संदेश

महा-बहिष्कार रैली में घुमंतूओं ने मंत्रियों-अफसरों को कहा भ्रष्ट और सरकार को अहंकारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी ग्राउंड पर हुई डीएनटी समाज के नेता और पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी राईका और विमुक्त, घुमंतू अर्धघुमंतू जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया पाली और जोधपुर में भी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन दोनों ही जगहों की रैली में सरकार ने डीएनटी नेताओं की किसी भी मांग को शायद सही नहीं माना जिसके चलते उनकी जयपुर सहित तीनों रैलियों का परिणाम निष्फल रहा। हालांकि इस रैली में प्रदेशभर से आए 32 समाजों के करीब 25 हजार लोग ने भाग लिया लेकिन सरकार ने समाज की मांगों पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की लेकिन सरकार ने फिर भी समाज की बात का मान रखते हुए एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी को उनका ज्ञापन लेने के लिए मौके पर भेजा।  राजधानी में बॉयकॉट रैली करते हुए लालजी राईका और रतन नाथ कालबेलिया ने भजनलाल सरकार को अहंकारी बताया और कहा कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानेगी तो समाज के घर-घर गांव गांव में मुख्यमंत्री का रावण दहन करेंगे। साथ ही रतन नाथ ने सरकार को चेतावनी भी दे डाली कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं म...

भर्ती निकलने के नाम पर भाजपा नेताओं ने भ्रमित कर राजनीति की : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। एसआई भर्ती प्रकरण में उच्च न्यायालय के समक्ष सरकार द्वारा जवाब प्रस्तुत कर भर्ती निरस्त नहीं करने के निर्णय से अवगत करवाने तथा मात्र 55 लोगों के विरूद्ध ही शिकायत होने की जानकारी न्यायालय के समक्ष सरकार द्वारा प्रस्तुत करने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को लम्बे समय तक भ्रमित कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।  उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार एसआई भर्ती को लेकर तथ्यहीन आरोप लगाते हुए कांग्रेस के खिलाफ राजनीतिक मुद्दा बना कर सिर्फ सुर्खियां बटोरने का कार्य किया और प्रदेश के नौजवानों को यह भर्ती रद्द होने और पुनः भर्ती निकलने के नाम पर भाजपा नेताओं ने भ्रमित कर राजनीति की है। उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने यह भर्ती रद्द नहीं होने पर मंत्रिमण्डल से अपना पद त्यागने तक की घोषणा की थी और प्रदेश के नौजवानों को झूठे तथ्यों के आधार पर बरगलाने का कार्य किया है।  उन्होंने कहा कि इस मुद्दें पर राजनीति करने के लिए भारतीय जन...

देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने मे भी डॉक्टर्स को अपना योगदान देना चाहिए : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर तोतूका भवन सभागार, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े हुए चिकित्सकों ने भाग लिया।  इस अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा ऐसा क्षेत्र है  जिसमें जो भी व्यक्ति चाहे जांच अथवा ईलाज के लिए आता है वह चिंता व परेशानी के साथ आता है लेकिन ऐसे व्यक्ति चाहे व मरीज हो अथवा परिजन उन्हें ठीक कर खुशी-खुशी घर भेजने का कार्य चिकित्सक करते है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी व्यक्ति जो दूसरों की परेशानी दूर करते है, वे साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के पास जो आता है वह आस भरी नजरों के साथ आता है और उनकी दुःख, तकलीफें दूर करने का कार्य डॉक्टर्स करते ...

ब्रांडेड एक्सचेंज फेस्टिवल-पुराने कपड़े लाएं नए ब्रांडेड कपड़े ले जाएं

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कंपनियां तरह तरह के ऑफर लेकर आती रहती हैं। रिलायंस रिटेल का फैशन डेस्टिनेशन ‘फैशन-फैक्ट्री’ भी एक्सचेंज फेस्टिवल लेकर आया है। फैशन-फैक्ट्री बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट के लिए जाना जाता है। 20 जुलाई तक चलने वाले इस एक्सचेंज फेस्टिवल में ग्राहक अपने पुराने व अनब्रांडेड कपड़ों को ब्रांडेड कपड़ों व प्रोडक्ट में बदल सकेंगे। फैशन-फैक्ट्री के सभी स्टोर्स पर पर एक्सचेंज फेस्टिवल का फायदा उठाया जा सकता है। पुराने डेनिम, शर्ट, टी-शर्ट या बच्चों के कपड़े लेकर आने पर ग्राहकों को बदले में एक्सचेंज कूपन दिए जाएंगे। डेनिम के लिए ₹400 तक, शर्ट के लिए ₹250 तक, टी-शर्ट के लिए ₹150 तक और बच्चों के कपड़ों के लिए ₹100 तक के कूपन मिलेंगे। कूपन से ग्राहक रोजमर्रा की चीजें तो खरीद ही सकेंगे। ली, ली कूपर, जॉन प्लेयर्स, रेमंड, पार्क एवेन्यू, कैनो, पीटर इंग्लैंड, एलन सोली, वैन ह्यूसेन और लुइस फिलिप जैसे प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स में से भी खरीददारी कर सकेंगे। ग्राहकों को उनकी नई खरीदारी पर 50% तक की छूट भी मिलेगी। अगर आपकी अलमारी...

मयंक त्यागी बने ब्रिक्स राजस्थान क्षेत्रीय निदेशक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान के उद्यमिता क्षेत्र के लिए मयंक त्यागी को ब्रिक्स (BRICS) का राजस्थान क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति ब्रिक्स के चेयरमैन हरवंश चावला द्वारा की गई है। ब्रिक्स एक प्रतिष्ठित वैश्विक संगठन है, जो ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ BRICS+ देशों जैसे मिस्र, इथियोपिया, ईरान, यूएई और इंडोनेशिया के बीच आर्थिक सहयोग, व्यापार विकास, नवाचार और निवेश प्रोत्साहन के लिए कार्य करता है। भारत, विशेष रूप से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, ब्रिक्स जैसे मंच पर वैश्विक आर्थिक संतुलन बनाने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मोदी जी का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि भारत के प्रत्येक राज्य को वैश्विक मंच से जोड़कर “वोकल फॉर लोकल” को “ग्लोबल फॉर लोकल” में बदला जाए गत वर्ष ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में रिकॉर्ड रु 35 लाख करोड़ के निवेश समझौते किए गए हैं, जिससे प्रदेश को एक निवेश-प्रेमी राज्य के रूप में नई पहचान मिली है। ऐसे में BRICS जैसे वैश्विक व्यापार मंच से राजस्थान को जोड़ना, भजनलाल सरकार की एक और ऐतिहासिक उपलब्ध...

सीए डे पर जयपुर चेप्टर के निशुल्क स्वास्थ्य जाँच और रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | सीए डे पर जयपुर चेप्टर के निशुल्क स्वास्थ्य जाँच और रक्तदान शिविर में सीए विद्यार्थियों में दिखा भारी उत्साह | आईसीएआई की जयपुर शाखा ने भारतीय सीए सस्थांन के 77 वे स्थापना दिवस (सीए दिवस) को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जयपुर शाखा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव एवं सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ICAI जयपुर शाखा परिसर में विशाल रक्तदान शिविर तथा निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीए ओ. पी. अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए मनीष बोरड, सदस्य, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT), उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए ICAI सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता एवं सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल, राजस्थान टेक्स कंसल्टेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष सीए रतन गोयल ,सेक्रेटरी सीए जी पी गुप्ता, सीए नटवर सारडा , सीए शेलेन्द्र अग्रवाल, सीए अभिषेक ...

सीएमए जयपुर चैप्टर में हुआ “इंटरनेशनल एमएसएमई डे” पर सेमीनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा “इंटरनेशनल एमएसएमई डे” पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में चैप्टर की चेयरपर्सन सीएमए पूर्णिमा गोयल ने मुख्य वक्ताओं व सभी प्रतिभागियों का अभिवादन किया। सेमीनार में मुकेश गुर्जर, सीनियर ब्रांच मैनेजर, NSIC, जयपुर ने NSIC सपोर्ट सर्विस फॉर MSME व दूसरे सैशन में तरुण भटनागर, असिस्टेंट डायरेक्टर , मिनिस्ट्री आफ एमएसएमई ने बताया कि एमएसएमई इंडस्ट्री भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी है जो भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एमएसएमई इंडस्ट्री रोजगार, औद्योगिक उत्पादन और निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। सीएस संदीप जैन पूर्व चेयरमैन सी एस जयपुर चैप्टर ने MCA-V3 पर अवसर तलाशने व पोर्टल पर आए चैलेंजेज का सामना करने पर चर्चा की। सेमीनार में NIRC के सैक्रेटरी सीएमए राकेश यादव व कमेंटी मैंबर संदीप चौहान व जयपुर चैप्टर के लगभग 50 सीएमए मैंबरो ने कार्यक्रम में शिरकत की| सेमीनार का संचालन सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक सैक्रेटरी सीएमए जयपुर चैप्टर द्वारा किया ...