सीए डे पर जयपुर चेप्टर के निशुल्क स्वास्थ्य जाँच और रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह

० आशा पटेल ० 
जयपुर | सीए डे पर जयपुर चेप्टर के निशुल्क स्वास्थ्य जाँच और रक्तदान शिविर में सीए विद्यार्थियों में दिखा भारी उत्साह | आईसीएआई की जयपुर शाखा ने भारतीय सीए सस्थांन के 77 वे स्थापना दिवस (सीए दिवस) को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जयपुर शाखा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव एवं सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ICAI जयपुर शाखा परिसर में विशाल रक्तदान शिविर तथा निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीए ओ. पी. अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए मनीष बोरड, सदस्य, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT), उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए ICAI सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता एवं सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल, राजस्थान टेक्स कंसल्टेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष सीए रतन गोयल ,सेक्रेटरी सीए जी पी गुप्ता, सीए नटवर सारडा , सीए शेलेन्द्र अग्रवाल, सीए अभिषेक शर्मा आदि चेप्टर के अनेक पूर्व पदाधिकारी भी समारोह में उपस्थित रहे
जयपुर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यगण, बड़ी संख्या में सीए सदस्य एवं छात्रों की सक्रिय उपस्थिति ने समारोह को और अधिक गौरवपूर्ण एवं प्रेरणास्पद बना दिया। जयपुर के प्रतिष्ठित ब्लड बैंकों के सहयोग से सम्पन्न हुए इस शिविर में लगभग 1107 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों, छात्रों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
 इस प्रकार इन तीन आयोजनों में लगभग कुल 1574 यूनिट्स रक्त एकत्र कर ICAI जयपुर शाखा ने समाजसेवा की दिशा में एक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। जयपुर शाखा परिसर में आयोजित शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम तक जारी रही । सीए डे के अवसर पर शाखा में निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप एवं आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन भी किया गया।
निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में आँख, डेंटल, ऑर्थोपेडिक चिकित्सको व उनकी टीम ने अपनी सेवाओं से लोगो को लाभान्वित किया । इस कैंप में बीपी, ब्लड शुगर, ई.सी.जी. की भी निशुल्क जाचे की गयी । आर्ट और क्राफ्ट एग्जीबिशन में सीए छात्रों व् सदस्यों ने पेंटिंग, स्केच, फोटोग्राफी, क्राफ्ट, और अन्य रचनात्मक गतिविधिओ का प्रदर्शन किया साथ ही सदस्यों एवं छात्रों द्वारा संगीत नृत्य पर लाइव प्रस्तुति दी गयी । इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों एवं छात्रों को संस्थान की तरफ से उनके नोबल कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें अध्यक्ष सीए विकास यादव एवं सचिव सीए यश गुप्ता ने इस अद्भुत सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान