दिल्ली-एनसीआर में तीन नए स्टोर के साथ लिबास का ऑफलाइन विस्तार
नयी दिल्ली : अल्ट्रा-फास्ट फैशन ब्रांड लिबास ने जसोला, रोहिणी और गौर सिटी, दिल्ली/एनसीआर में अपना नया स्टोर लॉन्च करते हुए ऑफलाइन मार्केट में तेजी से विस्तार को और आगे बढ़ाया है। यह कदम भारत के डाइनामिक ऑफलाइन मार्केट में ब्रांड की गहरी पैठ को दर्शाता है और 2025 के अंत तक 50 से अधिक स्टोर खोलने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पैसिफ़िक आउटलेट मॉल, जसोला; सेक्टर 8, रोहिणी; गौर सिटी मॉल, नॉएडा पर स्थित यह स्टोर 1700 sq. ft., 1900 sq. ft., 2800 sq. ft. में फैला हुआ है।
डिज़ाइन से लेकर सोर्सिंग और ग्राहक अनुभव तक, लिबास हमेशा अपनी मूल सोच "मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया" के प्रति सच्चा रहा है। आगामी स्टोर लॉन्च इस विश्वास का विस्तार हैं, जो देशभर में आधुनिक भारतीय महिलाओं की विविधता, व्यक्तित्व और आकांक्षाओं का उत्सव मनाते हैं। लिबास के संस्थापक एवं सीईओ सिद्धांत केशवानी ने कहा, “यह विस्तार हमारी विकास यात्रा में एक निर्णायक कदम है, जिससे हम देशभर में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं।
डिज़ाइन से लेकर सोर्सिंग और ग्राहक अनुभव तक, लिबास हमेशा अपनी मूल सोच "मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया" के प्रति सच्चा रहा है। आगामी स्टोर लॉन्च इस विश्वास का विस्तार हैं, जो देशभर में आधुनिक भारतीय महिलाओं की विविधता, व्यक्तित्व और आकांक्षाओं का उत्सव मनाते हैं। लिबास के संस्थापक एवं सीईओ सिद्धांत केशवानी ने कहा, “यह विस्तार हमारी विकास यात्रा में एक निर्णायक कदम है, जिससे हम देशभर में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं।
इन हाई-इम्पैक्ट मार्केट्स में कदम रखते हुए हम रणनीतिक रूप से लिबास को उन आधुनिक भारतीय महिलाओं के करीब ला रहे हैं, जिन्होंने हमें प्रेरित किया है और आकार दिया है। ‘11 स्टेप्स क्लोज़र’ अभियान भारत की फैशन-फ़ॉरवर्ड महिलाओं को समर्पित है। जैसे-जैसे हम टियर-1 और टियर-2 शहरों में विस्तार कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य ऐसे स्पेस बनाना है जो स्थानीय सौंदर्य को प्रतिबिंबित करें और साथ ही एकसमान लिबास अनुभव प्रदान करें।
टिप्पणियाँ