रक्तदान महा अभियान को OMG बुक ऑफ रिकार्ड ने किया वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल

० संवाददाता द्वारा ० 
आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग द्वारा दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि ( विश्व बंधुत्व दिवस ) पर भारत व नेपाल में चलाए गए रक्तदान महा अभियान को ओ एम जी बुक ऑफ रिकार्ड ने किया वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल। शांतिवन के डायमंड हाल में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में ओ एम जी बुक ऑफ रिकार्ड के प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता आनंद व टीम के द्वारा समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके अवतार भाई व अन्य पदाधिकारियों को वर्ल्ड रिकार्ड का मेडल, मोमेंटो प्रदान कर प्रशस्ति पत्र दिया। कार्यक्रम में देशभर से आए दस हजार से अधिक लोग मौजूद रहे।
प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता आनंद ने कहा कि कोई भी वर्ल्ड रिकार्ड बनाते समय पांच पैरामीटर देखे जाते हैं। पहला है कि वर्ल्ड रिकार्ड में समाज के लिए कुछ होना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के समाज सेवा प्रभाग ने 17 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनकी दादी प्रकाशमणि के 18वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में भारत सहित नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाया गया था। इसके तहत दोनों देशों में 88378 यूनिट रक्तदान किया गया था।
इस महाअभियान से पूरी दुनिया में एक संदेश गया है कि हम रक्त नहीं बना सकते हैं लेकिन इसकी पूर्ति रक्तदान के माध्यम से कर सकते हैं। प्रो. डॉ. गुप्ता ने कहा कि दूसरा कारण है कि हम जो वर्ल्ड रिकार्ड बनाने जा रहे हैं उसे किसी देश ने ब्रेक नहीं किया है। रक्तदान को लेकर अब तक किसी निजी व आध्यात्मिक संस्थान द्वारा अभी तक इतने बड़े स्तर पर अभियान नहीं चलाया गया है। तीसरा कारण है कि उसमें सेफ्टी होना चाहिए।

 यदि सेफ्टी नहीं होगी तो कोई भी कंपनी उसे वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल नहीं करती है। इस अभियान में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया। चौथा है कि वर्ल्ड रिकार्ड यूनिक होना चाहिए।  यह अभियान अपने आप में यूनिक था। पांचवा है कि कोई भी देश वर्ल्ड रिकार्ड बनाने में आपत्ति नहीं ले। इन सभी पांचों बातों को देखते हुए हमने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के समाज सेवा प्रभाग को इतने बड़े स्तर पर रक्तदान करने का वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र दिया है।

समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके अवतार भाई ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ के समाजसेवा प्रभाग द्वारा चलाए गए रक्तदान महाअभियान में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जिला ब्लड बैंक, जिला सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रोटरी इंटरनेशनल क्लब, लायंस क्लब, आईएसबीटीआई के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। यह पहला मौका है जबकि ब्रह्माकुमारीज़ संगठन द्वारा इतने बड़े स्तर पर रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है।

प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके बीरेंद्र भाई ने बताया कि रक्तदान महाअभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त 2025 को गुरुग्राम स्थित ओआरसी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌ढा द्वारा किया गया। इसके बाद भारत सहित नेपाल में शिविर आयोजित किए गए। शिविरों की मॉनिटरिंग गूगल मैप के जरिए की गई। प्रत्येक रक्तदाता का रजिस्ट्रेशन कर जानकारी अपलोड की गई है। जहां-जहां शिविर आयोजित किए गए हैं वहां से रक्तदाताओं की पूरी जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी के लेटर हैड पर मंगाई जा रही है। अभियान को सफल बनाने में समाजसेवा प्रभाग के प्रेरक वक्ता प्रो. गिरीश भाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अवार्ड समारोह के दौरान ओ एम जी बुक के चंद्रशेखर सरोज, गुरुग्राम आेआरसी की निदेशिका बीके आशा दीदी, अंबाबाड़ी की महिला प्रभाग की नेशनल को-अॉर्डिनेटर बीके शारदा दीदी, समाजसेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके बीरेंद्र भाई, दिल्ली खानपुर की जोनल को-अॉर्डिनेटर आशा दीदी, राजस्थान की एडिशनल जोनल को-अॉर्डिनेटर बीके विजयलक्ष्मी दीदी, दिल्ली हरिनगर की रीजनल को-अॉर्डिनेटर बीके सरिता दीदी सहित देशभर से आए दस हजार से अधिक लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान