महा-बहिष्कार रैली में घुमंतूओं ने मंत्रियों-अफसरों को कहा भ्रष्ट और सरकार को अहंकारी
० आशा पटेल ० जयपुर , जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी ग्राउंड पर हुई डीएनटी समाज के नेता और पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी राईका और विमुक्त, घुमंतू अर्धघुमंतू जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया पाली और जोधपुर में भी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन दोनों ही जगहों की रैली में सरकार ने डीएनटी नेताओं की किसी भी मांग को शायद सही नहीं माना जिसके चलते उनकी जयपुर सहित तीनों रैलियों का परिणाम निष्फल रहा। हालांकि इस रैली में प्रदेशभर से आए 32 समाजों के करीब 25 हजार लोग ने भाग लिया लेकिन सरकार ने समाज की मांगों पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की लेकिन सरकार ने फिर भी समाज की बात का मान रखते हुए एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी को उनका ज्ञापन लेने के लिए मौके पर भेजा। राजधानी में बॉयकॉट रैली करते हुए लालजी राईका और रतन नाथ कालबेलिया ने भजनलाल सरकार को अहंकारी बताया और कहा कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानेगी तो समाज के घर-घर गांव गांव में मुख्यमंत्री का रावण दहन करेंगे। साथ ही रतन नाथ ने सरकार को चेतावनी भी दे डाली कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं म...