प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर पत्रकारों का सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर। उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा ने क्लब स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को दीपावली एवं स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जो समाज एवं सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है और सरकार की कमियों को उजागर करके राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाता है। पत्रकार को सच उजागर कर अपने दायित्य एवं जिम्मेदारी को पूरी करना चाहिए।
पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस के मुख्य समारोह के प्रारंभ में प्रेम चन्द बैरवा उपमुख्यमंत्री, गोपाल शर्मा विधायक, एम.एल. स्वर्णकार संस्थापक महात्मा गांधी हॉस्पिटल, प्रवीण चन्द छाबड़ा संजीव श्रीवास्तव क्लब संस्थापक सदस्य, मुकेश मीणा क्लब अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी महासचिव ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्‌बोधन में अतिथियों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए मंच के माध्यम से राज्य सरकार को पत्रकारों की लम्बित पेंशन, अधिस्वीकरण के सरलीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेक मु‌द्दों के समाधान के लिए अपनी बात रखी। संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा ने प्रेस क्लब स्थापना से आज तक के क्लब इतिहास पर अपना सार गर्भित विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और विधायक गोपाल शर्मा ने भी पत्रकारों के हितों की चर्चा की और पत्रकारिता के मूल्यों पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी (संयोजक फोटो प्रदर्शनी), दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, विकास आर्य ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
आलोक खण्डेलवाल दैनिक भास्कर, सुरेश योगी दैनिक नवज्योति, जितेन्द्र सिंह राजावत पंजाब केसरी को बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड वहीं ऐश्वर्य प्रधान फास्ट इण्डिया, हर्षा सिंह एन.डी.टी.वी., के. जे. श्रीवत्स न्यूज 24,. अनिल सैन जन टी वी, लवली वाधवा न्यूज इण्डिया, मनीष शर्मा न्यूज को बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवार्ड से सम्मानित किया। अजीत सिंह पीटीआई बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक वीडियों अवार्ड, 
हेमन्त कटारा फर्स्ट इण्डिया, विमल सिंह तंवर, एक्सीलेंसी मीडिया अवार्ड, मदन कलाल दैनिक भास्कर बेस्ट इंवेस्टिंग स्टोरीज मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया। सत्येन्द्र शुक्ला खास खबर डॉट कॉम, निखिल सिंह भास्कर डॉट कॉम, महेन्द्र सैनी भास्कर डॉट कॉम को बेस्ट डिजीटल मीडिया रिपोर्टर अवार्ड और दिलीप गुर्जर न्यूज 21, गिरधर चौधरी जन टी.वी. को वीडियो जर्नलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर दिलीप दीक्षित, सुश्री नीलम मुंजाल, रोशन लाल शर्मा, वैभव लोढ़ा, ऋचा शुक्ला, सुनील, सुशीला शर्मा ,शिवकुमार जालान को विशेष सम्मान वहीं आसिफ उल्लाह खान, हरि सिंह सोलंकी, चन्द्र शेखर हाड़ा, ओम प्रकाश पूनिया, अजय कुमार शर्मा, सुरेन्द्र चौहान, गौतम श्रीमाली को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मनोज श्रेष्ठ दैनिक भास्कर, सुनील शर्मा फर्स्ट इण्डिया,

 मुकेश शर्मा जागो इण्डिया जागो को बेस्ट फोटो जर्नलिस्ट अवार्ड, वरिष्ठ छायाकार महेश आचार्य को गोपाल सेंगर छाया पत्रकारिता पुरस्कार और भागीरथ टाइम्स ऑफ इण्डिया, रवि शंकर व्यास पंजाब केसरी, संतोष शर्मा फास्ट इण्डिया को क्लब परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी अवार्ड से सम्मानित किया। क्लब महासचिव मुकेश चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान