भूल जाता हूँ

o मुहम्मद नासिर
लिखने बेठूं तो भूल जाता हूँ
कैसी हालत में खुद को पाता हूँ
तेरा पैकर मेरी निगाह में है
तेरी सूरत भी मेरी चाह में है

साथ तेरे गुज़ारे जो लम्हे
वो मेरी सांस में बस्ते।
तेरी हर एक अदा का शेदाई
कान में कहती आ के पुरवाई

क्यों फँसाने को आम करता है
जो ना अच्छा वो काम करता है।
बात उसकी समझ में आने लगी
प्यार की जोत जगमगाने लगी
इसलिए ज़हन जब संवरता है

और काग़ज़ को वो पकड़ता है
हाथ में वो कलम भी लेता है
लिखूं ये फैसला भी करता है।
फिर भी सब कुछ मैं भूल जाता हूँ
ज़िक्र तेरा जो लिखने आता हूँ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार