लेक्सस इंडिया की एलएम और एलएक्स ने साल 2025 में अल्ट्रा-लग्ज़री मोबिलिटी की बढ़ती पसंद दर्ज की

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
बैंगलोर : लेक्सस इंडिया ने साल 2025 में कंपनी की अल्ट्रा-लग्ज़री कारों ने जबरदस्त मांग दर्ज की। एलएम और एलएक्स मॉडलों ने 50 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करते हुए कुल सेल में लगभग 19 प्रतिशत का योगदान दिया। इससे हाई-एंड अल्ट्रा-लग्ज़री मोबिलिटी की ओर स्थिर रूप से बढ़ती पसंद प्रदर्शित होती है। इस साल लेक्सस के फ्लैगशिप मॉडलों, एलएम और एलएक्स के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी लगातार बनी रही। 

 आरएक्स ने कंपनी की वृद्धि में मुख्य भूमिका निभाते हुए कैलेंडर वर्ष 2025 में पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस मॉडल ने कुल सेल में 22 प्रतिशत का योगदान दिया। इससे लग्ज़री एसयूवी सेगमेंट में ब्रांड को मजबूती प्रदान करने और बाजार में इसकी लोकप्रियता बढ़ाने में इस मॉडल की भूमिका प्रदर्शित होती है।

भारत में लेक्सस पोर्टफोलियो के फ्लैगशिप मॉडल, एलएक्स और एलएम उन ग्राहकों के लिए हैं, जो बेजोड़ लग्ज़री के साथ रिफाईनमेंट भी चाहते हैं। एलएम350एच बहुत ही सतर्कता से निर्मित एक मास्टरपीस है, जो अपनी शानदार डिज़ाईन और असाधारण कम्फर्ट के लिए मशहूर है। इस फ्लैगशिप वाहन को भारतीय बाजार में बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है। नई लेक्सस एलएम 350एच ने अपनी शुरुआत से ही पूरे देश में लग्ज़री वाहन के प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। 

भारतीय बाजार मे अल्ट्रा-लग्ज़री एसयूवी की ओर बढ़ता रूझान प्रदर्शित होता है, जो स्वामित्व का असाधारण अनुभव प्रदान करे। अपनी बोल्ड उपस्थिति और अतुलनीय ड्राईविंग अनुभव के साथ एलएक्स 500डी मोबिलिटी के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है। इस वाहन में शानदार लुक और सॉफिस्टिकेटेड डिज़ाईन है। यह बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ रिफाईंड लग्ज़री और आधुनिक टेक्नोलॉजी पेश करती है। यह उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो एडवेंचर और सॉफिस्टिकेशन एक साथ चाहते हैं। एलएक्स 500डी विभिन्न तरह के मार्गों पर शक्तिशाली और शानदार ड्राईविंग अनुभव के साथ सर्वोच्च आराम और नियंत्रण प्रदान करती है।

 हिकारू इकेयुची, प्रेसिडेंट, लेक्सस इंडिया ने कहा, ‘‘2025 में हम अपने ग्राहकों के विश्वास और सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। हमारे हैलो अल्ट्रा-लग्ज़री मॉडलों, एलएक्स और एलएम की मजबूत परफॉर्मेंस लेक्सस में उनका विश्वास प्रदर्शित करती है। इससे ऐसे असाधारण उत्पाद और अनुभव पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता उजागर होती है, जो लगातार सीमाओं को आगे बढ़ाते रहें। 2026 में प्रवेश करते हुए हम भारत में लग्ज़री वाहनों के परिदृश्य के प्रति उत्साहित हैं। हम और ज्यादा आकर्षक पेशकश और यादगार अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित रहेंगे।’

 इंडिया के सिग्नेचर बेनेफिट्स का सहयोग मिलता रहेगा, जिनमें लेक्सस लग्ज़री केयर, 8 साल की वाहन वॉरंटी, लेक्सस लग्ज़री केयर सर्विस पैकेज (कम्फर्ट, रिलैक्स और प्रीमियर) तथा 5 साल की रोडसाईड असिस्टैंस शामिल है, जो मन की पूरी शांति प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान