विश्व मानक दिवस पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स द्वारा हुआ स्टैंडर्ड्स कार्निवल
० आशा पटेल ०
जयपुर । ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर एस.के.आई.टी. कॉलेज, जयपुर में स्टैंडर्ड्स कार्निवल का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों एवं विभिन्न हितधारकों के बीच गुणवत्ता एवं मानकीकरण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्निवल में राजस्थान से 45 से अधिक शीर्ष उद्योगों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने बीआईएस प्रमाणित उत्पाद प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रोडक्ट डेमोन्स्ट्रेशन तथा लाइव टेस्टिंग सेशन आयोजित किए गए।
जयपुर । ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर एस.के.आई.टी. कॉलेज, जयपुर में स्टैंडर्ड्स कार्निवल का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों एवं विभिन्न हितधारकों के बीच गुणवत्ता एवं मानकीकरण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्निवल में राजस्थान से 45 से अधिक शीर्ष उद्योगों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने बीआईएस प्रमाणित उत्पाद प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रोडक्ट डेमोन्स्ट्रेशन तथा लाइव टेस्टिंग सेशन आयोजित किए गए।
कार्यक्रम से 5000 से अधिक छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से लाभ लिया, जिन्हें मानकीकरण और गुणवत्ता की गहराई से जानकारी प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी.के. सिंह, आईपीएस, ए.डी.जी.पी., एस.टी.एफ. एवं एस.ओ.जी., राजस्थान सरकार ने संबोधन में मानकीकरण को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि गुणवत्ता अपनाना न केवल उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि यह भारतीय उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी मजबूती प्रदान करता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डी.आर. मेघवाल, सचिव, लोक निर्माण विभाग, राजस्थान सरकार ने कहा कि गुणवत्ता मानकों का अनुपालन बुनियादी ढांचे के विकास और सतत प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बीआईएस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों और युवा इंजीनियरों को गुणवत्ता के महत्व से जोड़ने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी श्रीमती शुची शर्मा ने शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में गुणवत्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला। बीआईएस जयपुर कार्यालय की निदेशक एवं प्रमुख, श्रीमती कनिका कालिया ने कहा कि विश्व मानक दिवस जैसे अवसर हमें यह याद दिलाते हैं कि गुणवत्ता केवल एक तकनीकी विषय नहीं है, बल्कि यह उपभोक्ता संरक्षण, उद्योग विकास और ‘विकसित भारत @2047’ के दृष्टिकोण को साकार करने का आधार है।
उन्होंने बताया कि बीआईएस लगातार युवाओं, उद्योगों और विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए नवोन्मेषी पहल कर रहा है। श्रीमती कालिया ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मानकीकरण की अवधारणा को अपनी शिक्षा और भविष्य के पेशेवर जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम में श्री सुरजाराम मील, चेयरमैन, एस.के.आई.टी. कॉलेज एवं बीआईएस जयपुर कार्यालय के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में बीआईएस की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
टिप्पणियाँ