स्वामी विवेकानंद जयंती पर आईसीएसआई जयपुर चैप्टर में युवोत्सव-2026
० आशा पटेल ०
जयपुर | द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर युवोत्सव-2026 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के युवाशक्ति, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के आदर्शों को समर्पित रहा। युवोत्सव में छात्रों, चैप्टर के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। युवोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, चरित्र निर्माण तथा व्यावसायिक उत्कृष्टता के मूल्यों को विकसित करना था। कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन सीएस विवेक शर्मा, चैप्टर सचिव सीएस वरुण मेहरा, क्षेत्रीय परिषद कोषाध्यक्ष सीएस राहुल शर्मा,
पूर्व चैप्टर चेयरमैन सीएस अभिषेक गोस्वामी एवं चैप्टर कार्यकारी अधिकारी मक्खन लाल रैगर की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने संबोधन में अतिथियों ने सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान, ईमानदारी और समाज सेवा के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। युवोत्सव-2026 प्रेरणादायक वातावरण में हुआ, जिससे युवाओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार हुआ तथा आईसीएसआई जयपुर चैप्टर की युवा नेतृत्व और व्यावसायिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया गया।
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एक प्रमुख व्यावसायिक संस्थान है, जिसे कंपनी सचिवों के पेशे को विनियमित और विकसित करने के लिए संसद के एक अधिनियम (कंपनी सचिव अधिनियम, 1980) के तहत स्थापित किया गया है। आईसीएसआई भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में कार्य करता है।
संस्थान कंपनी सचिव (सीएस) पाठ्यक्रम के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और सीएस सदस्यों को सर्वोत्तम गुणवत्ता निर्धारित मानक प्रदान करता है। नई दिल्ली में मुख्यालय, ICSI की देश भर में उपस्थिति है, इसके चार क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में हैं, 73 चैप्टर कार्यालय पूरे देश में फैले हुए हैं और कॉर्पोरेट गवर्नेंस, अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (CCGRT) मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में हैं। संस्थान के ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर, यूएई, यूके और यूएसए में छह विदेशी केंद्र भी हैं।
टिप्पणियाँ