स्व.गुरु धर्मपाल यादव (विश्व दंड चैंपियन) के अखाड़े में मासिक ईनामी दंगल

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : स्व. गुरु धर्मपाल यादव (विश्व दंड चैंपियन) की स्मृति में अखाड़ा घाट नंबर 2, जमना बाजार में  मासिक ईनामी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के संचालक अजय यादव, मन्नू पहलवान ने जानकारी दी कि इस अखाड़े पर अब प्रत्येक माह दंगल आयोजित किया जाएगा, ताकि पहलवानी की परंपरा जीवित रहे और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले। आयोजन दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन (भारतीय शैली) एवं यमुना युवक केंद्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं. वैभव शर्मा (मरघट वाले बाबा) एवं महेंद्र भास्कर (चेयरमैन) उपस्थित रहे, जिन्होंने पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ. राजसिंह (भारत केसरी, गढ़ी सांपला) ने की और संचालन की कमान खलीफा अजय यादव ने संभाली। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन कुमार त्रिपाठी (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट), प्रमोद कुशवाह (पूर्व निगम पार्षद, लोनी), युवा नेता कमल गाजी, राकेश जैन, ख.मदन एवं ख.सचिन का स्वागत किया गया।

समारोह में चौ. श्यामसिंह टांक, चौ. भोला पहलवान, किरणपाल तोमर, पुरुषोत्तम इंदौरिया, गुरु महावीर सिंह, ख. पतराम टांक, ख. सरजू एवं निखिल यादव उपस्थित रहे। गुरु, उस्ताद, खलीफा, दलपति एवं तालीमपति का विशेष सम्मान चौ. वरुण टांक व राहुल चिंडालिया द्वारा किया गया। मंच संचालन : नरेंद्र सिंह ओहल्यान माइक संचालन : संजय सूद (बाबू भाई) रेफरी: गौरव सहरावत, सूरज सहरावत एवं जोगिंदर मलिक इस दंगल में कुल 100 रोमांचक कुश्तियाँ आयोजित की गईं ।

मुख्य मुकाबले में हुसैन (सुभाष अखाड़ा) ने शानदार जीत दर्ज की। तेजस व भोला (गुरु ब्रह्मचारी) ने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी। महिला कुश्ती में फ्रूटी, कशिश, मान्या व बरखा ने जीत दर्ज कर नई मिसाल पेश की। बाल पहलवानों मनवीर व नोनू (गुरु ब्रह्मचारी) ने अपनी बेहतरीन कुश्तियों से समा बाँध दिया। इस आयोजन में दिल्ली व आसपास के सभी प्रमुख अखाड़ों के पुरुष और महिला पहलवानों ने उपस्थिति दर्ज कराई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार