संदेश

50 करोड़ सब्सक्राइबर और 162 एक्साबाइट डेटा ट्रैफिक के साथ जियो ने बनाया रिकॉर्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  साल 2025 भारत के डिजिटल सफर में एक निर्णायक मोड़ के रूप में दर्ज हुआ, जहां 5G टेक्नोलॉजी ने न केवल नेटवर्क स्पीड बढ़ाई, बल्कि देश के डेटा उपयोग के तौर-तरीकों को ही बदल कर रख दिया। इस बदलाव के केंद्र में रहा रिलायंस जियो, जिसने बड़े पैमाने पर 5G माइग्रेशन के जरिए भारत को एक नए डेटा युग में पहुंचा दिया। जियो नेटवर्क पर वर्ष 2025 के दौरान 23.4 करोड़ से अधिक यूजर्स का जियो ट्रू 5G पर माइग्रेशन हुआ, जिसका सीधा असर डेटा कंजम्प्शन पैटर्न में दिखा। जनवरी 2025 में जहां प्रति यूजर औसतन मासिक डेटा खपत 32.3 जीबी थी, वहीं वर्ष के अंत तक यह बढ़कर 38.7 जीबी तक पहुंच गई। आज जियो के कुल वायरलेस डेटा ट्रैफिक का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा 5G से आ रहा है, जो यह दर्शाता है कि हाई-स्पीड कनेक्टिविटी अब भारत में मेनस्ट्रीम बन चुकी है। 5G नेटवर्क की तेज़ स्पीड और बेहतर एफिशिएंसी ने वीडियो स्ट्रीमिंग, क्लाउड-आधारित सेवाओं, ऑनलाइन गेमिंग और डिजिटल वर्कस्पेस जैसे उपयोगों को नई रफ्तार दी। जियो का दावा है कि उसके 5G नेटवर्क की स्पीड प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 1.4 गुना तेज है, जबकि प्रोडक्टिव...

स्टैंडअलोन नेटवर्क से जियो ने बनाई मजबूत बढ़त 5G को बनाया व्यावहारिक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : देश के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने 5G के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपनाईं। जियो ने शुरुआत से ही पूरी तरह स्टैंडअलोन (SA) 5G नेटवर्क पर निवेश किया, जबकि एयरटेल ने नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) मॉडल के जरिए तेजी से सेवाएं शुरू कीं। अब यह फर्क उपयोगकर्ता अनुभव में साफ दिखने लगा है।  जियो के 5G उपभोक्ता अपने मोबाइल समय का 67.3 प्रतिशत 5G नेटवर्क पर बिताते हैं, जबकि 5G सिग्नल की उपलब्धता 68.1 प्रतिशत है। यह बेहद कम अंतर दर्शाता है कि जियो का नेटवर्क कवरेज को प्रभावी उपयोग में बदल पा रहा है। इसके मुकाबले एयरटेल की 5G सिग्नल उपलब्धता 66.6 प्रतिशत होने के बावजूद उसके उपभोक्ता केवल 28 प्रतिशत समय ही 5G पर रहते हैं, जिसकी मुख्य वजह उसका 4G पर निर्भर NSA नेटवर्क है।  वोडाफोन आइडिया ने मार्च 2025 में मुंबई से 5G सेवाओं की शुरुआत की और नेटवर्क अभी शुरुआती चरण में होने के कारण 5G का वास्तविक उपयोग सीमित है। वहीं बीएसएनएल 5G से पहले स्वदेशी 4G नेटवर्क पर फोकस कर रहा है. लगभग 98,000 5G-रेडी टावर स्थापित कर चुका है और 2026 में लॉन्च प्रस्तावि...

सीए देश की आर्थिक धूरी ही नहीं विश्‍वास,नैतिकता के मजबूत स्‍तम्‍भ भी बने - वासुदेव देवनानी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने चार्टर्ड अकाउंटेंटस का आव्‍हान किया है कि वे भारत की आर्थिक व्‍यवस्‍था की धूरी ही नहीं बल्कि भारतीय संस्‍कृति के अनुरूप विश्‍वास, नैतिकता, अवसर और प्रौद्योगिकी के मजबूत स्‍तम्‍भ भी बने।  देवनानी जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम सभागार में द इन्‍स्‍टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इण्डिया की जयपुर शाखा द्वारा फिडयूशिया 2025 नैतिकता, अवसर, प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को मुख्‍य अतिथि के रूप में सम्‍बोधित कर रहे थे।  देवनानी ने कहा कि यह सम्‍मेलन भारत की तीव्र गति से उभरती अर्थव्‍यवस्‍था को दृष्टिगत रखते हुए बहुत प्रांसगिक और सारगर्भित है। आज विश्‍व की अग्रणी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में तेजी से आगे बढ रहा है। चाहे वह डिजिटल इंडिया के माध्‍यम से पारदर्शिता बढाना हो, जीएसटी के जरिए एकीकृत कर प्रणाली स्‍थापित करना हो, मेक इन इंडिया और आत्‍मनिर्भर भारत के माध्‍यम से घरेलू उद्योगों को सशक्‍त करना हो या फिर स्‍टार्टअप इंडिया के जरिए युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना हो। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक नीत...

EPCH की 39वीं वार्षिक बैठक में प्रशासनिक समिति के सात नए सदस्य चुने गए

चित्र
0 Asha Patel 0  नई दिल्ली , हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ने दिल्ली में अपनी 39वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने की । इस अवसर पर ईपीसीएच महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक और आईईएमएल अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, सागर मेहता, उपाध्यक्ष-ईपीसीएच भी उपस्थित रहे । बैठक में परिषद के प्रमुख सदस्य निर्यातक भी शामिल हुए, जिनमें  रवि के.पासी,राज कुमार मल्होत्रा,  डी. कुमार, निर्मल भंडारी, लेखराज माहेश्वरी, अवधेश अग्रवाल, राजेश जैन, प्रिंस मलिक, नावेद उर रहमान, सलमान आज़म, रोहित ढल्ल, ओ.पी. प्रहलादका, प्रदीप मुछाला, अशोक बूब, के एन तुलसी राव, नरेश बोथरा, के.एल. रमेश, अशोक अरोड़ा, अरशद मीर, नजमुल इस्लाम, विशाल अग्रवाल, जे पी सिंह,  विकास भारद्वाज के साथ ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा, ईपीसीएच के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत और देश के विभिन्न हिस्सों से आए अन्य प्रतिष्ठित सदस्य निर्यातक उपस्थित थे । ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने 39वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की | एजीएम के एजेंडे में प्रशासनिक समि...

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ आईपीओ 90 % उछाल के साथ सूचीबद्ध

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मसाला निर्माण कंपनी श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ 30 दिसंबर को 90 प्रतिशत की उछाल के साथ एनएसई इमर्ज पर प्रति इक्विटी शेयर 133 रुपये में सूचीबद्ध हुआ। आईपीओ सूचीबद्ध होते ही 139.65 रुपये की हाई प्राइज़ को छू गया। इसके पूर्व श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का यह आईपीओ एसएमई में एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर 65-70 रुपये प्राइज़ बैंड, 5498000 इक्विटी शेयरों और 38.49 करोड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ 22 दिसम्बर को खुलकर 24 दिसम्बर को बंद हुआ था।  एसएमई के इस आईपीओ में निवेशकों का पहले दिन से अच्छा रुझान देखने को मिला और श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ 918 गुना सबस्क्रबशन के साथ 25,300 करोड़ से अधिक की बिड प्राप्त करके एनएसई इमर्ज पर भारत की पहली कंपनी बन गई। लिस्टिंग समारोह के अवसर पर रामावतार अग्रवाल, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ ने कहा कि, “सन 1995 में मेरे पिता गिरीधारी लाल अग्रवाल ने जिस उद्योग की नींव रखी थी, उसे आज इन ऊँचाईयों को छूते देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है साथ ही इस सफलता के साथ बढ़ती हुई जिम्मेदारी के लिए गर्व का अनुभव भी हो रहा है। श्याम धनी...

नेशनल मुस्लिम वीमेन वेलफेयर सोसायटी जयपुर द्वारा रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नेशनल मुस्लिम वीमेन वेलफेयर सोसायटी जयपुर द्वारा रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव को संस्था प्रधान निशात हुसैन ने मोमेंटो व प्लांट देकर सम्मानित किया । यह सम्मान रामगंज एरिया को अतिक्रमण मुक्त व सफाई करवाने के लिए दिया गया । इस अवसर पर संस्था प्रधान निशात हुसैन ने कहा कि हम लम्बे समय से रामगंज एरिया में अतिक्रमण देख रहे हैं , इस अतिक्रमण को अब तक कोई भी नहीं हटवा पाया था ।  रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव  के प्रयास से अतिक्रमण भी हटा और सफाई भी कार्रवाई गई। रामगंज थाना प्रभारी सुभाष यादव  की मेहनत और लगन से ही यह सम्भव हो पाया और दुर्घटनाओं से भी निजात मिली। इस अवसर पर संस्था की सदस्या जहांआरा ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था के कार्य और उद्देश्य और गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । एरिया लीडर सुनिता, कृष्णा और कई अन्य साथी भी मोजूद रही।

आओ नया वर्ष मनाये,दूध पिये और पिलाएं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | इस साल भी दूध महोत्सव के जनक,सांगानेर विधानसभा के पुष्पेंन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति विभिन्न जगहों पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आम लोगो को दूध पिलाकर नया वर्ष 2026 मनाया जाएगा। भारद्वाज के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर क़रीबन 50 हज़ार से ज़्यादा लोगो को गरमा गरम दूध पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | मुख्य कार्यक्रम सांगानेर क़स्बे में सीटीएस बस स्टैंड पर रखा जाएगा जहां कमलेश गुर्जर , मुकेश बागड़ी, राम बगरेट , मनोज मीणा, वैभव शर्मा व्यवस्था देखेंगे , भारद्वाज के जनसेवा कार्यालय पर कमलेश जांगिड़ व पवन अग्रवाल , विधानी में शिवराम शर्मा , इंडिया गेट पर घनश्याम शर्मा , तेजा जी मंदिर कल्याणपुरा पर शंकर बाजडोलिया , थड़ी मार्केट पर हरिओम स्वर्णकार व चंद्रवीर सिंह रीको कांटे पर डॉ प्रदीप व जीतू सैनी , भांकरोटा में रामसिंह चौधरी व महेश शर्मा , जेडीए कॉलोनी गोविंदपुरा में हेमराज बैरवा के द्वारा लगाया जाएगा ।  "दूध महोत्सव" स्वच्छ परम्परा की पहली शुरुआत 31 दिसंबर 2002 को राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वार से उस समय के एनएसयूई से यूनिवर्सिटी अध्यक्ष बने ...