EPCH की 39वीं वार्षिक बैठक में प्रशासनिक समिति के सात नए सदस्य चुने गए
0 Asha Patel 0
नई दिल्ली , हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ने दिल्ली में अपनी 39वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने की । इस अवसर पर ईपीसीएच महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक और आईईएमएल अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, सागर मेहता, उपाध्यक्ष-ईपीसीएच भी उपस्थित रहे । बैठक में परिषद के प्रमुख सदस्य निर्यातक भी शामिल हुए, जिनमें रवि के.पासी,राज कुमार मल्होत्रा,
निर्वाचित सदस्यों में केंद्रीय क्षेत्र (मुरादाबाद) से नावेद उर रहमान, मेसर्स जेड सन्स; रोहित ढाल, मेसर्स एच. लाल इंटरनेशनल; सलमान आजम, मेसर्स एस. ए. एफ. एक्सपोर्ट्स और जीशान अली, मेसर्स इनोवेटिव हैंडीक्राफ्ट्स शामिल हैं । उत्तरी क्षेत्र युवा उद्यमी/स्टार्टअप् में से नई दिल्ली की मेसर्स इनमार्क एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के वरुण शर्मा को चुना गया । उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से जयपुर की मेसर्स संकल्प इंटरनेशनल के गिरीश कुमार अग्रवाल और जोधपुर की मेसर्स भंडारी एक्सपोर्ट्स के निर्मल भंडारी प्रशासनिक समिति के सदस्य चुने गए ।
परिषद की ओर से ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने प्रशासनिक समिति के निवर्तमान सदस्यों को उनके कार्यकाल के दौरान हस्तशिल्प व्यापार में दिए गए योगदान और सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया । डॉ. खन्ना ने प्रशासनिक समिति में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत किया और सभी सदस्य निर्यातकों से हस्तशिल्प क्षेत्र की बेहतरी और विकास के लिए मिलकर काम करने और सहयोग देने का आग्रह किया ।
डॉ. खन्ना ने जानकारी दी कि राजेश रावत, अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक, अब ईपीसीएच की कार्यकारी निदेशक भूमिका संभालेंगे और हस्तशिल्प इकोसिस्टम को विकास के अगले चरण की ओर ले जाएंगे। प्रशासन समिति की ओर से रावत का नई जिम्मेदारी में उनकी सफलता की शुभकामनाएँ दीं। प्रशासन समिति ने आर. के. वर्मा को भी हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने पिछले 38 वर्षों में ईपीसीएच को प्रारम्भ से स्थापित कर वर्तमान प्रतिष्ठा तक पहुँचाने में विशिष्ट नेतृत्व और उत्कृष्ट योगदान दिया है। समिति ने उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके स्वस्थ, सुखी तथा अर्थपूर्ण जीवन की कामना की।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और देश के अलग-अलग क्राफ्ट क्लस्टर्स में होम, लाइफस्टाइल, फर्नीचर, इंटीरियर एक्सेसरीज, टेक्सटाइल, फैशन ज्वेलरी व एक्सेसरीज, गिफ्ट और कई अन्य उत्पाद बनाने वाले लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर का ब्रांड इमेज बनाने की एक नोडल संस्था है । ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि साल 2024-25 के दौरान कुल हस्तशिल्प निर्यात 33,123 करोड़ रुपये (3,918 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा ।
नई दिल्ली , हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ने दिल्ली में अपनी 39वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने की । इस अवसर पर ईपीसीएच महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक और आईईएमएल अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, सागर मेहता, उपाध्यक्ष-ईपीसीएच भी उपस्थित रहे । बैठक में परिषद के प्रमुख सदस्य निर्यातक भी शामिल हुए, जिनमें रवि के.पासी,राज कुमार मल्होत्रा,
डी. कुमार, निर्मल भंडारी, लेखराज माहेश्वरी, अवधेश अग्रवाल, राजेश जैन, प्रिंस मलिक, नावेद उर रहमान, सलमान आज़म, रोहित ढल्ल, ओ.पी. प्रहलादका, प्रदीप मुछाला, अशोक बूब, के एन तुलसी राव, नरेश बोथरा, के.एल. रमेश, अशोक अरोड़ा, अरशद मीर, नजमुल इस्लाम, विशाल अग्रवाल, जे पी सिंह,
विकास भारद्वाज के साथ ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा, ईपीसीएच के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत और देश के विभिन्न हिस्सों से आए अन्य प्रतिष्ठित सदस्य निर्यातक उपस्थित थे । ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने 39वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की |
एजीएम के एजेंडे में प्रशासनिक समिति की रिक्त सीटों को भरना भी शामिल था । इसमें केंद्रीय क्षेत्र की चार, उत्तरी क्षेत्र की एक और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की दो सीटें थीं । राजेश रावत, अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक-कम- सचिव-ईपीसीएच और रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी और एजीएम में मौजूद सभी ने सीओए सदस्यों के चुनाव समेत एजेंडे के सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी ।
निर्वाचित सदस्यों में केंद्रीय क्षेत्र (मुरादाबाद) से नावेद उर रहमान, मेसर्स जेड सन्स; रोहित ढाल, मेसर्स एच. लाल इंटरनेशनल; सलमान आजम, मेसर्स एस. ए. एफ. एक्सपोर्ट्स और जीशान अली, मेसर्स इनोवेटिव हैंडीक्राफ्ट्स शामिल हैं । उत्तरी क्षेत्र युवा उद्यमी/स्टार्टअप् में से नई दिल्ली की मेसर्स इनमार्क एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के वरुण शर्मा को चुना गया । उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से जयपुर की मेसर्स संकल्प इंटरनेशनल के गिरीश कुमार अग्रवाल और जोधपुर की मेसर्स भंडारी एक्सपोर्ट्स के निर्मल भंडारी प्रशासनिक समिति के सदस्य चुने गए ।
परिषद की ओर से ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने प्रशासनिक समिति के निवर्तमान सदस्यों को उनके कार्यकाल के दौरान हस्तशिल्प व्यापार में दिए गए योगदान और सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया । डॉ. खन्ना ने प्रशासनिक समिति में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत किया और सभी सदस्य निर्यातकों से हस्तशिल्प क्षेत्र की बेहतरी और विकास के लिए मिलकर काम करने और सहयोग देने का आग्रह किया ।
डॉ. खन्ना ने जानकारी दी कि राजेश रावत, अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक, अब ईपीसीएच की कार्यकारी निदेशक भूमिका संभालेंगे और हस्तशिल्प इकोसिस्टम को विकास के अगले चरण की ओर ले जाएंगे। प्रशासन समिति की ओर से रावत का नई जिम्मेदारी में उनकी सफलता की शुभकामनाएँ दीं। प्रशासन समिति ने आर. के. वर्मा को भी हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने पिछले 38 वर्षों में ईपीसीएच को प्रारम्भ से स्थापित कर वर्तमान प्रतिष्ठा तक पहुँचाने में विशिष्ट नेतृत्व और उत्कृष्ट योगदान दिया है। समिति ने उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके स्वस्थ, सुखी तथा अर्थपूर्ण जीवन की कामना की।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और देश के अलग-अलग क्राफ्ट क्लस्टर्स में होम, लाइफस्टाइल, फर्नीचर, इंटीरियर एक्सेसरीज, टेक्सटाइल, फैशन ज्वेलरी व एक्सेसरीज, गिफ्ट और कई अन्य उत्पाद बनाने वाले लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर का ब्रांड इमेज बनाने की एक नोडल संस्था है । ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि साल 2024-25 के दौरान कुल हस्तशिल्प निर्यात 33,123 करोड़ रुपये (3,918 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा ।
टिप्पणियाँ