देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने मे भी डॉक्टर्स को अपना योगदान देना चाहिए : कांग्रेस

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर तोतूका भवन सभागार, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े हुए चिकित्सकों ने भाग लिया।  इस अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा ऐसा क्षेत्र है 

जिसमें जो भी व्यक्ति चाहे जांच अथवा ईलाज के लिए आता है वह चिंता व परेशानी के साथ आता है लेकिन ऐसे व्यक्ति चाहे व मरीज हो अथवा परिजन उन्हें ठीक कर खुशी-खुशी घर भेजने का कार्य चिकित्सक करते है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी व्यक्ति जो दूसरों की परेशानी दूर करते है, वे साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के पास जो आता है वह आस भरी नजरों के साथ आता है और उनकी दुःख, तकलीफें दूर करने का कार्य डॉक्टर्स करते है इसीलिए उन्हें धरती पर ईश्वर का दर्जा दिया जाता है। 

उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक सेवा कर रहे हैं लेकिन इसके साथ यह भी सोचना होगा कि हमारा देश कैसे तरक्की करें और आम आदमी कैसे खुश रह सके और उसकी गरीबी कैसे दूर हो, सबको अच्छी शिक्षा कैसे मिले और देश में जो संविधान मिला है उसके अधिकार कोई ना छीने इस पर भी आप सब लोगों को विचार कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक ज्ञान अर्जित कर मुकाम पर पहुंचते है इसीलिए उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि सरकार सही कार्य कर रही है या नहीं, इसका आंकलन करें और देश की तरक्की में अपना योगदान प्रदान करें।

 उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सही दिशा मिले और देश में किसी के संवैधानिक अधिकारों का हनन ना हो इस पर भी चिंतन करना चाहिए अन्यथा हम लोग अपना धर्म नहीं निभा पाएंगे। उन्होंने कहा कि जो विचारधारा संविधान को अपने जीवन में उतार कर कार्य करती है, लोकतंत्र में विश्वास रखती है, समाज के उत्थान के लिए कार्य करती है ऐसी विचारधारा के साथ जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस समाज और गुरू ने आपको आगे बढ़ाया है उसके प्रति भी आपकी जिम्मेदारी है जिसे पूरा करने के लिए समाज में आगे बढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि पेशे में व्यस्तता तो है लेकिन देश में जिस प्रकार का आज माहौल चल रहा है तानाशाही व्याप्त है, संविधान के विरूद्ध बातें हो रही है उसका ईलाज भी डॉक्टर्स को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने में और जो गलत हो रहा है उसको सुधारने में भी डॉक्टर्स को अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि यदि बुद्धिजीवी लोग आगे नहीं आये तो इसका नुकसान देश व समाज को उठाना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान