देश भर में होंगी 'संविधान बचाओ' रैलियां, घर-घर चलाया जाएगा 'संविधान बचाओ' अभियान

० आनंद चौधरी ० 
नई दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में पार्टी नेताओं से देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाने का आह्वान किया। अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन की सफलता के लिए सभी को बधाई देते हुए उन्होंने अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को जिला, मंडल, ब्लॉक और बूथ स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में शामिल किए जाने को मोदी सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि "यंग इंडियन" एक गैर-लाभकारी कंपनी है। इसका मतलब यह है कि एजेएल के शेयर व संपत्ति या लाभ को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन के तुरंत बाद ईडी की कार्रवाई होना महज संयोग नहीं है।

 उन्होंने रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान भी सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई के माध्यम से कांग्रेस अधिवेशन को विफल करने की कोशिशों का जिक्र किया। उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खाते बंद कर दिए गए थे, लेकिन जनता ने चुनाव में कांग्रेस के संख्या बल को दोगुना कर दिया। खरगे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे विपक्ष को एकत्र किया और बिल का विरोध किया। उन्होंने खुशी जताई कि कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दलों ने जिन बिंदुओं को रखा था, सुप्रीम कोर्ट ने उनको महत्व दिया है।

 कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि बैठक में अहमदाबाद में पारित प्रस्ताव "न्याय पथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष" पर विस्तृत चर्चा हुई। जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी ने गुजरात में "संगठन सृजन अभियान" की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला अध्यक्षों को मजबूत करना एवं जिला संगठन को और अधिक अधिकार व ताकत देना है। इस अभियान के तहत, प्रत्येक जिले में पांच पर्यवेक्षक भेजे जा रहे हैं और 31 मई तक नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। इसी कड़ी में, विभिन्न राज्यों में भी "संगठन सृजन अभियान" आयोजित किए जाएंगे।

 देश में संविधान पर हो रहे हमलों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने "संविधान बचाओ रैली" आयोजित करने का निर्णय लिया है। 25 से 30 अप्रैल तक हर राज्य में ‘संविधान बचाओ’ रैली का आयोजन होगा। तीन से दस मई तक जिला स्तर और 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर रैलियाँ आयोजित की जाएँगी। साथ ही 20 से 30 मई तक घर-घर 'संविधान बचाओ' अभियान भी चलाया जाएगा। ‘संविधान बचाओ’ रैली और अभियान का मुख्य उद्देश्य अहमदाबाद अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के मुख्य बिंदुओं, विशेष रूप से सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय के संदेश को जनता तक पहुंचाना है।

जयराम रमेश ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और संविधान पर आक्रमण हो रहा है। सरकार लगातार ईडी का दुरुपयोग करके कांग्रेस नेतृत्व पर हमला कर रही है। इस मुद्दे पर 21 और 24 अप्रैल के बीच कांग्रेस नेता देश के अलग-अलग शहरों में प्रेस वार्ता करेंगे। नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ किए जा रहे गलत प्रचार का खंडन करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक मामला है। यह प्रतिशोध, उत्पीड़न, धमकी और डराने की राजनीति है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान