भारतीय ट्राईबल पार्टी के जिलाध्यक्षों सहित 45 पदाधिकारियों ने कांग्रेस का थामा दामन

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। भारतीय ट्राईबल पार्टी (बीटीपी) के डूंगरपुर, बांसवाड़ा के जिलाध्यक्षों सहित 45 प्रमुख पदाधिकारियों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम, जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष तथा विधायक गणेश घोगरा एवं सागवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे कैलाश कुमार भील, सांसद भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में पिछड़े और आदिवासियों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है तथा बीटीपी के मुख्य पदाधिकारी आधार स्तम्भ कांग्रेस में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार देश और प्रदेश में पिछ़ड़ों, दलितों और आदिवासियों के विकास और मजबूती के लिए कार्य किया है।

 प्रदेश में वर्तमान सरकार तानाशाही का रास्ता अपना रही है किसी का काम हो नहीं रहा विकास अवरूद्ध हो गया है और सरकार किसी के प्रति जवाबदेही भी नहीं मान रही है। वोट चोरी कर भाजपा द्वारा सरकार बनायी जा रही है जिसका खुलासा लोकसभा में नेता विपक् राहुल गांधी कर रहे है जिस कारण भाजपा के तमाम नेता बौखलाए हुए है क्योंकि उनके पास राहुल गांधी के खुलासे एवं प्रश्नों का जवाब नहीं है। निर्वाचन आयोग का मौन साबित करता है कि भाजपा के साथ षड़यन्त्र में शामिल होकर भाजपा की सरकारें देश में बनायी जा रही है।

 चुनाव आयोग का दायित्व बनता है कि जो बड़े-बड़े आरोप चुनावी प्रक्रिया को लेकर उस पर लगाए जा रहे है और चुनाव संदिग्ध हो गए है उसका जवाब जनता के समक्ष दें किन्तु जो प्रमाण पूरी दुनिया और मीडिया के सामने राहुल गांधी ने प्रस्तुत किए है उसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए। अभी तक भाजपा गुजरात मॉडल की बात करती थी लेकिन यह ब्राजील मॉडल कहां से प्रकट हुआ इसका जवाब भाजपा नहीं दे रही है। प्रदेश में गुजरात मॉडल की तर्ज पर पर्ची से मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन ना तो मुख्यमंत्री की, ना ही मंत्रियों की चल रही है और जनता त्रस्त है।

 राजस्थान में गुजरात के बड़े-बड़े व्यापारी आकर स्वयं की शर्तों पर बड़े-बड़े कार्यों के ठेके और टेण्डर प्राप्त कर रहे है। इनमें अधिकारियों और नेताओं को कमीशन के साथ भागीदारी भी मिल रही है और यह लोग इस प्रकार राजस्थान के लोगों और प्रदेश की सम्पदा को लूटने का कार्य कर रहे है। इस पर जवाब देने की बजाए सरकार के मुख्य सचेतक अनर्गल बयानबाजी कर रहे है, भाजपा को जवाब देना चाहिए कि यह ब्राजील मॉडल कहां से आया है। 

 राहुल गांधी ने खुलासा किया है कि हरियाणा में 10 बूथों पर ब्राजील की मॉडल की फोटो लगा कर 22 वोट अलग-अलग नाम से दर्ज है जबकि उसने खुद कहा कि वे कभी भारत ही नहीं आयी, अनेक घर जिनमें 500 तक वोटर्स दर्ज है वो सिर्फ कागजों में है। हरियाणा में मात्र 8-10 सीटों के अंतर से भाजपा ने सरकार बना ली और इन सीटों पर वोटों का अंतर मात्र कुछ हजार है जबकि हरियाणा में वोट चोरी है 25 लाख के लगभग और इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भी है।

 पिछले चुनाव आयुक्त तो किसी को पता भी नहीं है कि विदेश में या कहां रहने चले गए और वर्तमान चुनाव आयुक्त भी केवल पद के लिए ही भाजपा के साथ मिल चुनाव आयोग पर लगे आरोपों का जवाब नहीं दे रहे और जिस प्रकार आरोपों की खिल्ली उड़ा रहे है, यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है साथ ही देश के लोगों और हमारे मतदान के अधिकार का भी अपमान है।

 डोटासरा ने कहा कि अन्ता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव होने का कारण यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे आपराधिक व्यक्ति को टिकट दे दिया था जिस पर 27-28 मुकदमें थे और वो भी लोकतंत्र पर प्रहार करने के जिसमें चुनावों के दौरान एसडीएम की कनपटी पर पिस्तौल रखने का मामला था ताकि चुनाव प्रभावित किया जा सके, ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने चुनाव में उतारा और कांग्रेस की सरकार पर असत्य आरोप लगा कर बदनाम करते हुए लोगों को भ्रमित कर चुनाव तो जीत लिया

 लेकिन सजा मिलने के कारण उनकी विधायकी चली गयी और प्रदेश में उपचुनाव हो रहा है। प्रदेश में किसी ने नहीं सोचा था कि दिल्ली से आयी पर्ची से भाजपा की सरकार बनेगी। आज प्रदेशवासी हतप्रभ है और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस सरकार ने कांग्रेस शासन की लगभग सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने या ठण्डे बस्ते में डालने या नाम बदलने का ही काम किया है। विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए ईडी, इन्कम टैक्स, सीबीआई का दुरूपयोग किया जा रहा है जो निष्पक्षता के साथ अपनी बात रखते हैं ऐसे पत्रकारों, यू-ट्यूबरों को जेलों में बंद किया जा रहा है। अन्ता

विधानसभा उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की जो अर्न्तकलह खुलकर सामने आयी है वो हैरान करने वाली है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दस दिन तक भाजपा का उम्मीदवार ही तय नहीं कर पाये और मुख्यमंत्री अब तक चुनाव प्रचार में इसलिए नहीं जा पाए क्योंकि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की इजाजत नहीं मिली थी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी एक दिन ही अन्ता गए और घोषणा करके आये कि भाजपा प्रत्याशी को जीता देंगे तो मंत्रिमण्डल में शामिल कर लिया जाएगा,

 यह झूठे प्रलोभन कमजोर ही दिया करते है क्योंकि जब भाजपा प्रत्याशी जीत ही नहीं रहा है तो उसे मंत्री कैसे बनाएंगे। भाजपा ने पहले भी करणपुर उपचुनाव में प्रत्याशी को मंत्री पद की शपथ दिलवा कर अग्निवीर मंत्री बना दिया था और जनता ने उसे नकार दिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का यह बयान स्पष्ट करता है कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी की हार और कमजोरी को स्वीकार कर लिया है।

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और भाजपा नेता ने तो बहुत ही आश्चर्यजनक बयान दिया है कि प्रदेश में जो बड़े-बड़े हादसे हो रहे है जिनमें बड़ी संख्या में लोग जान गवां रहे है, आगजनी, एक्सीडेंट हो रहे है वो कहते हैं कि इनकी जानकारी उन्हें पहले से थी क्योंकि ज्योतिषियों ने ऐसी भविष्यवाणी कर रखी है कि पूरे प्रदेश में भीषण हादसे होंगे और लोगों की जानें जाएंगी। मुख्य सचेतक का कहना यह है कि लोगों की तो जानें जाएंगी और वे कुछ नहीं कर पाएंगे।

 इस तरह के बयान निंदनीय है जो सरकार की अकर्मण्यता बताते है दूसरी ओर एक मंत्री हैं जो जगह-जगह छापे डालते है, केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को तो अब सीएमओ पर ही छापा डालकर उन पर्चियों को पकड़ना चाहिए जिससे बड़ी संख्या में टेण्डर लेने-देने का भ्रष्टाचार और घोटाला किया जा रहा है। वास्तविक रूप से भ्रष्टाचार और घोटाला यदि किरोड़ी लाल पकड़ना चाहते हैं तो सीएमओ पर ही छापा डालना चाहिए अन्यथा जिस प्रकार के छापे वो डाल रहे है वो तो अधिकारियों का काम है। क्या अधिकारी मंत्री जी की बात नहीं मान रहे इसलिए मंत्री खुद मीडिया को लेकर जगह-जगह छापे मारने जाते है इस बात की जानकारी भी जनता को मिलनी चाहिए।

प्रदेश में सरकार हर क्षेत्र में विफल हो गई है, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की समस्त योजनाएं इस सरकार ने ठण्डे बस्ते में डाल दी है ना लोगों को ईलाज मिल रहा है ना दवाई मिल रही है और ना ही समय पर बिजली बिल रही है इसलिए अन्ता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया भारी बहुमत से विजय हासिल करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार