कांग्रेस का वोट महाराष्ट्र और हरियाणा में चुरा लिया, बिहार में चुराने की कोशिश कर रहे है

आज संविधान पर सबसे बड़ा हमला यह हो रहा है कि भाजपा जनता के वोट ही काट देना चाहती है ताकि वो येन-केन-प्रकारेण अपना राज चलाते रहे। बिहार में जो हो रहा है और महाराष्ट्र और हरियाणा में जो हुआ यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि जो भाजपा की विरोधी पार्टियों कांग्रेस या अन्य दलों के लोग है उनके नाम हटाए जा रहे है और अब यह षड्यन्त्र राजस्थान में प्रारम्भ हो रहा है जहां हर मतदाता से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अनेक दस्तावेज मांगे जाएंगे।
० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। कांग्रेस पार्टी की अलवर में ‘‘संविधान बचाओ रैली’’ आयोजित हुई जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी महासचिव जितेन्द्र सिंह, एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी व सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा, एआईसीसी के सचिव व सहप्रभारी चिरंजीव राव, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सहित पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद व सांसद प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
उपस्थित कांग्रेसजनों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अलवर जिले से अच्छी संख्या में कांग्रेस प्रत्याशी विधायक के रूप में चुने गए जिसके लिए अलवर जिले के निवासी साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में टीकाराम जूली की नियुक्ति कर अलवर जिले को बड़ी सौगात देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में थोड़ी कसर रह गई और बाहर से आया व्यक्ति चुनकर चला गया इसी कारण आज सरिस्का में नियम विरूद्ध कार्य होने का मुद्दा बना हुआ है

 लेकिन चुनावों में कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की थी कमी नेताओं की ही रह गई इसलिए आने वाले समय में यही अपेक्षा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अलवर जिले से कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ विजयी रहेगी इसके लिए अभी से कमर कस कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अभी से कमर कस कर जुटना इसीलिए आवश्यक है कि सत्ता में बैठे मोदी एवं भाजपा नेता पूरी तरह से घमण्ड में चूर है इन्हें सत्ता का नशा है, पैसे का नशा है और एजेंसियों का भरपूर दुरूपयोग विपक्षी नेताओं के विरूद्ध कर रहे है ये लोग विदेशों में घूम रहे है, हिन्दू-मुस्लिम कर रहे है 

और काम करना यह आवश्यक नहीं समझ रहे है। उन्होंने कहा कि आज यह सवाल पूछना आवश्यक है कि जब नरेन्द्र मोदी को भाजपा ने प्रधानमंत्री का उम्मीदवार चुना था तो कहा था कि एक चाय बेचने वाला आदमी प्रधानमंत्री बनेगा तो गरीबों की सोचेगा, किसानों की सोचेगा, लोगों को अच्छी शिक्षा देने के लिए काम करेगा लेकिन जबसे ये प्रधानमंत्री बने है तब से विदेशी कपड़े, विदेशी सूट और विदेशी भ्रमण में ही लगे रहे कभी किसी गरीब की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि 80 से ज्यादा देशों की विदेश यात्रा प्रधानमंत्री ने की लेकिन देश को क्या फायदा हुआ जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सीजफायर करवा दिया और आज तक 16 बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बयान दिया है

 कि धमका कर और व्यापार का हवाला देकर सीजफायर करवाया है और कल तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐसी बात कह दी की ऑपरेशन सिन्दूर में भारत के 5 लड़ाकू विमान गिराए गए थे इसका क्या अर्थ है यह समझना होगा। उन्होंने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष को बुलाकर डिनर करवाता है तो इस बात से क्या ईशारा किया है इसे समझा जा सकता है कि कहां के लड़ाकू विमान गिरे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू के बारें में मन में आये जो बोलते है 

लेकिन इस मुद्दें पर एक शब्द नहीं बोल रहे है जो व्यक्ति आज एक शब्द इस मुद्दे पर नहीं बोल पा रहा है वो विदेश नीति को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी 2022 में दुगुनी करने की बात कह रहे थे किन्तु काले कानून लागू कर दिए और किसान 15 माह तक सड़कों पर बैठकर लड़ते रहे और खून के आंसू रोते रहे उनके संघर्ष के आगे झुकते हुए प्रधानमंत्री को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान को तोड़ने में लगे हुए है, संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग हो रहा है किसी भी विपक्षी नेता के यहां ईडी भेज देते है क्या कभी भाजपा के मंत्री अलवर से सांसद भूपेन्द्र यादव के यहां ईडी जाएगी, यदि जाए तो पता लग जाए कि भाजपा नेता कितने पानी में है।

 उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेताओं के ईडी जाए तो ही माना जाएगा कि देश संविधान से चल रहा है अन्यथा तो यही माना जाएगा कि देश तानाशाही से ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति चर्चा कर रहा है कि अलवर में 500 करोड़ का घोटाला केवल एक सीमा सरकाने को लेकर किया गया है और भाजपा नेताओं ने तो जाने कितनी सीमाएं पार की है, इलेक्ट्रॉल बॉण्ड से चन्दा छापे मारकर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं ने एक विपक्ष के नेता पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए थे उन्हीं की पार्टी के बड़े नेता ने चक्की पीसींग का नारा दिया था 

आज वही अजीत पवार महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हुए है इससे यह समझा जा सकता है कि आज देश में क्या हालात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो हालात है वो किसी से छुपे हुए नहीं है मुख्यमंत्री को मुस्कुराते हुए हम देखते है और माईक सामने आ जाए तो गुस्से में भाषण देते है उनसे यही गुजारिश है कि गुस्सा दिखाने की बजाए काम करके दिखाओ क्योंकि उनके नाम की पर्ची तो निकल गई लेकिन इस पर्ची से उन्हें आगे बढ़ना चाहिए। प्रदेश में चाहे भाजपा का नेता हो या अन्य कोई नहीं चाहता था कि भजनलाल मुख्यमंत्री बने लेकिन जब पर्ची निकल गई और उन्होंने शपथ ले ली तो हम संविधान को मानने वाले उन्हें मुख्यमंत्री मान रहे है

 लेकिन उन्होंने काम क्या किया केवल भाषण, पंचायत चुनाव नहीं करवाना, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करना, जो विरोध करे उसके मुकदमा लगा दो, आज बजरी माफिया हावी है, भू-माफिया बेलगाम है और अब तो शेर के लिए बने अभ्यारण की सीमा सरकाने वाला माफिया भी नया उत्पन्न हो गया है, ऐसे हालात हो गए है उस पर भाजपा के लोग प्रश्न कर रहे है कि कांग्रेस पार्टी संविधान बचाओ रैली क्यों आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस के महान नेताओं की परिकल्पना थी और बाबा साहेब का संविधान लागू हो गया अन्यथा आरएसएस के लोगों ने तो हमारे संविधान का विरोध किया था उसकी प्रतियां जलायी थी और बाबा साहेब अम्बेडकर के खिलाफ धरने, प्रदर्शन और जुलूस निकाले थे।

 आरएसएस के लोग अपने कार्यालयों पर तिरंगा झण्डा नहीं लगाते थे आज महिलाओं की बराबरी की बात कर रहे है जबकि इनके संगठन में महिलाओं को स्थान नहीं मिलता था। उन्होंने कहा कि आरएसएस के मोहन भागवत ने अनेक बार कहा है कि देश का संविधान बदलना चाहिए और आरक्षण समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह लोग संविधान और आरक्षण ही नहीं वोट को खत्म करने की भी साजिश कर रहे है। इन्होंने कांग्रेस का वोट महाराष्ट्र और हरियाणा में चुरा लिया, बिहार में चुराने की कोशिश कर रहे है और राजस्थान में निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव इसलिए नहीं करवा रहे है

 कि पहले वोटर लिस्ट में नाम काटने वाला, वोट चुराने वाला एजेण्डा जो आरएसएस और भाजपा का है उसे राजस्थान में पहले लागू करना चाहते है उसके बाद नगर निकाय और पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव करवाने की मंशा रखते है इसलिए यह बात हम सभी को समझनी होगी। उन्होंने कहा कि अब सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को आमजनता के सुख, दुःख में भागीदार बनना पड़ेगा और आमजनता की पीड़ा को दूर करने में मददगार बनेंगे तो तय है कि प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अक्सर यह मंशा हो जाती है

 कि यदि किसी को कोई दुःख तकलीफ है तो वह आकर बताएं लेकिन जनप्रतिनिधियों का कर्त्तव्य है कि चुनाव जीतने के बाद दुगुनी ताकत के साथ खुद मतदाताओं के घर जाकर उनके दुःख तकलीफों की जानकारी ले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के हर मंत्री के पास आरएसएस से जुड़ा हुआ व्यक्ति एक सहायक के रूप में काम कर रहा है और जब तक आरएसएस का वह व्यक्ति सहमति प्रदान नहीं करे मंत्री की फाईल पर हस्ताक्षर कर आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं है यही स्थितियां प्रदेश में बनी हुई है, धक्का-मुक्की जैसी चर्चाएं हो रही है जो आश्चर्यजनक है।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश का बेड़ा गर्क करने वाली ऐसी सरकार कभी किसी ने नहीं देखी, भाजपा के नेता और मंत्री प्रार्थना कर रहे है कि कब यह पर्ची बदले, ब्यूरोक्रेसी हावी है, उप-मुख्यमंत्री अपने जयपुर जिले का आरटीओ नहीं बदल सकते है यह शक्ति भी उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री श्री किरोड़ी लाल मीणा खूब बोलते है एक बार बीसलपुर में 7 करोड़ की अवैध बजरी खनन होने का आरोप लगाया लेकिन अब जाने क्या हुआ है कि अब चुप है और मुख्यमंत्री से मिलने की खुशी जता रहे है।

 आज जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है और पूछ रही है कि भाजपा सरकार ने जो नौकरियां देने, महंगाई कम करने, किसान के कल्याण के लिए योजना लाने, दलित उत्थान करने, मातृ शक्ति को मजबूत करने, पेपरलीक प्रकरण में बड़े-बड़े मगरमच्छ पकड़ने की बात की थी इन सबका क्या हुआ। गृह मंत्री अमित शाह चुनावों के दौरान राजस्थान की जनता को कह कर गए थे कि भाजपा की सरकार बनने पर पेपरलीक से जुड़े बड़े मगरमच्छों को पकड़ा जाएगा और परीक्षाएं दुबारा करवायी जाएगी और आज सरकार कह रही है कि एसआई की भर्ती परीक्षा निरस्त नहीं होगी भाजपा ने तो केवल सरकार लूटने के लिए झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का काम किया था। 

कांग्रेस को झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का कार्य भाजपा ने किया था। रीट पेपर लीक का बड़ा मुद्दा बनाया था और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जो दोषी थे उन्हें पकड़ कर जेल में डालने का काम किया था भाजपा सरकार ने ईडी से जांच करवाई, एसआईटी से जांच करवायी उसका क्या नतीजा आया। उन्होंने कहा कि सवा लाख शिक्षकों के पद आज खाली है उस पर भाजपा जवाब नहीं दे रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में जब वह स्वयं शिक्षा मंत्री थे तो सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन एक करोड़ तक बढ़ गया था 3737 अंग्रेजी माध्यम स्कूल महात्मा गांधी के नाम पर खोले गए थे आज भाजपा का शिक्षा मंत्री से जब कोई प्रश्न पूछा जाता है तो कहते है कि मुख्यमंत्री से पूछ कर बताउंगा,

 क्या डेढ़ साल में मुख्यमंत्री उनसे एक बार भी नहीं मिले क्या ? आज स्थिति यह है कि सरकारी स्कूलों का नामांकन 70 लाख तक ही रह गया और शिक्षा मंत्री कह रहे है कि हर बच्चा 10 पेड़ लगाएगा और शिक्षक 15 पेड़ लगाएंगे और इनकी निगरानी 24 घण्टे करनी होगी तो फिर बच्चा कब पढ़ेगा और शिक्षक कब पढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान आते है और कहते है कि भजनलाल को मुख्यमंत्री नहीं मानो यह हमारी विचारधारा का दूत है तो फिर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री किसे माने और किसके पास अपनी दुःख तकलीफों के लिए जाएं अब केन्द्रीय सहकारिता मंत्री 

 अमित शाह राजस्थान आए और कह रहे हैं कि भजनलाल सरकार ने सहकारिता में राजस्थान को पांचवे नम्बर पर पहुंचा दिया है लेकिन उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि पहले कौनसे नम्बर पर था। उन्होंने कहा कि संविधान से आरक्षण है, समानता है, धर्मनिरपेक्षता है, बोलने की आजादी है, शिक्षा की आजादी है, हमें मूलभूत अधिकार मिलते है, न्याय मिलता है, अन्याय नहीं हो यह अधिकार मिलता है, यह सब तभी तक है जब तक हमारा संविधान सुरक्षित है इसी उद्देश्य के लिए कांग्रेस संविधान बचाओ रैलियां कर रही है।

 उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया है जो गरीब, दलित, पिछड़े, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को सबसे पहले उजागर करता है, कोई भी घटना कितने बजे भी घटित हो वहां उसी समय मीडिया समाचार प्रसारित करता है जो कि संविधान के तहत् प्राप्त अधिकार है लेकिन आज देश में तानाशाही जिस प्रकार से हो रही है मीडिया के अधिकार भी सुरक्षित रखने हेतु संविधान का लागू रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर जनता के मुद्दों को पूरजोर तरीके से उठाना पड़ेगा किसी के साथ अत्याचार या अन्याय हो रहा है 

तो उस व्यक्ति की मदद के लिए साथ खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, अग्रिम संगठन कमर कस कर जुट जाएं और तानाशाही और अत्याचार करने वाली केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार से मुक्ति दिला कर कांग्रेस की सरकार बने इस हेतु कार्य करें। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी व सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जानकारी नहीं है कि भारत आजाद कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने और

संविधान लागू करवाने के लिए कांग्रेस के महान नेताओं ने कुर्बानियां दी है, भाजपा ने क्या किया उनका कोई योगदान नहीं है यह तो अंग्रेजों से माफी मांग आए थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश को जो संविधान दिया है वह हमारे लिए एक ग्रन्थ है जो देश की आजादी को जानता है जिन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी वो इस संविधान का सम्मान करते है लेकिन जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी वो कहते है कि 400 पार सीटें लाएंगे और संविधान को बदलेंगे।

 उन्होंने कहा कि जब तक देश है यह संविधान नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अमेरिकी राष्ट्रपति ऑपरेशन सिन्दूर में सीजफायर करवाने की बात बार-बार कहते हैं उसका जवाब भारत के प्रधानमंत्री को देना चाहिए क्योंकि तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप हमारे देश के मसलों में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर लड़ाई का एक उद्देश्य होता है और हमारा संविधान बचाने का एक उद्देश्य है जिसकी लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर में उद्देश्य तो यह होना चाहिए था कि पाकिस्तान के चार टुकड़े कर दिए जाए नेस्तेनाबूत कर दिया जाए।

 1971 में पाकिस्तान से लड़ाई हुई तो पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी, आज तो हमारे पास और भी अधिक ताकत थी और मौका था पाकिस्तान को खत्म कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि शासन ऐसा होना चाहिए जो प्रेम और भाईचारा बढ़ाया जाए, भाजपा के शासन की तरह नहीं, जो नफरत के बीज बोएं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता है वो देश में लोकतंत्र व संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे है क्योंकि उन्हें देश से प्यार है और देश की तरक्की चाहते है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान कांग्रेस के पास जो ताकत है वह भाजपा के पास नहीं क्योंकि प्रदेश में मण्डल और बूथ बनाकर एक मजबूत संगठन कांग्रेस का खड़ा हुआ है इसलिए आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनेगी जो प्रदेश के विकास का काम करेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से संविधान निर्माण तक और आज के विकसित राष्ट्र के निर्माण में अलवर का बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि आजादी के आंदोलन में सबसे पहले तिरंगा उठाया था वो थे अलवर के महाराज जयसिंह जबकि उस समय अधिकांश राजा अंग्रेजों के पीछे चलते थे। महाराजा जयसिंह महात्मा गांधी के साथ इंग्लैण्ड में राउण्ड टेबल कांफ्रेन्स में गए और आजादी की मांग की थी उन्हें वहां पर गिरफ्तार कर लिया और जेल में बंद किया गया तथा उनकी हत्या हो गई उनका शव भी वापस लौटा यह योगदान अलवर का है।

 उन्होंने कहा कि अलवर में इस प्रकार के बहादुर लोग रहते हैं जो कभी डरे नहीं। उन्होंने कहा कि आज संविधान पर सबसे बड़ा हमला यह हो रहा है कि भाजपा जनता के वोट ही काट देना चाहती है ताकि वो येन-केन-प्रकारेण अपना राज चलाते रहे। उन्होंने कहा कि बिहार में जो हो रहा है और महाराष्ट्र और हरियाणा में जो हुआ यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि जो भाजपा की विरोधी पार्टियों कांग्रेस या अन्य दलों के लोग है उनके नाम हटाए जा रहे है और अब यह षड्यन्त्र राजस्थान में प्रारम्भ हो रहा है जहां हर मतदाता से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अनेक दस्तावेज मांगे जाएंगे।

 उन्होंने कहा कि इस प्रकार हमारे संविधान पर आक्रमण किया जा रहा है और जो सबसे बड़ा अधिकार वोट देने का है यह षड्यन्त्र भाजपा सरकार कर रही है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान विधानभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने कहा कि भारत का संविधान हमारी ताकत है और देश की आत्मा है जिस प्रकार शरीर में रीढ़ की हड्डी आवश्यक होती है उसी प्रकार देश की रीढ़ की हड्डी संविधान होता है। उन्होंने कहा कि काफी समय से देखा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले तो कह रहे थे कि 400 सीटे लेकर आएंगे और देश के संविधान को बदलेंगे लेकिन इस 400 पार के दावे की हवा जनता ने निकाल दी और राजस्थान में भी

प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और प्रभारी रंधावा के नेतृत्व में 25 में से 11 सीटों पर भाजपा को कांग्रेस ने हराया। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों की ताकत थी कि अब संविधान को बदलने वाले भाषण भाजपा नेताओं ने देने बंद कर दिए और प्रधानमंत्री जहां संविधान देखते है वहीं हाथ जोड़कर सिर झुकाते है। उन्होंने कहा कि संविधान को मानने की जो भावना होनी चाहिए वह भाजपा नेताओं के दिल में नहीं है। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से भरतपुर में जिला प्रमुख का चुनाव नहीं हो रहा है हमारे सामने प्रत्यक्ष उदाहरण है, कार्यकाल बीतने के बाद भी पंचायती राज और नगर निकायों के चुनाव नहीं हो रहे है

 वहां प्रशासक लगा दिए यह भी संविधान के सिद्धान्तों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव 5 वर्ष में होने चाहिए, जिसकी लाठी उसकी भैंस सिद्धान्त नहीं होना चाहिए। संविधान के प्रावधानों के अनुसरण में 5 सालों में पंचायती राज और नगर निकाय संस्थाओं के चुनाव नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रावधानों से जो ईडी, इन्कम टैक्स, सीबीआई जैसी संस्थाएं बनी हुई है उन्हें विपक्षी नेताओं के विरूद्ध हैरान व परेशान करने के लिए और उनकी आवाज दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 56 घण्टे तक ईडी ने पूछताछ कर परेशान करने का कार्य किया और अब उनके परिवार के रॉबर्ट वाड्रा के विरूद्ध ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि देश में इनकी छवि पर प्रहार किया जाए। पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बघेल के घर ईडी को भेज कर बेटे को गिरफ्तार करवा दिया ताकि यह दबाव बनाया जा सके कि भूपेश बघेल पंजाब में काम ना करे इसी मंशा के साथ भाजपा शासन कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार 

आज वोटर लिस्ट में से भाजपा के विरूद्ध अन्य दलों को वोट डालने वाले कांग्रेस को मानने वाले लोगों के नाम हटाने का कार्य बिहार में कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी ऐसा ही षड्यंत्र चल रहा है जो सिर्फ सत्ता पाने के लिए भाजपा कर रही है। उन्होंने कहा कि अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र से शिकारियों ने टाईगर खत्म कर दिए थे पुनः टाईगर लाकर वन

क्षेत्र आबाद किया गया और आज यहां 48 टाईगर है किन्तु अलवर के दोनों जनप्रतिनिधि जिनमें से एक केन्द्र सरकार में मंत्री है और राजस्थान सरकार में मंत्री है दोनों के पास ही वन एवं पर्यावरण विभाग है, इन दोनों के होते हुए सरिस्का में क्रिटिकल टाईगर हैबिटेट उसको बदलने का कार्य किया जा रहा है, दुःख का विषय है कि भारत की सबसे बड़ी एजेंसी जिसने सर्वे कर सीटीएच क्षेत्र बनाया था उसे बदलने का कार्य किया जा रहा है। 

इस कार्य को करने के लिए करोड़ों रुपये लेने का आरोप भाजपा से ही विधायक रहे नेता इन दोनों मंत्रियों पर लगा रहे है और 500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार इस कार्य हेतु होना बताया जा रहा है जो कि खनन माफिया को लाभ देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीटीएच क्षेत्र खदानों से हटाकर वहां स्थानान्तरित किया जा रहा है जहां किसानों की जमीन है क्योंकि किसान उन्हें पैसा नहीं दे सकते है जबकि टाईगर तो उस क्षेत्र में रहता है जिसे अब यह खनन माफिया के दबाव में हटा रहे है ताकि खनन माफिया वहां पर अपनी खदानों को खोल कर पैसा कमा सके।

 इस मुद्दें को कांग्रेस पार्टी उठाएगी और कांग्रेस का एक-एक नेता और कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के इस भ्रष्टाचार को आमजनता के बीच जाकर उजागर करेगा। उन्होंने कहा कि आज अलवर के पास सरिस्का और सिलिसेढ़ है जिससे पर्यटन के द्वारा रोजगार मिलता है और भाजपा के लोग इसी को खत्म करना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाएंगे और लोगों को जाग्रत कर भाजपा नेताओं मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान