कांग्रेस का संकल्प सिस्टम में मजबूती के साथ जनता की सेवा करेंगे
० पूजा शर्मा ० जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में राजस्थान में कांग्रेस के जिला प्रमुखों एवं जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया तथा सांसद मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री एवं विधायक अशोक चांदना भी बैठक में शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि वह स्वयं पंचायती राज संस्थाओं से चुनकर राजनीति में आए थे और पंचायती राज जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए आज विधायक, मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का कार्य किया है, कांग्रेस ने तो संगठन में भी पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को स्थान देने का कार्य किया है। कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में प्रस्ताव पारित हुआ था कि जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक में जिला परिषदों के सदस्य स्थाई रूप से आमंत्रित होंगे और इस निर्णय को राजस्थान में निष्पादित किया जा चुका है, यह निर्देश है कि सभी जिल कांग्रेस कमेटियों की...