हैकाथॉन में डेवलपर्स ने सुझाए रोजगार समस्याओं के समाधान
० आशा पटेल ०
जयपुर। राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 में एआई हैकाथॉन का समापन हुआ। हैकाथॉन का उद्देश्य एआई आधारित स्केलेबल एवं सतत् समाधानों को प्रोत्साहन देना रहा। प्रतिभागियों ने सुशासन, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, रोजगार सुरक्षा एवं डिजिटल ट्रस्ट जैसे विषयों पर नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए।
श्रेणी सी में ग्रीन लोटस ने प्रथम , भूमि एआई ने द्वितीय तथा एआई गिटर्स ने तृतीय स्थान हासिल किया।
श्रेणी डी में ऐपडाइस ने प्रथम स्थान हासिल किया, एआई हैकर्स को द्वितीय और राज एआई इनोवेटर्स को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। हैकाथॉन में टीमों के मार्गदर्शन के लिए रीस्किल से पुनीत जैन एवं मयंक शर्मा, आईबीएम से मदन भारद्वाज,
जयपुर। राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 में एआई हैकाथॉन का समापन हुआ। हैकाथॉन का उद्देश्य एआई आधारित स्केलेबल एवं सतत् समाधानों को प्रोत्साहन देना रहा। प्रतिभागियों ने सुशासन, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, रोजगार सुरक्षा एवं डिजिटल ट्रस्ट जैसे विषयों पर नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए।
हैकाथॉन में राजस्थान के स्टार्टअप्स के साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिकों ने भी हिस्सा लिया। यह पहला मौका है, जब सरकारी कार्मिकों को समस्याओं के समाधान हेतु एआई आधारित नवाचार विकसित करने का मंच प्रदान किया गया। हैकाथॉन के विजेता में श्रेणी ए में ब्रेनबॉक्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि एडूबिल्ड टेक को द्वितीय और अगुकोन एआई को तृतीय स्थान मिला। श्रेणी बी में प्लिंक माइंड ने प्रथम स्थान , पीपल लैब्स एआई ने द्वितीय स्थान और वंशिव फुल स्टैक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्रेणी सी में सर्वियल स्फीयर को प्रथम स्थान मिला, टीम जेनोनाइट द्वितीय स्थान पर रही तथा कोडेक्स को तृतीय स्थान मिला। श्रेणी डी में सिक्योर स्टैक सॉल्यूशंस ने प्रथम स्थान, ऑक्टोपाइडर ने द्वितीय और नियोविट्टम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया श्रेणी ए में द सोर्सर्स सर्कल प्रथम, बोल मित्र द्वितीय और कीबोर्ड वॉरियर्स तृतीय स्थान पर रहे। श्रेणी बी में कॉन्शस कोडर्स ने प्रथम , कोड हैकर्स ने द्वितीय और डीके माउलासुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्रेणी सी में ग्रीन लोटस ने प्रथम , भूमि एआई ने द्वितीय तथा एआई गिटर्स ने तृतीय स्थान हासिल किया।
श्रेणी डी में ऐपडाइस ने प्रथम स्थान हासिल किया, एआई हैकर्स को द्वितीय और राज एआई इनोवेटर्स को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। हैकाथॉन में टीमों के मार्गदर्शन के लिए रीस्किल से पुनीत जैन एवं मयंक शर्मा, आईबीएम से मदन भारद्वाज,
सेलेबल टेक्नोलॉजी से आयुष बढेरा, कूपा क्रिएटिव से नवीन उपाध्याय, पुश चैन से प्रांशु, ईपॉक प्रोटोकॉल से अभिमन्यु शेखावत एवं मयंक पाटनी माइक्रोसॉफ्ट से नायक शर्मा मेंटर रहे हैकाथॉन में कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 30 स्टार्टअप टीमों के 120 प्रतिभागी एवं आईटी विभाग की 70 टीमों के 280 प्रतिभागी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ