सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल ने किया दीक्षांत समारोह
० आशा पटेल ०
जयपुर | सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल ने किया जयपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन |
सीए प्रकाश शर्मा, समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर एवं सीए (डॉ0) रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर ने बताया कि दी इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल के द्वारा जयपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन टैगौर इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस, दीप स्मृति ओडिटोरियम, सेक्टर 7, जोन 70, मानसरोवर, जयपुर में किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के द्वारा लगभग 1200 नये सी.ए. सदस्यों को मेम्बरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम के मेजर जनरल आलोक राज- PVSM, AVSM (Retd.) Chairman of Rajasthan Staff Selection Board विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में सीए प्रकाश शर्मा, समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर एवं सीए (डॉ0) रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर, मेजर जनरल आलोक राज- PVSM, AVSM (Retd.) Chairman of Rajasthan Staff Selection Board विशिष्ट अतिथि ने नये सीए सदस्यों को सम्बोधित किया एवं मेंम्बरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किये।
इस कार्यक्रम में मेजर जनरल आलोक राज- PVSM, AVSM (Retd.) Chairman of Rajasthan Staff Selection Board विशिष्ट अतिथि ने नये सीए सदस्यों को चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट की सदस्यता मिलने पर बधाई दी एवं उनको आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनको देश की आर्थिक भागीदारी में सहयोग करने की अपील की।
जयपुर | सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल ने किया जयपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन |
सीए प्रकाश शर्मा, समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर एवं सीए (डॉ0) रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर ने बताया कि दी इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल के द्वारा जयपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन टैगौर इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस, दीप स्मृति ओडिटोरियम, सेक्टर 7, जोन 70, मानसरोवर, जयपुर में किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के द्वारा लगभग 1200 नये सी.ए. सदस्यों को मेम्बरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम के मेजर जनरल आलोक राज- PVSM, AVSM (Retd.) Chairman of Rajasthan Staff Selection Board विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में सीए प्रकाश शर्मा, समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर एवं सीए (डॉ0) रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर, मेजर जनरल आलोक राज- PVSM, AVSM (Retd.) Chairman of Rajasthan Staff Selection Board विशिष्ट अतिथि ने नये सीए सदस्यों को सम्बोधित किया एवं मेंम्बरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किये।
इस कार्यक्रम में मेजर जनरल आलोक राज- PVSM, AVSM (Retd.) Chairman of Rajasthan Staff Selection Board विशिष्ट अतिथि ने नये सीए सदस्यों को चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट की सदस्यता मिलने पर बधाई दी एवं उनको आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनको देश की आर्थिक भागीदारी में सहयोग करने की अपील की।
टिप्पणियाँ