अभिकल्प द्वारा प्रस्तुत "गज फुट इंच" नाटक का दिल्ली में हुआ मंचन
० संवाददाता द्वारा ०
नई दिल्ली, अभिकल्प प्रस्तुति गज फुट इंच हिंदी नाटक का दिल्ली के अक्षरा थिएटर में मंचन हुआ। नाटक का हीरो टिल्लू बहुत ही सीधा सादा और अनपढ़ लड़का है जिसका विवाह एक पढ़ी लिखी समझदार लड़की जुगनी से तय हुआ । किसी तरह जुगनी टिल्लू की भावनाओं में परिवर्तन लाती है यही कुछ के.पी. सक्सेना द्वारा लिखित नाटक में दिखाया गया
नई दिल्ली, अभिकल्प प्रस्तुति गज फुट इंच हिंदी नाटक का दिल्ली के अक्षरा थिएटर में मंचन हुआ। नाटक का हीरो टिल्लू बहुत ही सीधा सादा और अनपढ़ लड़का है जिसका विवाह एक पढ़ी लिखी समझदार लड़की जुगनी से तय हुआ । किसी तरह जुगनी टिल्लू की भावनाओं में परिवर्तन लाती है यही कुछ के.पी. सक्सेना द्वारा लिखित नाटक में दिखाया गया
जिसे कलाकारो ने बड़ी खूबसूरती से निभाया। लेखक के चुटीले कटाक्ष और व्यंग्य तथा कलाकारो की मेहनत ने उपस्थित दर्शकों को विभोर कर दिया। मोहित गुरनानी, इशा अंसारी, अर्चना कुमारी, मनोज हैरी तथा राजीव त्यागी इस नाटक के मुख्य कलाकार थे। प्रेम भारती, सीमा तथा राजेश शर्मा नाटक के पाश्व कलाकार थे नाटक का निर्देशन दीपक गुरनानी ने किया था


टिप्पणियाँ