मकर संक्रांति के अवसर पर सातों संभागों में आयोजित हुआ पतंगोत्सव

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से पहली बार राज्य के सातों संभागों में पतंगोत्सव 2026 का आयोजन किया गया।  पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन के सयुंक्त तत्वाधान में प्रदेश के सातों संभाग जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर में एक साथ काईट फेस्टिवल आयोजित किया गया। जयपुर में जल महल की पाल पर हुए मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पतंग उड़ाकर एवं रंगीन गुब्बारे हवा में छोड़कर उत्सव का शुभारंभ किया।
जयपुर वासियों और देसी- विदेशी सैलानियों की उपस्थिति में राजस्थान की लोक संस्कृति, पर्यटन और परंपराओं भव्य स्वरूप नज़र आया। जिसमें सभी पतंगबाजी के साथ लोक कलाओं का भी भरपूर आनंद लिया।  कार्यक्रम में लंगा गायन (भंवर खान, बाड़मेर), कालबेलिया नृत्य (भवानी नाथ समूह, जयपुर), मयूर नृत्य (अशोक कुमार शर्मा, नागौर), गैर नृत्य (भंवर लाल जाट, चित्तौड़गढ़), भपंग वादन (हरीश, बालोतरा), चंग धमाल (धर्मेन्द्र सिंह राजपुरोहित),
ढोलक व कच्ची घोड़ी नृत्य (बनवारी लाल जाट, दौसा), पद दंगल (प्रेम मीणा, जयपुर), बैंड वादन (आनंद बैंड, जयपुर), बहुरूपिया (अकबर, बाड़मेर), कठपुतली नृत्य (राजू भाट, जयपुर), रावण हत्था वादन (हनुमान, जयपुर) और शहनाई दल (अली मोहम्मद, जयपुर) की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही सालेहा गाजी की अंग्रेजी व राजेश आचार्य की हिन्दी में की गई कमेंट्री को भी दर्शकों ने सराहा।
पतंग प्रदर्शनी, पतंग निर्माण का लाइव प्रदर्शन और फैंसी पतंग उड़ान ने उत्सव को विशेष बनाया। पर्यटकों को तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी और दाल के पकौड़े निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। विदेशी सैलानियों के लिए निःशुल्क पतंगें और ऊंटगाड़ी सवारी भी आकर्षण का केंद्र रही।
खुले आसमान में उड़ती रंगीन पतंगों, लोक संगीत और ऐतिहासिक जल महल की पृष्ठभूमि में सजा यह उत्सव देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बना। गौरतलब है कि यह आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन जयपुर, जयपुर नगर निगम और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ। 
कलेक्टर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद,आयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण ,उपखंड अधिकारी,भरतपुर,वृत्ताधिकारी ( IPS),संयुक्त निदेशक , जनसंपर्क विभाग ,जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकांश जिला स्तरीय अधिकारीगण,मीडिया कर्मी,प्रबुद्ध जन की उपस्थिति में पतंग उत्सव का आयोजन MSJ कॉलेज ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। 
पर्यटन विभाग एवं जोधपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में जोधपुर के गांधी मैदान, जोधपुर में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आम जन, स्कूली बच्चों एवं देशी-विदेशी पर्यटकों ने पतंगबाजी एवं गुब्बारे उड़ाकर इस अवसर का आनंद उठाया और तिलपट्टी, गजक एवं तिल के लड्डुओं का लुत्फ उठाया। उत्सव में आमजन के साथ विभिन्न विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में इजराइल एवं फ्रांस से आए पर्यटकों ने भी भाग लिया, जिससे आयोजन को अंतरराष्ट्रीय रंग मिला। पतंग उत्सव में जोधपुर के ट्रेवल ट्रेड से जुड़े प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। उत्सव के दौरान सभी सहभागियों को मकर संक्रांति की पारंपरिक मिठाइयाँ वितरित की गईं। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करना रहा।
पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। इस पतंग उत्सव में पर्यटन विभाग द्वारा बीकानेर के रायसर सैंड ड्यून्स पर्यटक स्थल पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया इस आयोजन में बीकानेर वासियों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर रायसर के धोरों पर पतंगबाजी की और बीकानेर की पारंपरिक चंदा पतंग को भी उड़ाया गया, इस पतंग उत्सव में सैकड़ो की संख्या में पर्यटकों ने भी भागीदारी की एवं पतंग उत्सव 2026 का रायसर के धोरों पर खूब आनंद उठाया।
मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार संभागीय मुख्यालय अजमेर में आनासागर चौपाटी पर पतंग उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। अजमेर की प्रसिद्ध आनासागर चौपाटी रंग-बिरंगी पतंगों से सजी नजर आई। इस उत्सव में स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आकाश में उड़ती पतंगों ने पूरे वातावरण को जीवंत और उत्सवपूर्ण बना दिया।
इस दौरान लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बन्धु, अति. जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी, नगर निगम उपायुक्त मंजू कुमावत, पर्यटन विभाग के उप निदेशक कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। 

 पर्यटन विभाग कोटा द्वारा कोटा संभागीय मुख्यालय कोटा के सिटी पार्क में भी पर्यटन विभाग ओर से कोटा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिविजन के अध्यक्ष एंव पदाधिकारीगण मौजूद रहे तथा 300-400 कोचिंग / स्कूल के छात्र/छात्रओं उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु सिटी पार्क पहुँचे, जिनको पर्यटन विभाग एंव सिटी पार्क प्रबंधन द्वारा निःशुल्क पतंग उपलब्ध कराई गई।

जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेर एवं उपखंड अधिकारी ने सहभागिता की। मकर संक्राति के अवसर पर पर्यटन स्थल आबूपर्वत के पोलोग्राउण्ड में आयोजित पतंग उत्सव में जिला कलक्टर, सिरोही द्वारा इसका उदधाटन किया गया, जिसमें में बड़ी संख्या में पर्यटकों व स्थानीय लोगो ने भाग लिया साथ ही बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान