिली। इस अवसर पर संस्था की सदस्या जहांआरा ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था के कार्य और उद्देश्य और गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । एरिया लीडर सुनिता, कृष्णा और कई अन्य साथी भी मोजूद रही।

आओ नया वर्ष मनाये,दूध पिये और पिलाएं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | इस साल भी दूध महोत्सव के जनक,सांगानेर विधानसभा के पुष्पेंन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति विभिन्न जगहों पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आम लोगो को दूध पिलाकर नया वर्ष 2026 मनाया जाएगा। भारद्वाज के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर क़रीबन 50 हज़ार से ज़्यादा लोगो को गरमा गरम दूध पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | मुख्य कार्यक्रम सांगानेर क़स्बे में सीटीएस बस स्टैंड पर रखा जाएगा जहां कमलेश गुर्जर , मुकेश बागड़ी, राम बगरेट , मनोज मीणा, वैभव शर्मा व्यवस्था देखेंगे , भारद्वाज के जनसेवा कार्यालय पर कमलेश जांगिड़ व पवन अग्रवाल , विधानी में शिवराम शर्मा , इंडिया गेट पर घनश्याम शर्मा , तेजा जी मंदिर कल्याणपुरा पर शंकर बाजडोलिया , थड़ी मार्केट पर हरिओम स्वर्णकार व चंद्रवीर सिंह रीको कांटे पर डॉ प्रदीप व जीतू सैनी , भांकरोटा में रामसिंह चौधरी व महेश शर्मा , जेडीए कॉलोनी गोविंदपुरा में हेमराज बैरवा के द्वारा लगाया जाएगा ।  "दूध महोत्सव" स्वच्छ परम्परा की पहली शुरुआत 31 दिसंबर 2002 को राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वार से उस समय के एनएसयूई से यूनिवर्सिटी अध्यक्ष बने ...

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट में नवाचार,सतत विकास को मिलेगा वैश्विक मंच

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी ,संचार विभाग और टाई राजस्थान के सहयोग से 'राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026' का आयोजन जयपुर में 4 से 6 जनवरी, 2026 तक किया जाएगा। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाले इस समिट के वैश्विक मंच पर स्टार्टअप्स, निवेशक, नीति निर्माता, उद्यमी और क्रिएटर्स एक साथ आएंगे, जहां प्रौद्योगिकी और सतत विकास जैसे विषयों पर चर्चा होगी।  इस अवसर पर विभिन्न सत्रों और स्टार्टअप पिच के अलावा हैकाथॉन, कॉमिकॉन, फिल्म फेस्टिवल और राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस जैसे विशेष आयोजन भी होंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के निर्देशन में विभाग द्वारा स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और राजस्थान को वैश्विक इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से राजस्थान डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।  समिट में डिजिटल एग्रीकल्चर, स्मार्ट हेल्थ, स्मार...

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में ‘उमंग 2025-26’ का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपने वार्षिक स्पोर्ट्स फेस्टिवल ‘उमंग 2025-26’ का उद्घाटन किया। यह आयोजन भारत सरकार की प्रमुख पहल फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में फिटनेस को जीवनशैली के रूप में अपनाने का संदेश देना है।  फिट इंडिया मूवमेंट विशेष रूप से देश के युवाओं के बीच निवारक स्वास्थ्य देखभाल, नियमित शारीरिक गतिविधि और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह पहल आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य नेतृत्व के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में कार्य करता है।  आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने खेल, फिटनेस, अनुशासन और टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब शैक्षणिक तनाव और प्रदर्शन का दबाव लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में उच्च शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे स्वस्थ शरीर के साथ-साथ मजबूत मानसिकता को भी बढ़ावा दें। ‘उमंग’ के माध्यम से आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी एक फिट, सक्रिय और उत्पादक भारत के निर...

दुर्गापुरा के काव्योत्सव में शहर की कवित्रियाँ ने रंग बिखेरा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | समग्र सेवा संघ दुर्गापुरा स्थित शारदा भवन, में आयोजित काव्योत्सव में छा गईं शहर की कवित्रियाँ | 'एक और अन्तरीप' त्रैमासिक पत्रिका द्वारा आयोजित काव्योत्सव आयोजित किया गया । इस काव्योत्सव में शहर की जानीमानी कवित्रियाँ - मीनाक्षी माथुर, वीणा करमचंदानी, शशि मंगल, मधु भूतड़ा अक्षरा, कविता मुखर, जीनस कंवर, पूनम भाटिया,विजयलक्ष्मी जांगिड़ और अनुपमा तिवारी ने अपनी कविताएं सुनाईं। अनुपमा तिवारी ने संचालन का काम किया। कार्यक्रम वरिष्ठ प्रेमकृष्ण शर्मा , हेतु भारद्वाज , सवाईसिंह के सानिध्य में हुआ। इसी दौरान पांच युवा रचनाकारों ने भी अपनी एक - एक कविता सुनाई। सांस्क्रतिक कार्यक्रम में कामायनी पर बने छायां नाट्य व जयपुर शहर की कच्ची बस्ती के बच्चों के द्वारा किए गए छाया नाट्य की भी प्रस्तुती की गई । इस दौरान बड़ी संख्या में साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, एक्टिविस्ट , शिक्षक व विद्यार्थी व साहित्य में रुचि रखने वाले श्रोता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम की डोर साहित्य जगत के जाने माने हस्ताक्षर अजय अनुरागी , शोभना , अनुपमा शर्मा व सचिन ने संभाली।

Delhi : गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस : सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र Garwa...

चित्र

गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह : समाज की सांस्कृतिक,साहित्यिक,सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र

चित्र
0 योगेश भट्ट ०  New Delhi : दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा ने दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह को जनसमूह की उपस्थिति में धूम-धाम से मनाया। सनद रहे गढ़वाल भवन का शिलान्यास 28 दिसंबर,1958 को तत्कालीन टिहरी सांसद महाराजा मानवेन्द्र शाह ने किया था। आज गढ़वाल भवन दिल्ली में समाज के गौरव का प्रतीक व पहचान बनने के साथ समाज की सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र बन चुका है। समारोह की मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह व विशिष्ट अतिथि दिल्ली विधानसभा सभा के डिप्टी-स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट, उत्तराखंड के विधायक किशोर उपाध्याय, ले.जनरल (से.नि.) अरविंद सिंह रावत, वरिष्ठ निगम पार्षद वीर सिंह पंवार, निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा, गढ़वाली कुमाऊंनी जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार के सचिव संजय गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सभा के महासचिव पवन कुमार मैठानी ने किया। सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करने का मतलब अपनी विरासतों का सम्मान करना है। मुख्य अतिथि टि...