प्रदेश में मादक पदार्थों के विरुद्ध राजस्थान पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

० आशा पटेल ० 
जयपुर। प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए 3 से 31 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया। महानिदेशक पुलिस राजस्थान (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि इस विशेष अभियान में पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, भंडारण, विक्रय और आपूर्ति में संलिप्त अपराधियों पर लगाम कसते हुए 1210 प्रकरण दर्ज करते हुए 122 इनामी सहित 1393 तस्करों को गिरफ्तार कर 54.64 करोड रुपए कीमत के मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति की जब्ती के लिए 23 तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई की, वहीं तस्करों की निरुद्धगी के लिए एनएसए, पिट एनडीपीएस एवं राजभाषा के अंतर्गत 56 इस्तगासे भी दायर किये।
डीजीपी साहू ने बताया कि अभियान में 40.42 किलोग्राम अफीम, 12.91 किलोग्राम अफीम का दूध, 2.405 किलोग्राम एमडी ड्रग, 3262.417 किलोग्राम गांजा व 180.68 किलोग्राम गांजे के पौधे, 2.32 किलोग्राम चरस, 12378.69 किलोग्राम डोडापोस्त व 547.401 किलोग्राम डोडापोस्त/अफीम के पौधे, 2.111 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 4.63 किलोग्राम स्मैक, 73.613 किलोग्राम अन्य साईकोट्राफिक पदार्थ एवं 694 ग्राम हेरोइन सहित कुल 16489.52 किलोग्राम मादक पदार्थ तथा 4 लाख 16 हजार 279 प्रतिबंधित औषधी टेबलेट, कैप्सूल तथा सिरप जब्त की गई। जब्त मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग की अनुमानित कीमत करीब 54 करोड़ 64 लाख रुपये हैं।

 साहू ने बताया कि इस दौरान मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों में वांछित 122 ईनामी अपराधियों सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में धारा 173 (8) सीआरपीसी व 193 (9) बीएनएसएस में वांछित 563 अपराधियों एवं मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों में स्थाई वारंटी, भगोड़े अपराधी, उद्घोषित अपराधी व गिरफ्तारी वारंट में वांछित 225 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के परिवहन, वितरण एवं भण्डारण से जुड़े अपराधियों को शरण देने एवं फाईनेन्स करने वाले 6 अपराधियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए में गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की तैयारी करने वाले 12 अपराधियों को धारा 30 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

डीजीपी साहू ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध सम्पति की जब्ती के लिए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत 23 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। मादक पदार्थों में लिप्त अपराधियों को निरूद्ध करने के लिए एनएसए के अन्तर्गत 1, पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत 51 एवं राजपासा के अन्तर्गत 5 इस्तगासे भी पेश किए गए हैं। इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस सीआईडी सीबी दिनेश एमएन, महानिरीक्षण पुलिस क्राइम ब्रांच प्रफुल्ल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक एससीआरबी एवं साइबर अपराध शांतनु कुमार उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान