संदेश

डॉ.दीपक गुरनानी रंगमंच उत्कृष्टता पुरस्कार 2026 से सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली। विभिन्न श्रेत्रो में उल्लेखनीय कार्य हेतु समाज के अलग अलग लोगों को उनके अपने क्षेत्र कार्य के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार दिल्ली में प्रदान किए गए। इस अवसर पर रंगमंच के श्रेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ. दीपक गुरनानी को रंगमंच उत्कृष्टता पुरस्कार  2026  से सम्मानित किया गया। दिल्ली के होली डे इन होटल में बी फॉर यू आर्ट एंड एंटरटेनमेंट ने फिल्म अभिनेता राहुल राय व मिसेज ग्लोब अनुराधा गर्ग द्वारा यह सम्मान दिया गया। डॉ. दीपक गुरनानी अभिकल्प नाट्य संस्था के निर्देशक है और उन्होंने गत् वर्ष ६ नाटको के १३ मंचन किये थे। उनकी इसी उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ. दीपक गुरनानी ने बताया कि  2026  में भी रंगमंच के प्रति उनका समर्पण इसी प्रकार रहेगा और वह उद्देश्य पूर्ण व मनोरंजन भरपूर नाटको का मंचन करते रहेंगे।

नशे से दूर रह देश को विश्व शक्ति बनाएं: प्रो. कटेजा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। युवा संस्कृति एवं राजस्थान युवा छात्र संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. अल्पना कटेजा थीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में डब्ल्यूएचओ (WHO) सिविल सोसाइटी कमीशन वर्किंग ग्रुप के सदस्य एवं गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रमेश गांधी की उपस्थिति रही। समारोह को कुलपति प्रो. डॉ. अल्पना कटेजा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 19वीं सदी में ही भारत के विश्व शक्ति बनने का स्वप्न देखा था। आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है और यदि हमारे युवा स्वामी के आदर्शों पर चलें, तो हम निश्चित रूप से उस सपने को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "युवाओं को 'रील हीरो' (Reel Hero) के बजाय स्वामी विवेकानंद जैसे 'रियल हीरो' (Real Hero) के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।  उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आज कई ताकतें नशे और मेंटल हेल्थ की समस्याओं के जरिए युवाओं को भ्रमित कर भारत को विश्व शक्ति बनने से रोकना चाहती हैं, लेकिन हमें युवाओं को इनसे बचान...

JioBlackRock Investment Advisers ने लॉन्च की वेबसाइट,निवेश सलाह कारोबार के कमर्शियल तैयारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकरॉक के 50:50 संयुक्त उपक्रम JioBlackRock Investment Advisers ने अपनी वेबसाइट www.jioblackrock.com लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने एक विशेष अर्ली एक्सेस कैंपेन की भी शुरुआत की है, जिसके तहत निवेशक आने वाले प्रोडक्ट्स और लॉन्च से जुड़ी जानकारियों के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नई वेबसाइट जियोब्लैकरॉक के निवेश सलाह कारोबार के पूर्ण कमर्शियल लॉन्च की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इससे पहले कंपनी की एसेट मैनेजमेंट यूनिट इस साल 10 निवेश प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है, जिन्हें बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ब्लैकरॉक की वैश्विक निवेश विशेषज्ञता और Aladdin टेक्नोलॉजी को जियो की डिजिटल ताकत के साथ जोड़कर भारत में लोगों को किफायती और व्यक्तिगत निवेश सलाह देने पर फोकस कर रही है। कंपनी ने लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ हितेश सेठिया ने कहा कि एसेट मैनेजमेंट कारोबार की सफलता के बाद अब निवेश सल...

राज्य सरकार युवाओं के सशक्तीकरण के लिए संकल्पित - मुख्यमंत्री शर्मा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है तथा हमारे युवा, देश और प्रदेश के कर्णधार हैं। युवाओं की ऊर्जा एवं शक्ति से ही विकसित भारत व विकसित राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकेगा। हमारी सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने तथा उनके सशक्तीकरण के लिए संकल्पित है। हमारी प्राथमिकता है कि बजट युवा केन्द्रित बने, जिससे राज्य के विकास को गति मिले और मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सके। शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर सार्वजनिक क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों से बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अडिग रहकर काम करने का संदेश दिया। युवा तरुणाई आगे बढ़ेंगे तो देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा। शर्मा ने कहा कि गत सरकार के समय युवाओं के सपनों को रौंदा गया था। लेकिन हमारी सरकार ने आते ही पेपरलीक के प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई की। पिछले 2 सालों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले दो वर्षों मे...

युवा दिवस पर 77 ने किया रक्‍तदान व 150 ने कराई मेडिकल जांच

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न महाविद्यालयों के युवाओं ने राजस्‍थान विधानसभा के सदन, भवन और संग्रहालय को देखा। देवनानी ने युवाओं का आव्‍हान किया कि वे निरन्‍तर मेहनत करें, आगें बढें और राष्‍ट्र की प्रगति में सक्रिय भागीदार बने। देवनानी ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने और ओवर स्‍पीड से वाहन नहीं चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिये कहा। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर शुरू किये गये जनदर्शन अभियान के तहत युवा दिवस पर महाविद्यालय शिक्षा के तीन सौ युवाओं ने विधान सभा देखी। राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न महाविद्यालयों में स्‍नातक अन्तिम वर्ष के युवाओं ने विधान सभा के गुलाबी सदन और ऐतिहासिक भवन को देखकर गौरव का अनुभव किया।  युवाओं ने राज्‍य के गौरवशाली इतिहास को जाना। स्‍पीकर देवनानी को युवाओं ने अपने हाथों से बनाए स्‍वामी विवेकानन्‍द के चित्र भेंट किये। युवाओं ने देवनानी को जन्‍म दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर दी अर्थ ऐसोसिएश्‍न की डॉ. हेमलता शर्मा, भावना बंसल, नीतू कुशवाह और रिया हिम्‍...

स्वामी विवेकानंद जयंती पर आईसीएसआई जयपुर चैप्टर में युवोत्सव-2026

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर युवोत्सव-2026 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के युवाशक्ति, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के आदर्शों को समर्पित रहा। युवोत्सव में छात्रों, चैप्टर के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।  युवोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, चरित्र निर्माण तथा व्यावसायिक उत्कृष्टता के मूल्यों को विकसित करना था। कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन सीएस विवेक शर्मा, चैप्टर सचिव सीएस वरुण मेहरा, क्षेत्रीय परिषद कोषाध्यक्ष सीएस राहुल शर्मा,  पूर्व चैप्टर चेयरमैन सीएस अभिषेक गोस्वामी एवं चैप्टर कार्यकारी अधिकारी मक्खन लाल रैगर की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने संबोधन में अतिथियों ने सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर ...

सुरेंद्र पाल जोशी कला स्मृति ट्रस्ट ने किया बाल कला विकास कार्यक्रम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  सुरेन्द्र पाल जोशी कला स्मृति ट्रस्ट की ओर से बाल कला विकास कार्यक्रम के अंतर्गत झालाना, ग्राम–मालवीय नगर स्थित सेंटर फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीकर सेक्शन ( निःशुल्क सांध्यकालीन मोहल्ला पाठशाला ) में बच्चों के लिए एक रचनात्मक कला गतिविधि का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर बच्चों को स्केच बुक, पेंसिल, रबर, शार्पनर, स्केल एवं क्रेयॉन्स जैसी आवश्यक कला सामग्री वितरित की गई। साथ ही अनुभवी कलाकारों द्वारा ड्रॉइंग एवं रंगों के प्रयोग का लाइव कला डेमोंस्ट्रेशन देकर कला की बुनियादी समझ प्रदान की गई। कला डेमोंस्ट्रेशन सत्र में मनी भारती ने बच्चों को सरल एवं रोचक तरीके से कोलाज पेंटिंग के माध्यम से कला की विभिन्न तकनीकों से परिचित कराया। उन्होंने मैगज़ीन एवं समाचार पत्रों की कटिंग से लैंडस्केप, पोर्ट्रेट एवं अन्य रचनात्मक चित्र बनाकर प्रैक्टिकल रूप में समझाया। साथ ही आगामी मकर संक्रांति एवं पतंग उत्सव विषय पर बनाई गई पेंटिंग ने बच्चों को विशेष रूप से आकर्षित किया, जिससे बच्चों में कला के प्रति नई रुचि ...