एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर में मिलेगी लग्ज़री मॉडल एम 9 और एमजी साईबर्सटर

० आशा पटेल ० 
जयपुर | जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने एमजी सलेक्ट के साथ नए युग की ऑटोमोटिव लग्ज़री पेश करते हुए जयपुर में अपना नया एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया है। ‘रिइमेजिनिंग लग्ज़री’ के सिद्धांत पर आधारित एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स में बेहतरीन सेंसोरियल अनुभव के साथ व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यहाँ भारत में कार खरीदने वालों को नए युग की लग्ज़री, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के साथ प्रतिष्ठित उत्पाद श्रृंखला उपलब्ध होगी।
आर्ट गैलरी की स्पेशियल अभिव्यक्ति से प्रेरित, एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स को बेहतरीन, मटमैले और अनंत सफेद स्पेस में डिज़ाईन किया गया है हर शोरूम एक अलौकिक स्पेस का आभास देता है। यहाँ पर एक्सक्लुसिविटी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस वास्तुकला के केंद्र में कार को रखा गया है, जिससे कार खरीदने वालों को शानदार अनुभव प्राप्त होता है।
अनुराग मेहरोत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘एमजी साईबर्सटर और एमजी एम 9 को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया से हम बहुत उत्साहित हैं। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया लग्ज़री ईवी सेगमेंट में दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है। यह इन दोनों सफल कारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जयपुर लग्ज़री ऑटोमोबाईल केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। यहाँ पर हमें ग्राहकों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।हम इस जीवंत शहर में अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप, टेक्नोलॉजी पर आधारित और अनुकूलित लग्ज़री ऑटोमोटिव अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एमजी सलेक्ट जयपुर के डीलर प्रिंसिपल साई गिरधर ने कहा, ‘‘यह सेंटर पारंपरिक शोरूम से बढ़कर है। यह जयपुर में प्रबुद्ध ग्राहकों को ऑटोमोटिव लग्ज़री का असाधारण अनुभव प्रदान करेगा। यह एक्सपीरियंस सेंटर एक ऐसे समुदाय का निर्माण करेगा, जिसमें हर ग्राहक की आकांक्षाएं पूरी होंगी और हर ग्राहक को विशेष अनुभव प्रदान किया जाएगा। साईं गिरधर ने बताया कि यह एक्सपीरियंस सेंटर टोंक रोड (सांगानेर फ्लाईओवर के पास), जयपुर में स्थित है। यह भारत के 14 मुख्य शहरों में स्थित 15 एमजी सलेक्ट सेंटर्स का हिस्सा है।
इस सेंटर में दुनिया की सबसे तेज एमजी कार,एमजी साईबर्सटर और प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन, एमजी एम 9 उपलब्ध होगी, ताकि ग्राहक इनका अनुभव करीब से ले सकें। उन्होंने बताया कि एमजी साईबर्सटर मात्र 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति के साथ रिर्कोर्ड रफ़्तार पकडती है | और यह 74.99 लाख रुपये के एक्स-शोरूम मूल्य में उपलब्ध है। इसके साथ ही एमजी एम 9 का एक्स-शोरूम मूल्य 69.90 लाख रुपये है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान