श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ आईपीओ 90 % उछाल के साथ सूचीबद्ध

० आशा पटेल ० 
जयपुर । मसाला निर्माण कंपनी श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ 30 दिसंबर को 90 प्रतिशत की उछाल के साथ एनएसई इमर्ज पर प्रति इक्विटी शेयर 133 रुपये में सूचीबद्ध हुआ। आईपीओ सूचीबद्ध होते ही 139.65 रुपये की हाई प्राइज़ को छू गया। इसके पूर्व श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का यह आईपीओ एसएमई में एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर 65-70 रुपये प्राइज़ बैंड, 5498000 इक्विटी शेयरों और 38.49 करोड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ 22 दिसम्बर को खुलकर 24 दिसम्बर को बंद हुआ था।
 एसएमई के इस आईपीओ में निवेशकों का पहले दिन से अच्छा रुझान देखने को मिला और श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ 918 गुना सबस्क्रबशन के साथ 25,300 करोड़ से अधिक की बिड प्राप्त करके एनएसई इमर्ज पर भारत की पहली कंपनी बन गई। लिस्टिंग समारोह के अवसर पर रामावतार अग्रवाल, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ ने कहा कि, “सन 1995 में मेरे पिता गिरीधारी लाल अग्रवाल ने जिस उद्योग की नींव रखी थी, उसे आज इन ऊँचाईयों को छूते देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है साथ ही इस सफलता के साथ बढ़ती हुई जिम्मेदारी के लिए गर्व का अनुभव भी हो रहा है।
श्याम धनी की सफलता का यह सफर निरंतर जारी रखने के लिए मैं और मेरी पूरी टीम हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी। मैं श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ पर पूर्ण विश्वास के लिए निवेशकों का अत्यंत आभारी हूँ। इस अवसर पर अशोक होलानी, डायरेक्टर, होलानी कंसल्टेंट्स प्रा. लि. ने कहा कि, “होलानी कंल्टेंट्स में हमें इस एतिहासिक एसएमई आईपीओ की स्ट्रक्चरिंग, पोजिशनिंग और एग्ज़िक्यूटिंग के रुप में अपनी भूमिका पर गर्व है। 

यह उपलब्धि सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए अत्कृष्टता, सत्यनिष्ठा और सतत मूल्य सृजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। इस एतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं और भारत के पूंजी बाज़ार तंत्र में मजबूत उद्यमों के निर्माण एवं दीर्घकालीन सृजन में अपने सहयोग को जारी रखने के लिए सदैव तत्पर हैं।

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लि ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। कंपनी मुख्यतः “SHYAM” ब्रांड के तहत 160+ प्रकार के मसालों के निर्माण और प्रसंस्करण में संलग्न है। मसालों के अलावा, इसका पोर्टफोलियो आवश्यक किराना वस्तुओं, विभिन्न जड़ी-बूटियों और सीज़निंग्स के व्यापार तक विस्तृत है, जो बदलते पाक रुझानों को पूरा करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान