डॉ.आर.ए.माशेलकर ने बताये ‘कम संसाधनों में लोगों के लिए नवाचार

० आशा पटेल ० 
जयपुर | आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में वार्षिक सम्मेलन ‘एकत्व 2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. आर. ए. माशेलकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे अत्याधुनिक नवाचारों की प्रभावशाली झलक प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान एआई आधारित डायग्नोस्टिक उपकरण, मरीजों की निगरानी प्रणाली, मेटाबॉलिक स्क्रीनिंग और मातृ स्वास्थ्य संबंधी नवीन तकनीकों पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में डॉ. आर. ए. माशेलकर ने ‘अगली पीढ़ी के डायग्नोस्टिक्स के लिए क्रांतिकारी नवाचार’ विषय पर उन्होंने कहा, ‘हम 21वीं सदी के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं और ‘विकसित भारत 2047’ की बात कर रहे हैं। इसे साकार करने की जिम्मेदारी आप सभी युवाओं पर है।
असली बदलाव तब आएगा जब हम सीमित संसाधनों में अधिक लोगों के लिए नवाचार करें। हमें गरीबों के लिए उच्च तकनीक विकसित करनी होगी। भारत को ‘जुगाड़’ से आगे बढ़कर गेम-चेंजिंग नवाचारों की ओर बढ़ना होगा। हमें ‘बेस्ट प्रैक्टिस’ से आगे बढ़कर ‘नेक्स्ट प्रैक्टिस’ की ओर बढ़ने की जरूरत है।’
इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने सभी अतिथियों और पूर्व विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। 

उन्होंने कहा, ‘आज का दिन आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के लिए बेहद खास है, क्योंकि हम अपने 40 वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मना रहे हैं। हमारे पूर्व विद्यार्थी स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिस पर हमें गर्व है। साथ ही, वे हमें यह मार्गदर्शन भी देते हैं कि उद्योग और राष्ट्र निर्माण के लिए किस प्रकार के शोध की आवश्यकता है। हमारा संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आने वाले वर्षों में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर है।’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान