संदेश

काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल : जेनएस लाइफ की प्रस्तुति में सीनियर सिटीज़न्स का जोश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल में अनोखी प्रस्तुति देखने को मिली, जब वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जोश और प्रतिभा से मंच को रोशन कर दिया। जेनएस लाइफ की मेजबानी में 40 वरिष्ठ डांसर्स ने मशहूर कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर और उनकी टीम के अभिषेक बोहरा के निर्देशन में प्रदर्शन किया। मुंबई हार्मोनिक्स ग्रुप की प्रस्तुति भी सबका ध्यान खींचने में सफल रही। यह समूह वरिष्ठ नागरिकों का संगठन है, जो सार्वजनिक स्थानों पर माउथ ऑर्गन बजाने के लिए एकत्रित होता है। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि 60 की उम्र के बाद भी जीवन में ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता बनी रह सकती है। इस अवसर पर जेनएस लाइफ एंथम "कहानी अभी बाकी है" का लॉन्च भी किया गया, जिसे मशहूर गायिका ऊषा उथुप ने अपनी दमदार आवाज में प्रस्तुत किया। यह एंथम 60 की उम्र के बाद जीवन की असीम संभावनाओं को दर्शाता है और इस विचार को मजबूती देता है कि बढ़ती उम्र के साथ भी जीवन में नया जुनून और उद्देश्य तलाशा जा सकता है। इस गीत में जेनएस लाइफ ऐप के दर्शन को भी दर्शाया गया, जो 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए एक सुरक्षित ऑनलाइन और ऑफलाइन सम...

रूसी रंगमंच का जलवा: GITIS ने कमानी में ‘द मैरिज ऑफ बाल्ज़ामिनोव’ से मंत्रमुग्ध किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के भारत रंग महोत्सव 2025 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच का एक नया अध्याय शुरू हुआ। श्रीराम सेंटर में संगम रंगमंडल ने 'भूमि' का प्रभावशाली मंचन किया। आशीष पाठक द्वारा रचित यह नाटक अर्जुन और चित्रांगदा की कहानी को एक नए और ताजगी भरे नजरिए से प्रस्तुत करता है। नाटक में प्रेम, कर्तव्य और राजनीति के जटिल रिश्तों को बखूबी बुना गया है। अर्जुन और चित्रांगदा के जीवन में युद्ध, विरह और भाग्य की कठिन परीक्षाएं आती हैं, जिनके कारण उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं। आखिरकार, यह कहानी पिता और पुत्र के बीच एक नाटकीय संघर्ष में बदल जाती है। हालांकि, प्रेम की शक्ति युद्ध पर विजय प्राप्त करती है, जो मानव इतिहास के शाश्वत संघर्षों की याद दिलाती है। 'भूमि' का निर्देशन एनएसडी की पूर्व छात्रा स्वाति दुबे ने किया है, जिन्होंने नाटक को बड़ी संवेदनशीलता और कुशलता से मंच पर प्रस्तुत किया है। चिदाकाश कलालय ने लिटिल थिएटर ग्रुप ऑडिटोरियम में 'जिमुतहृदयम' का मर्मस्पर्शी मंचन किया। श्रीहर्ष के 'नागानंद' पर आधारित यह नाटक, जिमूतवाहन की क...

सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल ने किया दीक्षांत समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल ने किया जयपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन | सीए प्रकाश शर्मा, समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर एवं सीए (डॉ0) रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर ने बताया कि दी इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल के द्वारा जयपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन टैगौर इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस, दीप स्मृति ओडिटोरियम, सेक्टर 7, जोन 70, मानसरोवर, जयपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के द्वारा लगभग 1200 नये सी.ए. सदस्यों को मेम्बरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम के मेजर जनरल आलोक राज- PVSM, AVSM (Retd.) Chairman of Rajasthan Staff Selection Board विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में सीए प्रकाश शर्मा, समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर एवं सीए (डॉ0) रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर, मेजर जनरल आलोक राज- PVSM, AVSM (Retd.) Chairman of Rajasthan Staff Selection Board विशिष्ट अतिथि ने नये सीए सदस्यों को सम्बोधित किया एवं मेंम्बरशिप सर्टिफिकेट प...

136वीं जयंती पर सीमांत गांधी को श्रद्धांजलि

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । दुर्गापुरा स्थित समग्र सेवा संघ के सभागार में खुदाई खिदमतगार स्वयंसेवकों की उपस्थिति में भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान की 136वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर खुदाई खिदमतगार के समन्वयक फैसल खान उपस्थित रहे। "नफरत के माहौल में सीमांत गांधी का प्रेम संदेश" विषय पर एक महत्वपूर्ण चर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश से आए कृपाल ने किया। उन्होंने खान अब्दुल गफ्फार खान और उनकी अहिंसक क्रांति खुदाई खिदमतगार का परिचय देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।  राजस्थान के सर्वोदय नेता महिपाल ने शिक्षा प्रणाली में महान व्यक्तित्वों के परिचय की कमी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युवाओं को इन ऐतिहासिक हस्तियों के बारे में जानने की आवश्यकता है। इसके बाद रिज़वान ने मंच संभाला और साम्प्रदायिक सौहार्द्र पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सीमांत गांधी का जीवन प्रेम और अहिंसा का प्रतीक रहा। उनके बाद डॉ. मीनाक्षी ने भी खान साहब के योगदान पर विचार साझा किए। इस अवसर पर समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्...

प्रदेश में मादक पदार्थों के विरुद्ध राजस्थान पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए 3 से 31 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया। महानिदेशक पुलिस राजस्थान (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि इस विशेष अभियान में पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, भंडारण, विक्रय और आपूर्ति में संलिप्त अपराधियों पर लगाम कसते हुए 1210 प्रकरण दर्ज करते हुए 122 इनामी सहित 1393 तस्करों को गिरफ्तार कर 54.64 करोड रुपए कीमत के मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति की जब्ती के लिए 23 तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई की, वहीं तस्करों की निरुद्धगी के लिए एनएसए, पिट एनडीपीएस एवं राजभाषा के अंतर्गत 56 इस्तगासे भी दायर किये। डीजीपी साहू ने बताया कि अभियान में 40.42 किलोग्राम अफीम, 12.91 किलोग्राम अफीम का दूध, 2.405 किलोग्राम एमडी ड्रग, 3262.417 किलोग्राम गांजा व 180.68 किलोग्राम गांजे के पौधे, 2.32 किलोग्राम चरस, 12378.69 किलोग्राम डोडापोस्त व 547.401 किलोग्राम ...

सीपीएम ने जनविरोधी बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी, जयपुर द्वारा केन्द्र की भाजपा-आरएसएस की मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये जनविरोधी बजट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जयपुर में पार्टी कार्यालय मजदूर-किसान भवन, हटवाडा रोड से हसनपुरा सब्जी मंडी जुलूस निकालते हुये सब्जी-मंडी चौराहे पर बजट की प्रतियां जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सब्जी मंडी चौराहे पर आमसभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने आम-बजट को जनविरोधी बताते हुये कहा कि इस बजट में देश की आम जनता, किसान और मजदूर वर्ग की पूरी तरह से अनदेखी की गयी है। बजट में बढ़ती महंगाई को , विकराल रूप धारण करती जा रही बेरोजगारी खेती-किसानी आदि के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भी कुछ प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में किसानों, खेत-मजदूरों और खेती-किसानी के सवालों को भी पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है। मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, पेंशन , योजना कर्मियों व निर्माण श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन आदि सवालों को भी संबोधित नहीं किया गया है। मोदी सरकार का यह बजट पूरी तरह से किसान-...

डॉ.आर.ए.माशेलकर ने बताये ‘कम संसाधनों में लोगों के लिए नवाचार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में वार्षिक सम्मेलन ‘एकत्व 2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. आर. ए. माशेलकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे अत्याधुनिक नवाचारों की प्रभावशाली झलक प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान एआई आधारित डायग्नोस्टिक उपकरण, मरीजों की निगरानी प्रणाली, मेटाबॉलिक स्क्रीनिंग और मातृ स्वास्थ्य संबंधी नवीन तकनीकों पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में डॉ. आर. ए. माशेलकर ने ‘अगली पीढ़ी के डायग्नोस्टिक्स के लिए क्रांतिकारी नवाचार’ विषय पर उन्होंने कहा, ‘हम 21वीं सदी के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं और ‘विकसित भारत 2047’ की बात कर रहे हैं। इसे साकार करने की जिम्मेदारी आप सभी युवाओं पर है। असली बदलाव तब आएगा जब हम सीमित संसाधनों में अधिक लोगों के लिए नवाचार करें। हमें गरीबों के लिए उच्च तकनीक विकसित करनी होगी। भारत को ‘जुगाड़’ से आगे बढ़कर गेम-चेंजिंग नवाचारों की ओर बढ़ना होगा। हमें ‘बेस्ट प्रैक्टिस’ से आगे बढ़कर ‘नेक्स्ट प्रैक्टिस’ की ओर बढ़ने की जरूरत है।’ इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प...